रूप चौदस के लिए शानदार स्टेटस | Roop Chaturdashi Status and Shayari in Hindi

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

रूप चौदस के लिए शानदार शुभकामनाएं स्टेटस, शायरियां | Roop Chaturdashi Status, Wishes, Shayari, and Quotes in Hindi

कार्तिक मास की कृष्णपक्ष की चतुर्दशी को नरक चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाता है. इस पर्व को हम छोटी दिवाली, रूप चौदस या रूप चतुर्दशी और काली चतुर्दशी के नाम से भी जानते हैं. हमारे धर्म शास्त्रों की मानें तो अगर कोई भी मनुष्य रूप चौदस के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करता है, तो वह नरक का भागी नहीं होता और उस व्यक्ति को तमाम तरह की परेशानियों और पापों से मुक्ति मिलती है.

हमारे देश के सबसे बड़े पर्व दीपावली से ठीक एक दिन पहले रूप चौदस का त्योहार मनाया जाता है. हम अगर साल 2022 की बात करे तो रूप चौदस का पर्व इस बार 23 अक्टूबर 2022 के दिन मनाया जाएगा, हम आपको यह बता दें कि चतुर्दशी तिथि 23 अक्टूबर 2022 के ही दिन शाम 6:03 से प्रारंभ होगा और अगले दिन 24 अक्टूबर 2022 को शाम 5:27 पर खत्म हो जाएगी.

अच्छे की बुरे पर विजय हो
हर जगह बस आप ही की जय हो
यह पर्व धूम धाम से मनाये
रूप चौदस 2022 की शुभकामनाये

धनतेरस के दूसरे दिनरूप चौदस आए
सुख सम्पदा आपके जीवन में आए
लक्ष्मी जी आपके घर में समायें
भूल कर भी आपके जीवन में
कभी दुःख ना आए
मेरी ओर से रूप चौदस की आपको शुभकामनाएं

सत्य पर विजय पाकर
काली चौदस मनाए
मन में श्रद्धा और विश्वास रख कर
हर मनोकामना को पूरा होता पाए
आओ मिलकर रूप चौदस मनाए

सत्य पर विजय पाकर काली चौदस मनाएं
मन में श्रद्धा और विश्वास रखकर
हर मनोकामना को पूरा होता पाएं
रूप चतुर्दशी की आपको शुभकामनाएं

Roop Chaturdashi Status

चाँद को चांदनी मुबारक
सूरज को रोशनी मुबारक
आपको और आपके पूरे परिवार को
हमारी ओर से रूप चतुर्दशी मुबारक

आपको आशीर्वाद मिले गणेश जी से
विद्या मिले सरस्वती माँ से
धन मिले लक्ष्मी माँ से
प्यार मिले सब से
यही दुआ है प्रभु से
रूप चौदस की शुभकामनाएं दिल से

दीप जलाओ, अंधेरा मिटाओ
इस नरक चतुर्दशी के त्यौहार पर चारों तरफ खुशहाली फैलाओ
आओ मिलकर रूप चौदस बनाए

Roop Chaturdashi Wishes

इस त्योहार पर भगवान
आपको सभी कष्टों
रोगों और शत्रुओं से मुक्ति दें
रूप चौदस की शुभकामनाएं

नरक चतुर्दशी के इस पावन अवसर पर
आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं

दीयों के संग, खुशियों के रंग
हो जाए मलंग, लेके नयी उमंग
रूप चौदस की सभी को शुभकामनाएं

दीपक के प्रकाश की तरह ही
आपके जीवन में चारो ओर रोशनी हो
बस यही कामना है हमारी
रूप चौदस के पर्व पर
आपके लिए शुभकामनाएं हमारी

दिवाली का ये प्यारा त्यौहार
जीवन में लाये खुशियां अपार
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
सभी कामना आपकी करे स्वीकार
रूप चौदस की बधाई अपार

Roop Chaturdashi Shayari

दीप जलाओ अंधेरा मिटाओ
इस नरक चतुर्दशी के त्यौहार पर
चारों तरफ खुशहाली फैलाओ
खुशियों भरी रूप चौदस मनाओ

माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे
सफलता आपको हर कहीं मिले
रूप चौदस की आपको मंगल शुभकामनाएं

दीपक के प्रकाश की तरह ही
आपके जीवन में चारो ओर रोशनी हो
बस यही कामना है हमारी
यह रूप चौदस आपके लिए सबसे अच्छी हो

दीपक के प्रकाश की तरह ही
आपके जीवन में चारो ओर रोशनी हो
बस यही कामना है हमारी
2022 की रूप चौदस पर शुभकामनाएं हमारी

हंसते मुस्कुराते दीप जलाना
जीवन में नई खुशियां लाना
दुःख दर्द अपना भूल कर
तुम सबको गले लगाना
इस बार रूप चौदस धूम-धाम से मनाना

पल-पल से बनता है एहसास
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते हैं रिश्ते
और रिश्ते से बनता है कोई खास
आपको रूप चौदस की हार्दिक शुभकामनाएं

Roop Chaturdashi Quotes

जैसे कृष्ण भगवान ने
नरकासुर का नाश किया
वैसे ही भगवान आपके जीवन से
दुखों का नाश करें
हमारी ओर से रूप चौदस की शुभकामनाएं

सत्य पर विजय पाकर
काली चौदस मनाए
मन में श्रद्धा और विश्वास रख कर
हर मनोकामना को पूरा होता पाए
रूप चौदस की सभी को शुभकामनाएं

मन में श्रद्धा और विश्वास रख कर
हर मनोकामना पूरी होती पाएं!
रूप चौदस की शुभकामनाएं

सुख सम्पदा आपके जीवन में आये
लक्ष्मी जी आपके घर में समायें
भूल कर भी आपके जीवन में
कभी दुःख ना आ पाए
शुभ रूप चौदस अपने परिवार के साथ मनाए

दीपक की रौशनी से सब अँधेरा दूर हो जाए
दुआ है कि आप जो चाहो
वो ख़ुशी मंजूर हो जाए
रूप चौदस की शुभकामनाएं

मित्रों इस लेख में Roop Chaturdashi का संग्रह प्रस्तुत किया है. उम्मीद है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए Notification को Allow करें.