दीपावली के लिए मशहूर शायरियां | Diwali Status and Shayari in Hindi

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

दीपावली के लिए कुछ शानदार शुभकामनाएं, सन्देश, शायरियां, मजाकिया, बॉस, गुरु जी शायरियां | Diwali Status, Wishes, Shayari, Funny, boss, Teacher Status and Quotes

हिन्दू धर्म में यह मान्यता है, कि दीपावली वाले दिन हिन्दुओं के राजा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अपना वनवास पूरा करके अयोध्या वापस आए थे, उस दिन को त्योहार की तरह मनाया जाता आ रहा है एवं उस त्योहार को हम दीपावली कहकर बुलाते है. हमारे देश भारत में यह त्योहार काफ़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. यह त्योहार हमारे देश के मुख्य त्योहारों में से एक है.

2023, में दीपावली 12 नवंबर को मनाई जाएगी एवं इस दिन माँ लक्ष्मी, भगवान कुबेर और गणेश जी की विशेष पूजा-आराधना की जाती है. दीपावली के दिन विशिष्ट रूप से लक्ष्मी पूजन किया जाता है. इस वर्ष लक्ष्मी पूजन का समय 05 बजकर 39 मिनट से प्रारंभ होकर शाम 07 बजकर 35 मिनट तक रहेगा।

दीवाली पर पटाखे जलाना खुशी से
प्रदूषण की फिक्र करेगें 1जनवरी पे

जलता दिया एक नया संदेश देता है
अपनो के लिए हैप्पी दीपावली कहता है

हर घर मे हो उजाला आए ना रात काली
हर घर मे मने खुशिया हर घर मे हो दिवाली
शुभ दीपावली 

पूजा की थाली रसोई मे पकवान
आँगन मे दिया खुशिया हो तमाम
हाथो मे फुलझारिया रोशन हो जहा
दीवाली आपको मुबारक हो मेरी जान

सुख के दीप जले घर आंगन में
खुशहाली हो बड़ों का आशीर्वाद
और अपनो का प्यार मिले ऐसी
आपकी मंगल दिवाली हो

Diwali Status

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार सोने
चांदी से भर जाये आपका घर बार
जीवन में आये खुशियाँ अपार
शुभकामना हमारी करे स्वीकार

श्री राम जी आपके संसार में सुख की
बरसात करें और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन
रौशन हो आपको दीपावली की
हार्दिक शुभकामनाए 

दिए की रोशनी से सब अन्धेरा
दूर हो जाए दुआ है कि जो
चाहो वो खुशी मनज़ूर हो जाए
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाए

काला अंधेरा दूर हुआ रात के साथ
नई सुबह आई दिवाली के साथ
भर गई झोली खुशियो के साथ
अब आँखों खोलो देखो शुभ संदेश आया
दीवाली के साथ
दीवाली की शुभकामनाए

Diwali Wishes

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना

आपका एवे आपके परिवार का हर दिन
हर पल शुभ हो और आप उत्तरोत्तर
प्रगति पथ पर अग्रसर रहे दीपावली के
महापर्व पर ऐसी हार्दिक शुभकामनाये

ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत
तुम गाना दुःख दर्द सारे भूलकर सबको
गले लगाना ईद हो या दिवाली बस
खुशियों से मनाना ! शुभ दीपावली

दीपावली आए तो रंगी रंगोली दीप
जलाए धूम धड़ाका छोड़ा पटाखा
जली फुलझडि़यां सबको भाए आप
सबको दीपावली की शुभकामनाएं

दीपावली के शुभ अवसर पर याद
आपकी आए शब्द शब्द जोड़ कर
देते है आपको बधाई
शुभ दीपावली

पल पल सुनहरे फुल खिले
कभी न हो काटो का सामना
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना

Diwali Shayari

मिठास रिश्तो की बढ़ाया
करो तो कोई बात बने मिठाइया
तो हर साल मीठी बनती है

दीप ऐसे ही जगमगाते रहे
सबके घर रौशनी झिलमिलाते
रहे साथ हो सदा सब अपने सब
यूही खुशियो से मुस्कुराते रहे

मन के अहंकार रूपी घमंड को
मिटाना है बुराई से खुद को बचाना है
और अच्छाई का साथ निभाना है
दिवाली की तरह पूरे जग को
रोशन बनाना है

सोने और चांदी की बरसात निराली हो
घर का कोई कोना दौलत से ना खाली हो
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पर मुस्कान हो
हँसते रहे आप आपके जीवन में
ख़ुशहाली ही खुशहाली हो

Diwali funny Status

दिवाली के शुभ अवसर पर
मुफ्त मिठाइयाँ बांटी जा रही है
किसी और को मत बताना
ये खबर खास कंजूसों के लिए है 

पिछली दिवाली पति ने किया सफाई में पत्नी का सहयोग
पत्नी को इतना भाया कि मायके ले जाके भी किया प्रयोग

दिल में चिंगारी भड़का के छायी उसके चेहरे पे लाली
हम बुझाने में लगे तो फेंक बम बोली
हैप्पी दिवाली

इस बार स्वच्छ दिवाली मनाये
“पटाखें फोड़कर ध्वनि प्रदुषण और वायु प्रदुषण न फैलाये”
ऐसा बोलने वालें को कुर्सी से बांधकर उसके नीचे रोकेट और बम जलाये

साल भर भले ही पड़ोसन को अपनी शक्ल ना दिखाएं
पर दीपावली में लड्डू, जलेबी खाने आप उनके घर जरुर जाएं
शुभ दीपावली.

जला गई वह दिल, दिवाली का दिया समझकर
अब जल रहा उस दिन से यह सोच के
आएगी उठाने दिये को अपना समझकर

अमावस्या की जगमग रात
हो रही थी रौशनी की बरसात
वह बोली देकर दीया हमारे हाथ
जब तक जल रहा तब तक तुम्हारे साथ

खबरदार कोई भी मुझे हेप्पी दिवाली नहीं बोलेगा
क्योंकि पिछली बार आपकी हार्दिक शुभकामनाओं
से मेरा कोई भला नहीं हुआ था
इसलिये इस बार मुझे केस भेजकर देखिये
हेप्पी दिवाली

आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो
दिल से ग़मों की विदाई कर दो
अगर दिल ना लगे कहीं तो
आ जाओ मेरे घर और
मेरे घर की सफाई कर दो
और याद रहे
यह Offer दिवाली तक ही है
हैप्पी दिवाली

पिछली दिवाली पर शशांक जी
ले आये चाइना का पटाखा
लेके बैठे हैं तब से
बोलते हुए ‘इस बार तो कर दे धमाका’

झूठे पर्यावरण प्रेमी शांत रहे
पहले खुद बाईक या कार छोड़कर साईकिल चलाये
पेड़ उगाये, फिर ज्ञान फैलाये, खूब पटाखें फो़ड़े, मच्छर भगाये
हैप्पी दिवाली

Diwali Quotes

आपस में प्रेम की गंगा बहे
आकाश की तरह व्यापार बढ़े
खुशियों का घर संसार बने
यही दुआ है भगवन से आपके घर
खुशियों भरी दीपावली मने

आई आई दीवाली आई साथ
मे ढ़ेरो खुशियाँ लाई मौज
मनाओ धूम मचाओ आप
सबको दिवाली की बधाई

आशीर्वाद मिले श्री गणेश जी से विद्या
मिले माँ सरस्वती से
सुख समृद्धि मिले माँ लक्ष्मी से
प्यार मिले सब से
यह प्रथना है दिल से
हैप्पी दीपावली 

सोने का रथ चाँदी की पालकी
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई
देने आपको और आपके परिवार को
दीवाली की बधाई

Diwali Boss Status

दिवाली का अवसर आया है
हम पर करना थोड़ी दया
मैं बड़ा खुशनसीब हूं जो
दुनिया का सबसे अच्छा बॉस पाया
Happy Diwali to boss

आपके होने से हमारे घर का राशन पानी चलता है
तारीफ तो हम सभी करते हैं आपकी
पर मन में हर कोई आप से जलता है
Happy Diwali to You Boss

प्यार और मोहब्बत की बरसात रहे जीवन में
कभी न दूर जाएं आपके जीवन से खुशहाली,
आपके जीवन में खुशियों के नए रंग घोले यह दिवाली
Wish you a happy Diwali boss

Diwali Teacher Status

अगर आप ना होते तो मेरी जिंदगी बंजर होती
शिक्षा नहीं होती तो मेरे हाथों में आज खंजर होती
Happy Diwali Teacher

माता-पिता की मूरत है गुरू
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू
ऐसे गुरु को रोशनी के पर्व दीपावली की
हार्दिक शुभकामनाएं

आप एक शानदार शिक्षक है
आपसे हर विद्यार्थी कुछ ना कुछ जरूर सिखना चाहता है
आपको दिवाली की अनंत बधाइयां देना चहाता है

शिक्षा रूपी संजीवनी देखकर खुशियों से भर देते हैं हमारा जीवन
शिक्षा की वजह से ही समृद्ध बनता है हमारा मन
हर शिक्षक को दीपावली की शुभकामनाएं

गुरु तो गुरु होता है, भले ही वो हो सीधा या हो कड़क
हैप्पी दिवाली गुरुजी आपको
बना दी मेरी उबड़ खाबड़ जिंदगी को सीधी सड़क

धूल थे हम सभी आसमां बन गये
चांद का नूर ले कह कंशा बन गये
ऐसे सर को भला कैसे कर दें विदा
जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये
Happy Diwali Guruji..

मित्रों इस लेख में Diwali का संग्रह प्रस्तुत किया है. उम्मीद है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए Notification को Allow करें.