100+ कॉलेज लाइफ स्टेटस और शायरियाँ | 100+ College Life Status and Shayari in Hindi

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

कॉलेज फ्रेंड शायरी, कॉलेज फेयरवेल स्टेटस और कॉलेज लाइफ स्टेटस | College Friend Shayari, College Farewell Status and College life Status

जीवन के यादगार लम्हों में से कॉलेज के दिन सबसे बेहतरीन पल होते हैं. यहाँ पर जीवन का एक नया अध्याय लिख जाते हैं. कॉलेज की कैंटीन, दोस्तों के साथ गप्पे मारना मुझे आज भी याद है. कॉलेज के दोस्त तो एक परिवार की तरह होते है, जो हर परिवार की कमी पूरी कर देते हैं. कॉलेज लाइफ पर सोशल मीडिया स्टेटस और शायरियाँ.

कॉलेज में स्कूल की याद आई,
जवानी में बचपन की याद आई,
काँटों को चुना तो फूल की याद आई,
ज़िन्दगी को क़रीब से देखा तो दोस्तों की याद आई

इस जमाने में बच्चे Madam के भी WhatsApp Number Save
कर लेते है और एक हम है जो Madam को Market मे भी
देखते है तो आज भी अपना रास्ता बदल लेते है

तुम कितना भी पार्टी Music कर लो,
मज़ा तब ही आता है जब Class मे Teacher ना रहे
फिर शोर करते है तब ही मिलती है असली ख़ुशी

College के बिना Knowledge
और Wife के बिना Life
अधूरी है मेरे दोस्त

जब हम पढ़ते थे तब College Life
का सबसे बड़ा झूठ गुरु जी
Home Work तो कर लिया हूँ,
लेकिन Copy घर रह गयी

कॉलेज की शरारतें अक्सर याद आती हैं,
और दिल को खुशियों से भर जाती हैं

अरे हमने तो अपनी हीरोपंती छोड दी,
नहीं तो हर लड़की मेरा Class के नीचे
और College के पीछे इंतजार करती थी

वो कॉलेज के दिन
कुछ बातें भूली हुई
कुछ पल बीते हुए
हर गलती का एक बहाना
और फिर सबकी नज़रों में आना

हमेशा याद आते है वो college के दिन
जब नहीं जाते थे College दोस्तों के बिन

College की पढ़ाई पूरी होने के से बाद मालूम चला,
अंत मे सिर्फ कुछ ही दोस्त बचते है
बाकी सबसे बस जाने-अनजाने रह जाते है

Aaj भी कॉलेज में किसी beautiful लड़की को Dekhta हूं
तो उसकी Yaad आती है… क्योंकि मुझे से जाते waqt उसने कहा था
कि तेरे लाइफ मुझसे भी ज़ायदा ब्यटीफुल Ladkiyan आएँगी

College की लड़कियां
जितना Attitude दिखाती हैं
उससे ज्यादा खूबसूरत लडकियाँ
हमारे खेत में गेहू काटने आती हैं

अब छोड़ दिया है इश्क़ का स्कूल हमने भी,
हमसे अब मोहब्बत की फ़ीस अदा नहीं होती

इंसान कितना भी नास्तिक हो
college जाने के बाद
महादेव का भक्त बन ही जाता है

याद आते है वो स्कूल के दिन,
ना जाते थे स्कूल दोस्तों के बिन

आज भी याद आता है कॉलेज का वो पहला प्यार
उसकी अदा और मुस्कान का चुप कर करता था दीदार वो थी
इन सब से बिलकुल अनजान इज़हार नहीं
किया क्यूंकि डर था वो कर न दे इंकार

College Status

कॉलेज का वक्त भी एक सुंदर हसीन था वक्त College
मे टीचर का प्रेम और बहुत सारे कमीने यार

आ जाती है अक्सर याद college
के दिनों की तो खुल के हंस लेते है
शुरू हो जाए सिलसिला उन यादों का
कभी तो हम खुद को ही खो बैठते है

डॉन का इंतजार तो ग्यारह College की लड़कियां कर रही है
लेकिन डॉन का आना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है
क्योंकि डॉन तो अभी School में हैं

