ये तेरी गलियां (जी टीवी) शो की जानकारी (कास्ट और कहानी) | Yeh Teri Galiyan (Zee TV) Show Details in Hindi

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

जी टीवी के शो “ये तेरी गलियां” की कास्ट के नाम, कहानी और समय | ‘yeh Teri Galiyan’ Cast Real Name, Serial Story, Timings in Hindi

ये तेरी गलियां एक टेलीविज़न सीरियल हैं जो जी टीवी पर प्रसारित किया जाता हैं. यह टेलीविज़न सीरियल में मुख्य किरदार के रोल वृशिका मेहता और अविनाश मिश्रा निभा रहे हैं. यह टेलीविज़न शो का प्रसारण 25 जुलाई 2018 से शुरू हुआ था. इस शो को सिनेविसतास लिमिटेड प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनाया जा रहा हैं.

प्लाट (Plot)

इस शो की कहानी शांतनु और पुचकी के ऊपर आधारित हैं, जो बचपन में बेहद अच्छे दोस्त थे लेकिन वक़्त के साथ एक दुसरे से दूर हो जाते हैं. इस कहानी की शुरुआत अर्पिता से होती हैं जिसका पति पैसे के लिए उसकी पत्नी को ठाकू माँ को बेच देता हैं. चंदा ठाकू माँ को अर्पिता को खरीदने के ले मना लेती हैं वह वैश्यालय में मजदूरी करने करती हैं. इसी वैश्यालय में अर्पिता एक बेटी को जन्म देती हैं. चंदा उसे अपने बेटे के हाथों में देती हैं. शांतनु उसका नाम पुचकी रखता हैं.

वक़्त के साथ साथ पुचकी और शांतनु दोनों बड़े होते जाते हैं पांच साल बाद शांतनु को एक परिवार की और से गोद ले लिया जाता हैं. इस तरह वह पुचकी से दूर हो जाता हैं. 20 साल बाद शांतनु जब भारत वापस आता हैं तो वह पुचकी से मिलता हैं इसके बाद क्या होता हैं वह आपको इस शो में देखने को मिलेगा.

नाम (Name) ये तेरी गलियां
मुख्य कलाकार (Main Cast)वृषिका मेहता
अविनाश मिश्रा
शैली (Genre)नाटक, रोमांस
निर्देशक (Director)राजीव राज
शिवेंद्र मिश्रा
लेखक (Writer)सुधीर कुमार सिंह
स्क्रिप्ट (Script)पावनी मेहंदीरत्ता
प्रोडक्शन कंपनी (Production Company)सिनेविस्टा लिमिटेड
क्रिएटिव टीम (Creative Team)माही ओबेरॉय
संदीप विश्वकर्मा
संवाद (Dialogue)स्नेहा देसाई
तुषार
क्रिएटिव एनालिसिस (Creative Analyser)प्रभजोत गुजराल
बंटी परमजीत सहनी
संपादक (Editor)स्वप्निल नेरुरकर
संजय शंकर सपते
डीओपी (DoP)शंभुनाथ ओझा
सुरेश मोहंती
प्रोड्यूसर (Producer)प्रेम किशन
सुनील मेहता
भाषा (Language)हिंदी

कास्ट (Cast)

इस शो में मुख्य कलाकार के रूप में वृशिका मेहता और अविनाश मिश्रा दिखाई दे रहे हैं जो कि अस्मिता और शांतनु मजुमदार का किरदार निभा रहे हैं. उनके अलावा इस शो में पियूष सहदेव, सोनल वेंगुर्लेकर, रूचि महाजन जैसे कलाकार भी जुड़े हुए हैं. जो कलाकार इस शो में काम कर रहे हैं जिनकी जानकारी नीचे दी गयी हैं.

  • अविनाश मिश्रा शांतनु मजूमदार के रूप में
  • अस्मिता मजूमदार / पुचकी के रूप में वृषिका मेहता
  • पीयूष सहदेव श्री शेखावत के रूप में
  • सोनल वेंगुर्लेकर नंदिनी दासगुप्ता मजूमदार के रूप में
  • रूचि महाजन यंग पुचकी के रूप में

सहायक भूमिका

  • शुभांगी लाटकर ठाकु मां के रूप में
  • रिडॉय मजूमदार के रूप में लाविन गोठी
  • चंदा के रूप में आनंदी त्रिपाठी
  • रवींद्र मजूमदार के रूप में गोविंद पांडे
  • अर्पिता के रूप में आकांशा सरीन
  • निवेदिता मजूमदार के रूप में रेमन सिंह
  • नीलाम्बर मजूमदार के रूप में हर्ष मित्तल
  • सेजल को दादी बुआ के रूप में
  • मुरली के रूप में शायना लद्दाखी
  • लोपामुद्रा दास, मौसमी बिजॉय के रूप में
  • मोहित जौशी राणा के रूप में
  • किरण जनजानी के रूप में अरिंदम मजूमदार
  • राजेश अग्रवाल डीएसपी सुशील के रूप में
  • किंजल पंड्या पारोमिता के रूप में

समय (Time)

यह शो का प्रसारण जी टीवी चैनल पर 25 जुलाई 2018 से शुरू हुआ हैं, यह धारावाहिक सोमवार से शुक्रवार रात 7 बजे प्रसारित किया जाता हैं. इस शो को किसी भी समय voot एप पर देखा जा सकता हैं. शो से जुडी अन्य जानकारी नीचे दी गई हैं.

चैनल पर प्रसारण (Channel Name)ज़ी टीवी
शो समय (Show Timings)सोमवार से शुक्रवार शाम 7 बजे
कार्यकारी समय (Running Time)20-25 मिनट
शुरुआत दिनांक (Starting Date)25 जुलाई 2018
पुन: प्रसारण समय (Repeat Telecast Time)ज्ञात नहीं

यदि आपके पास इस शो ये तेरी गलियां से जुडी और जानकारी हैं. तो नीचे दिए हुए कमेट बॉक्स में जरुर बताये. हम इसे जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करेंगे

Leave a Comment