नाना जी पर 50+ शायरियाँ और स्टेटस | 50+ Shayari and Status on Nana ji in Hind

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

नाना जी शायरियाँ, जन्मदिन शुभकामनाएँ स्टेटस और पुण्यतिथि स्टेटस | Nana ji Shayari, Birthday Wishes and Death Anniversary Status

मेरे नाना जी एक शांत स्वभाव के व्यक्ति है, उनको हिंसा बिल्कुं नहीं पसंद है. में जब भी उनके घर जाता हूँ, तो वह मुझे पूरा शहर गुमाते है और मेरे लिए खाने के लिए काफी कुछ लेकर आता है. नाना जी मेरे बहुत ख्याल रखते है और मुझसे बहुत प्यार करते है. हम सभी के प्यारे नाना जी पर स्टेटस और शायरियाँ.

हमारे छुट्टियों के दिन आते है,
ढेर सारी खुशियाँ लेकर आते है,
जब हम नाना नानी के घर जाते है

माँ की डाँट से बचाते है हमें नाना जी,
ढेर सारी लोरियां सुनाते है हमें नाना जी,
क्या कहे कितना प्यार करते है हमें नाना जी

दुनिया की सारी खुशियाँ एक तरफ
और नाना जी का प्यार एक तरफ

जब भी हम नाना नानी के साथ होते है,
हमेशा खुशियों के फूल खिले रहते है

नाना नानी के आशीर्वाद ने मुझे सफल बनाया,
ऐसी ही बनाये रखना अपने आशीर्वाद की छाया

मेरे मामा जी के घर की शान है मेरे नाना जी,
जो सभी से करते प्यार है वो है मेरे नाना जी 

मेरे नाना जी करते है मुझे प्यार,
सबसे ज्यादा देते है मुझ को दुलार

नाना-नानी की कहानियों ने बहुत कुछ सिखाया,
आँखे कमजोर थी पर सही रास्ता हमेशा दिखाया,
शरीर ताकत नहीं थी फिर लड़ने का हौसला बढ़ाया,
नाना-नानी ने बचपन में जीवन का हर पाठ पढ़ाया

बड़ा मजा आता है
नाना की ऊँगली पकड़ कर
कभी बाजार घूम कर देखो,
पहले उनके संग दोस्ती कर लो
फिर उनके साथ झूम कर देखो

Nana Ji Status

मामा के घर जाता हूँ तो
नाना-नानी के गले मिल जाता हूँ,
उनके चेहरे की मुस्कान देखकर
मैं ख़ुशी से खिल जाता हूँ.

गर्मी की छुट्टी में नाना-नानी के घर जाता हूँ,
पके-पके, मीठे-मीठे स्वादिष्ट आम खूब खाता हूँ,
अपनी पढ़ाई-लिखाई के बारें मु उनको बतलाता हूँ,
कभी-कभी शरारत करके नानी के कमरे में छुप जाता हूँ.

जिंदगी को बदल देते है उनके अनुभवी सलाह,
मेरे नाना और नानी बड़ा ही करते है मेरी परवाह

वहां से लौटकर आना मुश्किल होता है,
नाना-नानी के घर बच्चों का इक दिल होता है.

नाना-नानी के घर कितनी सुंदर रातें होती है,
नाना-नानी की कितनी सुलझी हुई बातें होती है.

जब मैं अपना सिर नानी की
गोदी में रखकर सोती थी,
तब मेरे सारे दुःख-दर्द की
फ़िक्र मेरे नानी की होती थी

नाना के संग रहना हर किसी को भाता है,
उनके संग हमारा बहुत ही गहरा नाता है

जब नाना-नानी के पैर छूते है,
तो वे अपने आशीर्वाद में सारे
जहाँ का दौलत समेट कर एक
साथ हमें दे देते है.

मामा के घर जाने पर अब
नाना-नानी की बड़ी याद आती है,
क्योंकि जिंदगी के सबसे सुंदर
पल मैंने उन्हीं के संग गुजारा है.

नाना-नानी को खुश देखकर
मैं बड़ा ही खुश हो जाता हूँ,
क्या-क्या शैतानियाँ की मैंने
नाना को अकेले में बताता हूँ.

मैं खुद को बड़ा ही सौभाग्यशाली
मानता हूँ कि मैंने अपने नाना-नानी
को देखा। उनके साथ रहकर जिंदगी
की कई अच्छी आदतें और सीख सीखी

बाजार में बने बेसन के लड्डू
मुझे जरा सा भी नहीं भाते है,
अक्सर नानी के हाथों के बने
लड्डू मुझे बड़ा याद आते है.

जिंदगी का बहुत सारा तजुर्बा
मैंने नाना-नानी से सीखा है,
जिंदगी के हर मसीबतों को
मैंने हँसकर आसानी से जीता है.

गर्मियों की छुट्टी में अक्सर
नाना जी अपने पास बुलाते है,
रोज सुबह-शाम खूब घुमाते है
हर रात एक नई कहानी सुनाते है.

Nana ji Birthday Status

बचपन में अपनी गोद में खिलाया, कंधे पर बैठाया, आज भी करते हैं
बहुत प्यार जन्मदिन मुबारक हो नाना श्री

जब भी मुझे कुछ अच्छा नहीं लगता है
या मूड खराब हो जाता है तो मैं मेरे
नानाजी के पास बैठता हूं.
वो चंद मिनटों में पूरी जिंदगी का
अनुभव दे जाते हैं हैप्पी बर्थडे नाना जी 

 मैं ईश्वर को दिल से शुक्रिया कहता हूं
की मुझे आप जैसे नाना जी मिले 
जन्मदिन मुबारक हो नाना श्री

जब भी मुझे कुछ अच्छा नहीं लगता है
या मूड खराब हो जाता है तो मैं मेरे नानाजी के
पास बैठता हूं. वो चंद मिनटों में पूरी जिंदगी का
अनुभव दे जाते हैं हैप्पी बर्थडे नाना जी

आप सारे जहां के सबसे अच्छे नाना है
आप है प्यार का दूसरा नाम,
जन्मदिन के शुभ अवसर पर
दोहिते की तरफ से है सलाम

सदा खुश रहो नानू आप कभी
न टूटे हमारा साथ 
जन्मदिन मुबारक हो नानाश्री 

नाना हो तो आपके जैसा अपने दोहितों को रखते हैं
जैसे वो हो कोई फरिश्ता Nana Ji Happy

बचपन में खूब खेले थे
आपकी गोद में अब मिलना हो पाता है
कभी कभार, खुशियों से धन्य हो जाता है
उस दोहिते का जीवन जिसको मिलता है
नानाजी का प्यार जन्मदिन मुबारक हो नानाश्री

नाना जी आपने मुझे एक पौधों की
तरह सम्भाला है मैं भगवान से दुआ
करता हु की आप हमेशा स्वस्थ रहे
Happy Birthday Nana Ji

हर दिन आपका खुशहाल रहे
हर रात आपकी आराम रहे
अब एक ही दुआ है मेरी
आज का जन्मदिन आपका शानदार रहे
हैप्पी बर्थडे नाना जी 

मुझे सफलता और ज्ञान का
पाठ पढ़ाने वाले दादाजी को
जन्मदिन की बधाई

मेरे दिल के सबसे करीब
रहने वाले नाना जी को 
जन्मदिन की बधाई

उगता हुआ सूरज दुआ दे
आपको, खिलता हुआ फूल खुशबु दे
आपको,मैं तो कुछ दे नहीं सकता, देने
वाला लंबी उम्र दे आपको
Happy Birthday Nana Ji 

आसमान की ऊंचाइयों से भी ऊंचा है
आपका नाम इस धरती का हर प्राणी
आपको करता है सलाम
Nana Ji Happy Birthday  

नाना जी आप ने दादाजी की तरह ही
मुझे प्यार किया हैं नानू आपको
जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ
जन्मदिन मुबारक हो नानाश्री 

नाना दोहिते की यह
जोड़ी लगती है बड़ी प्यारी
जलती हैं दुनिया देख अपनी
यारी Happy Birthday Nana Ji  

चाहे आ जाए रिश्ते हजार पर
कोई नहीं कर सकता उतना
प्यार जैसे नानू मेरे मुझसे करते हैं  प्यार
जन्मदिन मुबारक हो नानाश्री 

परिवार के सारे लोग हो
जाओ एकत्रित और खुशियों के
गीत गाएं, आया है नानाजी का जन्मदिन
तो नाना को बहुत-बहुत शुभकामनाएं 

इस दुनिया में जो
बिना स्वार्थ के मुझसे प्यार करते हैं
वो हैं मेरे नाना श्री
Nana Ji Happy Birthday

आपके बर्थडे पर खिले खुशियों
के फूल बहार ढेर सारा मिले प्यार
और साथ में हो अच्छे अच्छे उपहार
जन्मदिन मुबारक हो नानाश्री

नानाजी आपके साथ बिताया गया हर
पल पल मुझे बहुत ही सुहाना लगता है
और मेरी यादों में आपके मेमोरी का एक अलग ही स्थान है

ढेर सारे अनुभवों से भरा है
आपका जीवन कुछ कदम चलो तो हांफ जाते हैं
खुशनसीब होते हैं वो दोहिते और दोहितियां
जो आपके जैसे नाना जी को पाते हैं

आपके कामों की चर्चा करता है
यह पूरा जमाना, किसी महापुरुष
से कम नहीं है मेरे नाना
हैप्पी बर्थडे नाना जी  

जीवन के हर पल कोआपने जिया है
ढेर सारी मुश्किलों को भी झेला है
दोहिता हूं मैं आपका आपके कंधे पर खेला है
Nana Ji Happy Birthday 

मेरे नाना के चेहरे की हर मुस्कान मुझे लगती है
बड़ी प्यारी दुआ है मेरी भगवान से कभी ना टूटे हमारी यारी
हैप्पी बर्थडे नाना जी 

जब मैं छोटा था तो आप मुझे कहानियां सुनाते थे
वो कहानियां मुझे बहुत अच्छी लगती थी
मैं आज भी आपसे यह कहानियां सुनना पसंद करता हूं
Happy Birthday Nana Ji 

नानाजी आपने मुझे अपने कंधों पर खिलाया है
आज आपके जन्मदिन का अवसर आया है, खुशनसीब हूं
मैं जो इस दुनिया का सबसे अच्छा नानाजी को पाया 
Nana Ji Happy Birthday   

चलना सिखाया पापा ने
मम्मी ने सिखाया प्यार
दादा ने सिखाया अनुशासन
और नानाजी आपने सिखाया मुझे हँसना
जन्मदिन मुबारक हो नानाश्री

हर पल आपके चेहरे पर मुस्कान रहे
इस दुनिया का हर गम आपसे अनजान रहे
महक उठती है जिंदगी आप सदा ऐसे इंसान रहे
जन्मदिन मुबारक हो नाना जी 

आपके होठों की यह मुस्कान मुझे लगती है
बड़ी प्यारी, दुआ है भगवान से कि खुशियां मिले
आपको इस दुनिया की सारी
जन्मदिन मुबारक हो नानाश्री  

वह भी था एक जमाना
जब गर्मियों में होता था
नाना के घर जाना
बदल गई है जिंदगी
आज मुश्किल है
अब चैन पाना
Happy Birthday Nana Ji 

सदा खुश रखूंगा आपको यह करता हूं
मैं वादा, दुआ है मेरी भगवान से चाँद सितारों से
भी उम्र हो आपकी ज्यादा
हैप्पी बर्थडे नाना जी  

नानाजी, मैं आपको बहुत प्यार करता हूं
मैं आशा करता हूं कि आप यह जानते होंगे कि
आप मेरे लिए कितने स्पेशल है
Happy Birthday Nana Ji 

दुनिया के बेस्ट नानाजी को जन्मदिन कि
ढेर सारी शुभकामनाएं में बहुत खुशनसीब हूँ
की आप मेरे नाना जी है
Happy Birthday Nana Ji 

मेरे प्रिय नाना जी को उनके जन्मदिन पर
दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई
भगवान आपको हमेशा सकुशल रखे
हैप्पी बर्थडे नाना जी 

चांद क्या सूरज क्या इनसे भी बड़ी है
आपकी हस्ती आपके प्रेम और स्नेह ने
ही हमें सिखाई है मस्ती
Happy Birthday Nana Ji 

Nana ji Death Anniversary Status

आप केवल मेरे नाना ही नहीं थे,
बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी थे,
आपको खोकर मुझे ये एहसास हुआ की
मैंने मेरे सबसे अच्छे दोस्त को भी खो दिया

माँ की डाँट से मुझे बचाते है मेरे नाना जी,
ढेर सारी कहानियाँ सुनाते है मेरे नाना जी,
मुझ पर बहुत प्यार लुटाते है मेरे नाना जी,
इसलिए मुझे बहुत याद आते है मेरे नाना जी !

नानाजी आपकी कहानियां बहुत कुछ सिखाती है,
हमें जीवन को जीने का सही अंदाज बताती है,
आपकी कही हुई हर बात मुझे याद आती है,
आपकी कमी मुझे हर दिन आपकी याद दिलाती है !

बचपन के वो किस्से मुझे अक्सर याद आते है,
जब मैं ठोकर खाकर गिरता था,
तो मेरे नाना मुझे अपने काँधे पे बैठा लेते थे !

नाना नानी का घर हमे सबसे प्यारा लगता है,
उनके प्यार करने का अंदाज सबसे निराला लगता है

नाना जी आपकी बहुत याद आती है,
आपकी कमी मुझे हर दिन सताती है,
आपसे दूर होने के बाद
आपकी याद अक्सर मुझे रुलाती है !

सुनी है कई कवियों की कहानियां मैंने,
पर कोई भी कहानी मुझे याद नहीं,
जो सुनी थी नाना जी से बचपन में मैंने
वो कहानियां मुझे अब भी याद है

मेरी आँखों में आपकी यादो की ही नमी है,
ज़िन्दगी चाहे कितनी भी अच्छी हो
नाना जी इसमें आपके होने की ही कमी है

उम्र में भले ही बूढ़े है वो,
पर हमारे साथ बच्चे बन जाते है वो,
प्यार से अपने पास बुलाकर
हमें अपनी गोद में उठा लेते है वो

हमारी लम्बी उम्र के लिए
वो हमेशा दुआ किया करते है,
वो मेरे नाना ही है जो हमसे
बहुत प्यार किया करे है

आपके बिना मेरी खुशियाँ अधूरी होती है,
आपसे दूर रहकर मैंने यह जान लिया नानाजी,
कि आपके साथ होने पे मेरी खुशियाँ पूरी होती है

बहुत खुशनसीब होते है वो,
जिन्हे नाना जी का प्यार नसीब होता है,
दुनिया की हर ख़ुशी मिल जाती है,
जब सर पर नाना जी का हाथ होता है

मित्रों इस लेख में Nana ji का संग्रह प्रस्तुत किया है. उम्मीद है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए Notification को Allow करें.