याद आते है वो स्याही से रंगें हाथ,
क्या दिन थे वो जब करते थे लंच दोस्तों के साथ

वो नए हॉस्टल में दिन बिताना
वो lecture सुनते सुनते दोस्तों का सो जाना
वो दोस्तों का नए नए नामो से चिढ़ना
बहुत याद आता है कॉलेज का वो जमाना

आज भी जब कॉलेज के दोस्त मिल जाते हैं,
तो दिल में जवानी के फूल खिल जाते हैं

पहली बार college जाने वाली लड़कियां
यही सोचती है अब तो
किरण बेदी बनकर ही यहाँ से निकलूंगी,
लेकिन निकलती है किसी की भाभी बनकर

कॉलेज एक परिवार होता है जहाँ हर दिन रविवार होता है
हर दिल में बहुत प्यार होता है
और आखरी दिन बड़ा ही बेकार होता है

जिसे देख मेरा दिल धडका
मेरी जान तडपती हैं
कोई जन्नत की वो हुर नहीं
मेरे college की एक लड़की हैं

आज भी याद आता है कॉलेज का पहला प्यार,
उसकी अदा, मुस्कान का मैं छुप कर करता दीदार,
वो इन सब बातों से थी बिलकुल अन्जान,
इजहार नहीं किया कि शायद वो कर दे इनकार

College की लडकिया जितना Attitude बताती है
उससे ज्यादा Khubsurat लड़कियां तो Delhi में आवाज़ देकर Bulati है

सुनाता हूँ अपने College की प्रेम कहानी,
एक थी Topper जो % की थी राणी
फिर क्या हमने पटा ली और फेल हो गई महारानी

चारों और पढाई का साया है
सारे पेपरों में जीरो आया है
हम तो यूँ ही चल देते है
बिना मुँह धोये एग्जाम देने
दोस्त कहते है यार रात भर पढ़ के आया है

Mera इंतज़ार तो 11 कॉलेज की Ladkiyan कर रही हे
लेकिन Mera college आना मुश्किल ही नही नामुमकिन हे,
क्योंकि Mai आज कल छलियां चौड़ रहा है

ये तो हम उसके लिए सुधर गए
वरना मेरी College की लड़कियों को पूछो
बोलेगी Flirty था
एक ही नजर में दिल चुरा लेता था

याद है कॉलेज की उन किताबों में
जो तुमने चुपके से गुलाब रख दिए थे
आज भी उन पन्नो तुम्हारी खुशबु आती है

मैं तो College Exam में अपनी शीट
इसलिए भी खाली छोड़ के आता हूँ
कि मास्टर यूँ ना कहने लगे “बड़ो को जवाब देता है

जब भी दिल उदास होता है
तो कॉलेज के वो दिन याद कर लेता हूँ,
कहाँ मिलेंगे ऐसे यार यही सोचकर
अपनी आखें नाम कर लेता हूँ.

आज भी निगाहें उस शख्स को खोज रही हैं,
जिसने कहा था “बस दसवीं कर ले फिर मामला सेट है

कॉलेज मे मस्ती थी हमारी ही सबसे हस्ती थी Madam
की नजर में थी क्योंकि हमारा दिल बहुत दीवाना था.

एग्जाम के मामले सच में अजीब होते हैं
जो सवाल रहते हैं निगाहों से दूर साला वही सबसे इम्पोर्टेन्ट होते हैं

कुछ तो Rehm करो Ladkiyon मैं अपने बच्चो को क्या कहूँगा,
जब वो पूछेंगे papa आपके college लाइफ मे कोई Girlfriend थी क्या?

