Peace Of Mind Quotes, Thoughts, Shayari In Hindi

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

Peace of mind quotes | Positive mind quotes | strong mind quotes | Hindi Quotes on Mind | Mind Thoughts in Hindi | Quotations about Mind in Hindi

कबिरा मन निर्मल भया, जैसे गंगा नीर।
पीछे-पीछे हरि फिरै, कहत कबीर कबीर ॥

असफलता यह बताती है कि सफलता का प्रयत्न पूरे मन से नहीं किया गया ।

तपाया और जलाया जाता हुआ लौहपिण्ड दूसरे से जुड़ जाता है,
वैसे ही दुख से तपते मन आपस में निकट आकर जुड़ जाते हैं।

Mind quotes in Hindi

ज्ञान प्राप्ति का एक ही मार्ग है जिसका नाम है, एकाग्रता । शिक्षा का सार है, मन को एकाग्र करना , तथ्यों का संग्रह करना नहीं ।

नर हो न निराश करो मन को ।
कुछ काम करो , कुछ काम करो ।

मन के हारे हार है मन के जीते जीत ।

Mind Whatsapp status in Hindi

जब मैं स्वयं पर हँसता हूँ तो मेरे मन का बोझ हल्का हो जाता है

कबिरा यह तन खेत है, मन, बच, करम किसान।
पाप, पुन्य दुइ बीज हैं, जोतैं, बवैं सुजान।।

Thoughts about Mind in Hindi

जैसे जल द्वारा अग्नि को शांत किया जाता है वैसे ही ज्ञान के द्वारा मन को शांत रखना चाहिये |

मनुष्य की इच्छाओं का पेट आज तक कोई नहीं भर सका है

इच्छा ही सब दुःखों का मूल है |

Mind Thoughts in Hindi

माया मरी न मन मरा, मर मर गये शरीर ।
आशा तृष्ना ना मरी, कह गये दास कबीर ॥

माला तो कर में फिरै , जीभ फिरै मुख माँहि ।
मनवा तो चहु दिश फिरै , ये तो सुमिरन नाहिं ॥

Hindi Thoughts on Mind

उदार मन वाले विभिन्न धर्मों में सत्य देखते हैं। संकीर्ण मन वाले केवल अंतर देखते हैं ।

कस्र्णा में शीतल अग्नि होती है जो क्रूर से क्रूर व्यक्ति का हृदय भी आर्द्र कर देती है

यह् अपना है और यह पराया है ऐसी गणना छोटे दिल वाले लोग करते हैं ।

Quotations about Mind in Hindi

उदार हृदय वाले लोगों का तो पृथ्वी ही परिवार है

विश्वास हृदय की वह कलम है जो स्वर्गीय वस्तुओं को चित्रित करती है ।

अपेक्षा ही मनोव्यथा का मूल है।

Mind Quotations in Hindi

इंसान जितना अपने मन को मना सके उतना खुश रह सकता है।

यदि आपने अपनी मनोवृतियों पर विजय प्राप्त नहीं की, तो मनोवृत्तियां आप पर विजय प्राप्त कर लेंगी।

जो मनुष्‍य अपने मन का गुलाम बना रहता है वह कभी नेता और प्रभावशाली पुरूष नहीं हो सकता।

जग में बैरी कोई नहीं, जो मन शीतल होय ।
यह आपा तो ड़ाल दे, दया करे सब कोय

Hindi Quotations on Mind

जैसा खाय अन्न, वैसा बने मन

जो मन की शक्ति के बादशाह होते हैं, उनके चरणों पर संसार नतमस्तक होता है।

अतीत पर धयान मत दो, भविष्य के बारे में मत सोचो, अपने मन को वर्तमान क्षण पर केन्द्रित करो।

चाह गई चिंता मिटी, मनुआ बेपरवाह।
जिनको कछु नहि चाहिये, वे साहन के साह॥

रहिमन निज मन की व्यथा, मन में राखो गोय।
सुनि इठलैहैं लोग सब, बाटि न लैहै कोय॥

Man Whatsapp Status in Hindi

मनुष्य जीवन का पूरा विकास गलत स्थानों,
गलत विचारों और गलत दृष्टिकोणों से मन और शरीर को बचाकर उचित मार्ग पर आरूढ़ कराने से होता है।

स्वर्ग और मुक्ति का द्वार मनुष्य का हृदय ही है।

अस्वस्थ मन से उत्पन्न कार्य भी अस्वस्थ होंगे।

स्वाधीन मन मनुष्य का सच्चा सहायक होता है।

Peace Of Mind Quotes

महात्मा और दुरात्मा में इतना ही भेद है कि उनके मन बचन और कर्म एक रहते हैं

प्रगति अक्सर मन और मानसिकता के अंतर के बराबर होती है।

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment