लाला लाजपत राय जयंती स्टेटस, शुभकामनाएँ, शायरियाँ और कोट्स | Lala lajpat Rai Jayanti Status, Wishes, Shayari and Quotes in Hindi
लाला लाजपत राय भारत के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे, जिनको पंजाब केसरी भी कहा जाता है. उनका जन्म 26 जनवरी 1928 में हुआ था, आज के इस आधुनिक युग में उनकी जयंती हर साल 26 जनवरी को मनाई जाती है. वह पंजाब नैशनल बैंक और लक्ष्मी बिमा कंपनी के संस्थापक रहे थे. 26 जनवरी लाला लाजपत राय जयंती पर स्टेटस और शायरियाँ.
जब लाला लाजपत राय जी का
जन्म दिवस आता हैं, हृदय शत-शत नमन
करने को झुक जाता हैं.
भारत माता के अमर सपूत
लाला लाजपत राय जी
की जयंती पर कोटि-कोटि प्रणाम।
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना
इसका जब तक दिल में जान हैं..!
सोलह सौ पचास गोलियां,
चली हमारे सीने पर,
पैरों में बेड़ी डाल,
बंदिशें लगी हमारे जीने पर।
Lala lajpat Rai Jayanti Shayari
इंक़लाब का ऊँचा स्वर,
इस पर भी यारों दबा नहीं,
भारत माँ का जयकारा,
बंदूकों से डरा नहीं।
अमृतसर की आग हिन्द में,
धीरे-धीरे छायी थी।
भारत माँ की हथकड़ियाँ,
कटने की बारी आयी थी।
इन इतर कयासों को छोड़ो,
मैं खूंरेजी का किस्सा हूं,
हूँ ख़्वार मगर पाकीज़ा हूँ,
मैं जलियाँ वाला हिस्सा हूं।
शहीदो की चिताओ पर लगेंगे हर वरस मेले,
वतन पर मिटने वालो का यही निशान होगा |
देश के शहीदो को नमन
जय हिन्द जय शहीद !!
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुसनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है |
देश के शहीदो को नमन
जय हिन्द जय शहीद !!
Lala lajpat Rai Jayanti Wishes
चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तो के खून की वो धारा याद कर ले।
लाला लाजपत राय जयंती की शुभकामनाएँ
देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है,
भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है,
भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है..!!
लाला लाजपत राय जयंती की हार्दिक बधाईयाँ
आन देश की शान देश की
देश की हम संतान है,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है!!
लाला लाजपत राय जयंती की शुभकामनाएँ
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
लाला लाजपत राय जयंती की शुभकामनाएँ
आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे!
लाला लाजपत राय जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ
Lala lajpat Rai Jayanti Status
आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान है!
विकसित होता राष्ट्र हमारा,
रंग लाती हर कुर्बानी है
फक्र से अपना परिचय देते,
हम सारे हिन्दोस्तानी है।
तलवार उठाने से पहले तुम इसीलिए
मिट जाने वालों का गौरव गान करो ।।
आरती सजाने से पहले तुम इसीलिए ,
आजादी के परवानो का सम्मान करो।।
लाला लाजपत राय देशभक्त महान,
आजादी के लिए दिया हर बलिदान,
1928 में साइमन कमीशन का किया बहिष्कार,
प्राणों की बाजी लगा दी,
भारत से करते थे इतना प्यार.
प्रिय नेता के मरने का सबको गम था,
हर देशप्रेमी में बदला लेने का दम था,
चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु
और सुखदेव ने प्रतिज्ञा ली,
ठीक एक महीने बाद सांडर्स की हत्या कर डाली,
उस दिन भारत के उगते सूरज में गजब की थी लाली.
लाला लाजपत राय की यह कुर्बानी रंग लाई,
स्वतंत्रता का सवेरा अपने संग लाई,
गुलामी के दिन दूर हुए, आजादी आई,
हर हिन्दुस्तानी के चेहरे पर खुशियाँ लाई.
Lala lajpat Rai Jayanti WhatsApp Status
लाल-बाल-पाल देशभक्त की पहचान,
लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और
विपिन चन्द्र पाल त्रिमूर्ति महान,
डी. ए. वी. स्कूल और कॉलेज बना कर दिया
देश के शिक्षा और विकास में महत्वपूर्ण योगदान.
लाला लाजपत राय उनका नाम था,
भारत की आजादी के लिए उनका हर काम था,
अंग्रेजी हुकूमत को मिलता करारा जवाब था,
भारत की आजादी का उनके आखों में ख्वाब था.
गरम उनका स्वभाव था,
गरीबों के लिए प्रेम भाव था,
अंग्रेज भी उनसे डरते थे,
क्योंकि झुकना उनका स्वभाव न था.
देश के खातिर प्राणों का बलिदान दिया,
स्कूल और कॉलेज खोलकर सबको ज्ञान दिया,
देश पर तन-मन-धन न्यौछावर कर डाला
देशभक्तों के लहू में चिंगारी लगाकर स्वतंत्रता का वरदान दे डाला.
मित्रों इस लेख में Lala lajpat Rai Jayanti का संग्रह प्रस्तुत किया है. उम्मीद है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए Notification को Allow करें.