सुभाष चन्द्र बोस जयंती शायरियाँ और कोट्स | Subhash Chandra Bose Jayanti Shayari and Quotes in Hindi

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में हुआ था और इस दिन हर साल उनकी जयंती मनाई जाती है. सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे. उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा आज भारत का राष्ट्रीय नारा बना गया है. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर शायरियाँ और कोट्स.

तुम मुझे खून दो ,
मैं तुम्हें आजादी दूंगा.

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

परमवीर निर्भीक निडर,
पूजा जिनकी होती घर घर,
भारत मां के सच्चे सपूत,
हैं सुभाष चन्द्र बोस अमर।

सुभाष जी, सुभाष जी वो जाने हिन्द आ गये,
है नाज जिस पे हिन्द को वो शाने हिन्द आ गये.

सुभाष चन्द्र बोस वीर है,
योगी है, त्यागी है और सन्यासी है,
भारत के हर दिल में बसने वाले
सबसे प्यारे भारतवासी है.

जाने हिन्द सुभाष है,
माने हिन्द सुभाष है,
शाने हिन्द सुभाष है,
शत-शत प्रणाम सुभाष को है.

जिसके लहू का हर कतरा मुल्क के खातिर
और इरादे आज़ाद है रखते,
नाम काफी है दुश्मनों में खौफ़ के लिए
क्योंकि सुभाष चन्द्र बोस कभी मरा नही करते.

उस दिन लोगों ने सही-सही
खून की कीमत पहचानी थी,
जिस दिन सुभाष ने बर्मा में
माँगी उनसे कुर्बानी थी.

Subhash Chandra Bose Jayanti Shayari

वे कहाँ गए, वे कहाँ रहे,
ये धूमिल अभी कहानी है,
हमने तो उसकी नयी कथा,
आज़ाद फ़ौज से जानी है.

जब विचारों में निःस्वार्थता आएगी,
हकीकत में आजादी तभी मिल पाएगी.

हिम गिरि के चट्टानों सा
पावन इनका ज़हान है
हमारे दिल में नेता जी का
मत पूछो कितना सम्मान है
अंग्रेजों की नींद उड़ी थी
इस चीते की दहाड़ से
हिटलर भी जिसे नमन करे
वो बोस मेरा महान है ।।

गुमनामी में जीवन जीये
कुछ अपनों के चलते आप
आपके सम्मुख अंग्रेजों की
रूहें जाती थीं कांप
बोस हमारा आजीवन
संघर्षों से टकराया है
मातृभूमि पर मिटने वालों में
सबसे ऊपर नाम तुम्हारा आया है ।।

दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।
#सुभाष चन्द्र बोस

Subhash Chandra Bose Jayanti Wishes

भारत के लाल है, देशभक्ति की मिसाल है
युवाओं की जान है
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कमाल है
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती की शुभकामनाएं

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं!
#सुभाष चन्द्र बोस

इतिहास में गूंजता एक नाम है सुभाष चन्द्र बोस,
शेर की दहाड़ का जश था जिसमे वो थे सुभाष चन्द्र बोस,
छोटी सी उम्र में देश के लिए शहीद हुए जवान थे सुभाष चन्द्र बोस,
आज भी जो रोंगटे खड़े करदे ऐसे विचार के धनी थे सुभाष चन्द्र बोस ।।
#सुभाष चन्द्र बोस

क्या गरम होगा वो खून, और क्या ही उसकी जवानी होगी,
ज़िन्दगी होगी उसकी मेहबूबा, की मौत भी उसकी दीवानी होगी।
#सुभाष चन्द्र बोस

आरजू बस यही है
मेरी हर सांस देश के नाम हो
जो सिर उठे तो मेरे सामने तिरंगा हो
जो सिर झुके तो वतन को प्रणाम हो।
#सुभाष चन्द्र बोस

कतरा–कतरा भी दिया वतन के वास्ते, 
एक बूंद तक ना बचाई इस तन के वास्ते, 
यूं तो मरते है लाखो लोग हर रोज पर मरना तो वो है 
जो जान जाये वतन के वास्ते।।
#सुभाष चन्द्र बोस