पढाई लिखाई छोड़ दे
और नक़ल पर रखना आस
रजाई ओढ़ के सो जा
ऊपर वाला करेगा पास

टीचर सोचते थे Class से बाहर करके उन्होने
सजा दी है हमे पर वह तो हमे ही पता था
की उस सजा मे ही जिंदगी का मज़ा होता था

एक Joke जो सदियों से Student बोलते आ रहे हैं
और आगे भी बोलेंगे: Next Semester में पूरी जान लगा दूँगा

एक बेंच पर तीन की जगह पाँच बैठा करते है
जब हम कॉलेज मे सारे दोस्त एक साथ हुआ करते है

हर युग में ऐसा होता है”
हर स्टूडेंट इश्क में खोता है”
पढ़ाई रह जाती है सिर्फ दिखावे की”
और फिर हाल-ए-दिल”
मार्कशीट पर बयाँ होता है

School मे पढ़ा क्या था? वो हमे याद नहीं
College का हर एक दिन अच्छे से याद है

100% Placement का दावा करने वाले
college ने टारगेट पूरा करने के लिये
apne ही college में बनाया चपरासी

कॉलेज के दिनो मे सबसे ज्यादा
खाई जाने वाली चीज–तानसेन

कॉलेज और स्कूल के खूबसूरत दिन
हमें पूरी जिन्दगी याद आते हैं,
जब हम उन पलों को याद करते हैं
दिल खुशियों से भर जाता हैं

हर दिन आनंद रहते थे हमारे समझ में नही
आता वो College था या जन्नत

अक्सर याद आता है कॉलेज का जमाना,
दिल में इश्क और मन पढ़ाई में लगाना

आज खास दोस्तों से भी दूर हो गये हम,
एक वो भी दौर था
जब साथ-साथ College जाते थे हम

अब उम्र बढ़ गई है पर दिल आज भी पुरानी
यादों के पन्नो मे कोलेजो के दिन ही ढूँढता है

बहुत याद आते है वो कॉलेज के यार जो साथ
मार खाने को भी रहते थे हमेशा तैयार

ऐ-जिन्दगी College वाले ख्वाब लौटा देना,
मेरे पिछड़े मित्रों को दोबारा मिला देना

कहाँ फँस गये घरग्रस्ति के चक्कर
में वो College के दिनों में सुख था

वो कॉलेज के दिन – कुछ बातें भूली हुई,
कुछ पल बीते हुए, हर गलती का एक नया बहाना
और फिर सबकी नज़र में आना

हमे आज भी College के हरामखोर बहुत याद आते है
College की पढ़ाई खत्म होने के बाद उनकी यादे आती है

वो उस जमाने का टाइम था
जब कॉलेज के लिए माँ के पैर छूकर ही निकलते थे
अब फ़ोन की बैटरी फूल होने पर ही निकलते है

कॉलेज में भी बड़ा ही अजीब सा खेल होता है Class के बहाने
दिलों का मेल होता है नोट की जगह Love Letter एक्साइज
होता है इसीलिए ही पप्पू हर साल फेल होता है

College भी एक Family की तरह होता है जहाँ हर दिन
Sunday होता है हर दिल में बहुत प्यार होता है
और आख़िरी दिन बड़ा ही बेकार होता है

Exam मे खुद के Number कुछ न आने पर उतना दुःख नही होता
जितना की दोस्तो के Extra sheet मांगने पर दुःख होता है

मेरे लाइफ के पन्ने पलट कर देख मेरे दोस्त,
सबसे मजेदार वो स्कूल और कॉलेज के पल मिलेगें

वो कॉलेज के दिन कभी ना भुला पाएंगे
वो मस्ती, दोस्तों की दोस्ती रूलादेती है

बचपन मे स्कूल का सिलेबस पूरा करना भले भारी
लगता था हमे पर बड़े हुए तो जाना, लाइफ के
Question का तो सिलेबस ही नही होता

कॉलेज मे तो हम लड़ाई झगड़ा फसाद बहुत करते थे
लेकिन एग्जाम से पहले दोस्ती बनाये रखते थे

कॉलेज का यार और यार का प्यार
ही जिंदगी को खास बनाता है

आज पड़ी जब नजर पुराने किताबों पर तो बीते Collage
के वो दिन याद आ गए दोस्तों के साथ बिताए वो मस्ती भरे
पल Collage के वो किससे फिर से तरोताजा हो गए

स्कूल हमारी जिंदगी का एक ऐसा समय होता है
जब हम अपनी जिंदगी में सबसे जादा सीखते है
और जहा हम सबसे अच्छे दोस्त भरोसेमंद दोस्त बनाते हैं

