द वॉइस इंडिया (स्टार प्लस) कंटेस्टेंट के नाम, जज, सुपरगुरु, समय और अन्य

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

The Voice India (Star Plus): Contestant Name List, Judges, Superguru, Timings, Wiki, Starting Date and More in Hindi

द वॉइस शो एक भारतीय सिंगिंग रियालिटी शो हैं जो कि नीदरलैंड के इसी नाम से मशहूर शो पर आधारित हैं. इस शो के भारत में 2 संस्करण प्रसारित हो चुके हैं. इस शो को शान, हिमेश रेशमिया, सुनिधि चौहान, मिका सिंह, सलीम मर्चेंट, नीति मोहन, बैनी दयाल, ए. आर. रहमान, अरमान मलिक, हर्षदीप कौर, कनिका कपूर और अदनाम सामी जैसे बड़े गायक शो को जज कर चुके हैं.

द वॉइस शो का तीसरा सीजन 3 फरवरी 2019 से स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा हैं. इस बार शो में अरमान मलिक, हर्षदीप कौर, कनिका कपूर और अदनाम सामी जज और कोच की भूमिका निभा रहे हैं और दिव्यंका त्रिपाठी इसे होस्ट कर रही हैं. ए. आर. रहमान शो के सुपर जज हैं.

प्रतिभागी (Contestant Name List)

इस शो में हजारों युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था लेकिन मुख्य रूप से अंत में जिन 16 प्रतिभागियों ने सभी जजों का दिल जीता उनके नाम निम्नानुसार हैं.

टीम अरमान

मयूर सुकले
बंदना दत्ता
प्रीतिका भसीन
रजत हेगड़े

टीम अदनान

अदनान अहमद
सिमरन चौधरी
दीपक भारती
अर्घ्यादीप घोष

टीम हर्षदीप

ममता राउत
सुमीत सैनी
हरगुन कौर
अनिकेत

टीम कनिका

तनिषा दत्ता
दीपक राना
कौसिक कर
निधि कोहली

मुख्य जज (Judges)अदनान सामी
अरमान मलिक
हर्षदीप कौर
कनिका कपूर
शैली (Genre)रियलिटी शो
शूटिंग लोकेशन (Shooting Location)मुंबई, महाराष्ट्र
प्रोड्यूसर (Producer)दीपक धर
भाषा (Language)हिंदी

The Voice India (Star Plus)

सुपरजज (Superjudge)

इस शो को ए. आर. रहमान सुपर गुरु के रूप में जज कर रहे हैं. ए. आर. रहमान पूरी दुनिया की म्यूजिक इंडस्ट्री में जाना माना नाम हैं. उन्होंने 2009 में ऑस्कर भी प्राप्त हो चुका हैं.

समय (Timings)

द वॉइस शो स्टार प्लस पर हर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे स्टार प्लस टीवी चैनल पर दिखाया जाता हैं. इसके अलावा इस शो को हॉटस्टार एप्प पर भी देखा जा सकता हैं. इस शो का पहला शो 3 फरवरी 2019 को प्रसारित किया गया था.

चैनल पर प्रसारण (Channel Name)स्टार प्लस
शो समय (Show Timings)रात 8 बजे
कार्यकारी समय (Running Time)40-45 मिनट
शुरुआत दिनांक (Starting Date)2 फरवरी 2019

अवार्ड्स (Awards)

द वॉइस इंडिया भारत के मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो में से एक हैं इसके जजों को इंडियन टेली अवार्ड्स की ओर से वर्ष 2015 में सम्मानित किया जा चुका हैं.

यदि आपके पास इस शो द वॉइस इंडिया से जुडी और जानकारी हैं. तो नीचे दिए हुए कमेट बॉक्स में जरुर बताये. हम इसे जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करेंगे.

Leave a Comment