सर झुके बस उस शहादत में 
जो शहीद हुए हमारी हिफाजत में 
 जय हिन्द जय हिन्द की सेना।।
#सुभाष चन्द्र बोस

आपको सत सत नमन् धन्या हुई ,
वो माटी जिस पर तूने जन्मा लिया,
 शीश नवाये उस माता को जिसने तुझको जन्मा दिया,  
सीने में गोली खाकर हंसते हंसते मरने वाले तुझे प्रणाम।।
#सुभाष चन्द्र बोस

शहादत पर सौ सौ सलाम होना चाहिए, 
अबके घमासान ही सही नाही युद्ध विराम होना चाहिए, 
कर दिया ना-पाक के, आतंक के, 
टुकड़े टुकड़े ये इल्ज़ाम हम ही पर होना चाहिए।
##सुभाष चन्द्र बोस

रगड़ के मिटटी वतन की,
यह मेला बदन पाक हो जाये,
दरकार लाये लहू से वतन सींचने की,
मेरा कतरा कतरा से आगाज़ हो जाये।
#Subhash Chandra Bose

Subhash Chandra Bose Jayanti Status

हर्षोउल्लास की हुई थी बारिश,
सावन का हसीं महीना था,
प्रफुल्लित हुआ था देश हमारा,
देशभक्तो का तन गया सीना था,
इस बार न मांगी भिक्षा पंडित ने,
कटोरी में हक़ को छिना था।
#सुभाष चन्द्र बोस

दिल में सुकून से नहीं होता है जब उनकी याद आती है, 
प्यारे भारत से भी प्यारे हो लोग जिनकी कुर्बानी देश के काम आती है 
जय हिंद जय भारत

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!!

सोलह सौ पचास गोलियां, चली हमारे सीने पर,
पैरों में बेड़ी डाल, बंदिशें लगी हमारे जीने पर।
सुभाष चन्द्र बोस

देश की हिफाजत मरते दम तक करेंगे
दुश्मन की हर गोली का हम सामना करेंगे
आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें
जय हिन्द ।।

जन्नत से बढकर वतन कर ले
जय हिंद जय हिंद, वंदेमातरम्
अमर शहीदों को नमन कर ले।
सुभाष चन्द्र बोस

प्रेम गीत कैसे लिखूँ जब चारो तरफ गम के बादल छाये है 
नमन है उन वीर शहीदों को जो तिरंगा ओढ के आए है ।। 
जय हिन्द, जय भ़ारत।।

लड़े जंग वीरों की तरह,
जब खून खौल फौलाद हुआ।
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद हुआ ।।
सुभाष चन्द्र बोस

Subhash Chandra Bose Jayanti Qutoes

हम ख़ून की किस्तें तो कई दे चुके हैं लेकिन,
ऐ ख़ाक-ए-वतन क़र्ज अदा क्यों नहीं होता।
सुभाष चन्द्र बोस

खुशबू बन के महका करेंगे हम लहलहाती हर फसलो में,
साँस बन के गुनगुनायेंगे आने वाली हर नस्लों में।

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ
वतन की शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूँ
क्यों पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा किसी और का
देशभक्त हूँ दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ।
#सुभाष चन्द्र बोस

लुटेरा है अगर आजाद तो अपमान सबका है,
लुटी है एक बेटी तो लुटा सम्मान सबका है,
बनो इंसान पहले छोड़ कर तुम बात मजहब की,
लड़ो मिलकर दरिंदों से ये हिंदुस्तान सबका है।
#Subhash Chandra Bose

देश के जवान भिगोकर लहू में वर्दी कहानी दे गए 
अपनी मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गए 
अपनी कोरोना के डर से जब हम सभी घर में बैठे थे 
तब गलवान घाटी में सैनिक जवानी दे गए अपनी 
।। जय हिन्द।।

वो इश्क़ का आलम भी गजब रहा होगा,
राँझा जिसमे सुभाष चन्द्र बोस और हीर जिसमे आजादी रही होगी,

लड़े वो वीर जवानों की तरह ठंडा खून भी फौलाद हुआ,
मरते–मरते भी कई मार गिराए तभी तो देश आजाद हुआ।

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर ले,
जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर ले।
#सुभाष चन्द्र बोस

Subhash Chandra Bose 2023 Jayanti Shayari

न इंतिज़ार करो इनका ऐ अज़ा-दारो,
शहीद जाते हैं जन्नत को घर नहीं आते।
#Subhash Chandra Bose

जो देश के लिए शहीद हुए उनको मेरा सलाम है, 
अपने खून से जिस जमीन को सींचा उन बहादुरों को सलाम है।।
#सुभाष चन्द्र बोस

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।

काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
#सुभाष चन्द्र बोस

आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे!
#Subhash Chandra Bose

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा।
#सुभाष चन्द्र बोस

दोस्तों… एक सैनिक ने क्या खूब कहा है…
किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना… ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।

Subhash Chandra Bose Quotes 2023

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूँद भी लहू की तब तक,
भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।

मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है।
#Subhash Chandra Bose

जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है.
#सुभाष चन्द्र बोस

खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है,,

दिलों की नफरत को निकालो,
वतन के इन दुश्मनों को मारो,
ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन,
भारत माँ के सम्मान को बचा लो!!

जब तक सांसे चले भारत मां तुझे प्रणाम करूं,
अगर हो जाऊं शहीद तो
तिरंगे में लिपटकर तेरा गुणगान करूं।

गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।

Subhash Chandra Bose Whatsapp Status

ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है।
जय हिन्द

एक दिया उनके भी नाम का
रख लो पूजा की थाली में,
जिनकी सांसे थम गई हैं
भारत माँ की रखवाली में।

खुशनसीव हैं वो जो
वतन पे मिट जाते हैं,
मर कर भी वो लोग
अमर हो जाते हैं,
करता हूँ तुम्हे सलाम
ऐ वतन पर मिटने वालो,
तुम्हारी हर सांस में बसना
तिरंगे का नसीव है।
जय हिन्द…!

बड़े अनमोल हे ये खून के रिश्ते
इनको तू बेकार न कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई
घर के आँगन में दीवार ना कर।

ना दे दौलत, ना दे शोहरत कोई शिकवा नहीं
बस भारत मां की संतान बना देना,
हो जाऊं शहीद तो बस तिरंगे में लिपटा देना।
#सुभाष चन्द्र बोस

Subhash Chandra Bose Facebook Status

फिर उड़ गई नींद मेरी यह सोचकर,
कि जो शहीदों का बहा वो खून
मेरी नींद के लिए था।

सुभाष चन्द्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के
महान क्रान्तिकारियो में एक थे,
#Subhash Chandra Bose

कर जस्बे को बुलंद जवान
तेरे पीछे खड़ी आवाम
हर पत्ते को मार गिरायेंगे
जो हमसे देश बटवायेंगे।

कुछ हाथ से मेरे निकल गया,
वो पलक झपक के छिप गया,
फिर लाश बिछ गयी लाखों की,
सब पलक झपक के बदल गया।
जब रिश्ते राख में बदल गए,
इंसानियत का दिल दहल गया,
मैं पूछ पूछ के हार गया,
क्यूँ मेरा भारत बदल गया

उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई,
उनकी शहादत का क़र्ज़ देश पर उधार है,
आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि,
सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं।
#Subhash Chandra Bose

तूफान कभी शांत नहीं होते
आंधियों से जो डर जाए वो मुकाम नहीं होते
जो देश के झंडे को सलाम नहीं करते
वो सच्चे इंसान नहीं होते।
#सुभाष चन्द्र बोस

मित्रों इस लेख में Subhash Chandra Bose Jayanti का संग्रह प्रस्तुत किया है. उम्मीद है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए Notification को Allow करें.