कैसे भुला दू उन रास्तो को
जिनपे मैंने अपना बचपन बिता दिया
आज भी जब उन, रास्तो से मिलता हूँ
लगता हैं फिर मैं स्कूल चल दिया

भुलाये नहीं जाते वो पल
जब मैं अपने दोस्तों के साथ
स्कूल बंक कर जाता था
और किसी को पता नहीं चल पाता था

आज इतनी जिम्मेदारिया हैं
की हर रोज सोचता हूँ
मैं बड़ा क्यों हुआ
मेरा बचपन मुझे कोई लौटा दो
मेरी खुशिया मुझे कोई लौटा दो

क्लास में मस्ती थी
हमारी भी कुछ हस्ती थी
टीचर का सहारा था
दिल यह आवारा था

पढना मुस्किल नहीं है
बल्कि पढ़ते वक़्त जो नींद आती है
उसे कण्ट्रोल करना मुश्किल है

आज तक मन में एक सवाल है
मिलेंगे स्कूल के टीचर तो पूछूंगा जरूर
ये थीटा कोस और टेन थीटा का
उपयोग आखिर करना कहा है

स्कूल में बड़ा मजा आता था जब
टीचर absent होता था
जब टीचर का पढ़ाने का मूड न होना
टेस्ट का कैंसिल होना
नक़ल मारकल अच्छे no लाना

हस्ते हुए रो देता हु मैं
जब स्कूल की मस्ती याद आती हैं
क्या जबरदस्त दिन थे वो
जब ज़िम्मेदारिया नहीं सिर्फ मस्ती थी

खबर न होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से
फिर भी खेलने तो जरुर जाना था

दिल दुखाना हमारी आदत नहीं,
दिल हम किसी का कभी तोड़ते नहीं
बड़े आसानी से कर लेते हैं हम हर किसी पे भरोसा,
क्योकि धोखा देना हमें स्कूल में सिखाया नहीं

वो जो रस्ते जाते है स्कूल की तरफ
आज हम उन रास्तो से जुदा हो गए
पर जब भी गुजरते है स्कूल के पास से
लगता है जैसे कुछ दिन ही हुए है छोड़े हुए

अज्ञान को खतम कर,
ज्ञान का सागर पाया
अपने स्कूल की कृपा से,
ये अनमोल विचारधारा मिल पाया

College Farewell Status

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,
आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,
आपको हम विदा, आज कर दें मगर,
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं

हमसे दूर नहीं जा रहे हैं,आप हमारे
दिल के पास आ रहे हैं आप जहाँ में
जहाँ भी रहे,मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे.

विदाई की घड़ी है आई सबके आँखों
में आँसू है लाई,आपकी पूरी हो हर
अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर
है आई.

आज मिलेंगे, कल मिलेंगे
विदा हो जाओगे आज आप
ना जाने फिर कब मिलेंगे।

विदा होकर आज ही यहां से चली
जाओगे पर आशा है कि जहां भी
जाओगे खुशियां ही पाओगे

कॉलेज छूट जाने के बाद,कॉलेज
के दिन और दोस्त बहुत याद आते हैं
कभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसू
भी आ जाते हैं.

मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ
के साथ आज से होगी आपके जीवन
की शुभ शुरुवात

विदाई का ये दिन है,माहौल थोड़ा
गमगिन लेकिन दुआ है रब से,आप
यूं ही हंसते रहो,महकते रहो,सबके
दिल में बसते रहो।

विदा कर रहे है और देते है ये
शुभकामना,जीवन में ढेर सारे पैसे
कमाना,फिर मुझसे जरूर मिलने
आना और बढियाँ सी पार्टी दे जाना.

अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही
जाएगा मगर आपके जैसा अब और
कौन मिल पाएगा

विदाई की घड़ी है, हर आंख नम
पड़ी है हर कामना हो पूरी आपकी
यही शुभकामना है तहे दिल से हमारी

आप से जी भरकर दिल की बात न हो पाई,
जो कभी न भूले ऐसी मुलाकात न हो पाई.

बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,
कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन.

किसने कहा जुदाई होगी
ये बात किसी और ने फैलाई होगी
हम तो आपके दिल में रहेंगे आख़िर
हमारी दोस्ती में इतनी तो सच्चाई होगी

कॉलेज एक परिवार होता है,
जहाँ हर दिन रविवार होता है,
हर दिल में प्यार होता है, पर
आखिरी दिन बड़ा बेकार होता है.

मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़े
भाई की तरह प्यार जताया भी थोडा
परेशान भी किया रास्तों पर, पर सही
रास्ता बताया भी.

है विदाई की ये बेला लगा है आँसुओं
का रेला पर है खुशी साथ है आगे
दुनिया बड़ी जहाँ मिलेगी तुम्हे
जीवन की नई सौगात

यादों की लड़ी सी हैं छाई आज विदाई
की घडी हैं आई हम दे रहे मन से तुम्हे
दुआओं के साथ शुभ विदाई.

देने को मेरे पास नहीं है कुछ खास,
सोच कर मेरा मन बहुत है उदास,
चले हो हमको बीच राह मे छोड़कर,
पर रहोगे हमेशा हमारे दिल के पास

क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,
जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,
लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर.

हजारों मंजिलें होंगी हजारों कारवाँ होंगे
निगाहें आपको ढूढेंगी न जाने आप कहाँ होंगे.

यादों की झड़ी सी छाई,
हो रही आज आपकी विदाई,
कर लेना हमे याद कभी,
जो याद हमारी आई.

हर कदम हर पल साथ हैं,
दूर होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,
आपकी कमी का हर पल अहसास है

क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,
जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,
लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर।

College Friend Shayari

अब उम्र बढ़ गई है पर
दिल आज भी पुरानी
यादों के पन्नो मे
कॉलेज के दिन ही ढूँढता है

कितने भी कमीने हो कॉलेज के दोस्त,
लेकिन कॉलेज ख़त्म होने के बाद
उनकी यादे बहोत आती हे

याद है कॉलेज की उन किताबों में
जो तुमने चुपके से गुलाब रख दिए थे,
आज भी उन पन्नो तुम्हारी खुशबु आती है

कॉलेज आकर एक काम
हर बार करता था,
रास्ते में सबसे पहले
तेरा इंतज़ार करता था

अक्सर ”याद’ आता है
कॉलेज का जमाना,
दिल में #इश्क़ और
मन पढ़ाई में लगाना

कॉलेज के दिन भी कितने श्याने थे,
हजारों वजह थी क्लास ना लेने की
और क्लास लेने की सिर्फ तुम

याद है कॉलेज की उन किताबों में
जो तुमने चुपके से गुलाब रख दिए थे,
आज भी उन पन्नो में
तुम्हारी खुशबु आती है

स्कूल टाइम की वो पैटीज,
कॉलेज टाइम के वो समोसे,
कही और भी मिलता है क्या

वो कॉलेज के दिन मै
कभी भुला ना पाऊँगा,
वो मस्ती दोस्तो की
दोस्ती रूला देती है

मेरे जिन्दगी के पन्ने
पलट कर देख मेरे दोस्त,
सबसे मजेदार वो स्कूल
और कॉलेज के पल मिलेगें

जाता हूँ अभी भी
कॉलेज की उन गलियों में,
हर खिड़की में आज भी
तू नज़र आती है।

स्कूल मे पढ़ा क्या था
सही से याद नही पर,
कॉलेज का हर एक दिन
अच्छे से याद है

कॉलेज की शरारतें अक्सर याद आती हैं,
और दिल को खुशियों से भर जाती हैं

अब उम्र बढ़ गई है पर
दिल आज भी पुरानी
यादों के पन्नो मे
कॉलेज के दिन ही ढूँढता है

बहुत याद आते है
वो कॉलेज के यार जो साथ,
मार खाने को भी
रहते थे हमेशा तैयार

मित्रों इस लेख में College का संग्रह प्रस्तुत किया है. उम्मीद है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए Notification को Allow करें.