स्वामी विवेकानंद जयंती शायरियाँ और कोट्स | Swami Vivekananda Jayanti Shayari and Quotes in Hindi

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

स्वामी विवेकानंद शायरियाँ, कोट्स और व्हाट्सप्प स्टेटस | Swami Vivekananda Status, Quotes and Whatsapp Status in Hindi

स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था और इस दिन के शुभ अवसर पर ही स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई जाती है. स्वामी विवेकानंद एक प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु थे जिन्होंने पुरे विश्व में भारत का परचम लहराया था और “गर्व से कहो, हम हिन्दू है” जैसा एक प्रभाव शाली नारा स्वामी विवेकानंद जी ने दिया था. आज इनकी याद में हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई जाती है.

दिन में एक बार अपने आप से ज़रूर
बात करें, अन्यथा, आप इस दुनिया में
सबसे अच्छे व्यक्ति से मिलने से चूक
जाओगे।

– स्वामी विवेकानंद.

जीवन में जोखिम लेना सीखे, अगर आप
जीते तो आप और आगे बढ़ेंगे, अगर हारे
तो दुसरो को आगे बढ़ने में प्रेरणा बनेगे

– स्वामी विवेकानंद.

Swami Vivekananda Shayari

भरोसा भगवान पर हैं तो जो लिखा हैं
तक़दीर में वही पाओगे भरोसा खुद पर हैं
तो भगवान वही लिखेगा जो आप चाहोगे.

संभव की सीमा जानने का केवल एक ही
तरीका है असंभव से भी आगे निकल जाना.

स्वामी विवेकानंद के विचार जादू कर देते है,
युवाओ के हृदय को प्रेरणा और उत्साह से
भर देते है.

एक समय में काम करो और ऐसा करते
समय अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो
और बाकी समय सब कुछ भूल जाओ.

जीवन में सफलता के लिए हमेशा
हमें अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित
करना जरूरी है।

जब तक जीवन हैं सीखते रहो क्यूंकि
अनुभव ही सबसे श्रेष्ठ शिक्षक हैं.

Swami Vivekananda Status

सारी शक्ति तुम्हारे अंदर ही है,
तुम हर चीज़ कर सकते हो।

जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो,
ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिये,
नहीं तो लोगो का विश्वास उठ जाता है।

जिस दिन आपके सामने कोई समस्या
ना आये आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि
आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं.

किसी दिन, जब आपके सामने कोई समस्या
ना आये, आप सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप
गलत मार्ग पर चल रहे हैं।

कोई कितना भी बोले अपने आपको
शांत रखो क्योंकि धुप कितनी भी
तेज हो समुंद्र को सुखा नहीं सकती.

Swami Vivekananda Quotes

धर्म ही हमारे राष्ट्र की जीवन शक्ति
हैं यह शक्ति जब तक सुरक्षित हैं तब
तक विश्व की कोई भी शक्ति हमारे
राष्ट्र को नष्ट नहीं कर सकती.

खुद को सत्य की राह पर चलाया जा सकता है,
सत्य को हजार तरीकों से बताया जा सकता है.

जो खुद को पहचान ले,
जो खुद को ईश्वर से जोड़ ले,
उसे जीवन का लक्ष्य प्राप्त करने
से कोई नही रोक सकता है.

उठो, जागो और तब तक मत रुको
जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाये।

जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरुरी नहीं है,
पर जो रिश्ते है उनमे जीवन होना जरुरी है।

जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी।

महान दार्शनिक,युग प्रवर्तक,युवाओं के
पथ प्रदर्शक,स्वामी विवेकानंद जी की
पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन्।

Swami Vivekananda Jayanti wishes

दुनिया की सारी शक्ति हमारे ही अंदर है,
हम ही है जो अपनी आँखों पर हाथ रख लेते हैं,
और कहते हैं की बहुत अँधेरा है स्वामी विवेकानंद
जयंती की हार्दिक शुभकामनायें.

जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे।
खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल और
सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे.
स्वामी विवेकानंद जयंती की हार्दिक शुभकामनायें.

जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते
तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते।
स्वामी विवेकानंद जयंती की हार्दिक शुभकामनाए

इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता
होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने
के लिए ये जरूरी है स्वामी विवेकानंद जयंती
की हार्दिक शुभकामनायें.

2023 Swami Vivekananda Qutoes

अगर एक दिन भी ऐसा बिता की
तुम्हे एक भी परेशानी नहीं आई तो समझ
लो की तुम गलत रास्ते पर जा रहे हो।

बीज बोने से पहले विचार करो फसल
कौन सी चाहिए बाद में तो वही
मिलेगा जो बीज बोया है..

लोग मुझ पर हंस्ते हैं
क्योकि में अलग हूँ
में लोगो पर हंस्‍ता हूँ
क्यों की वो सब एक जैसे हैं।

ये जो घड़ी है वो आपके Life से धीरे – धीरे
समय को कम करते जा रहा है फिर तुम
क्यों कहते हो कल से करूंगा.

ठोकर इसलिए नहीं लगती कि इंसान
गिर जाए बल्कि वो तो इसलिए लगती है
कि इंसान सुधर जाए.

यदि आज आप समय का सही उपयोग
कर रहे हो तो आने वाले 5 साल बाद
आप खुद एक ब्रांड होंगे ।

असफलता का मतलब ये नहीं है कि आप
असफल है,इसका बस यही मतलब है
कि आप अभी तक सफल नही हुए है.

Swami Vivekananda Status

देर रात तक सिर्फ Chating करने वाले
नहीं जागते बल्कि कुछ सरफिरे अपना
करियर बनाने के लिये भी जागते है.

मैं हर बार हार कर और रो कर भी,
मुस्कुराता हूँ और ज़िन्दगी से फिर
से लड़ने को तैयार हो जाता हूँ.

किसी भी फील्ड में Top पर बैठा व्यक्ति वहाँ
Permanent नहीं रहने वाला है. आप यदि
सच्चे दिल से मेहनत करें तो आप उसे पीछे
कर सकते है.

सब्र करो और शांत रह कर
मेहनत जारी रखो उपर वाला
सब कुछ ठीक कर देगा.

कामयाबी के सफ़र में मुश्किलें तो आएँगी ही,
परेशानियाँ दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही,
चलते रहना कि कदम रुकने ना पायें,अरे मौत
से क्या डरना एक दिन तो आएगी ही.

आपके सारे सपने साकार होंगे
केवल धैर्य के साथ परिश्रम
करते रहिए.

ऊँचे ख्वाबों को सचाई में लाने के लिए
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही कहाँ मिलती है कामयाबी किसी को
मेहनत की चिंगारी में दिन रात जलना पड़ता है।

हयात ले के चलो कायनात ले के चलो,
चलो तो सारे ज़माने को साथ ले के चलो.

Swami Vivekananda Latest Status

सबसे बड़ी कमजोरी किसी के आगे रोना है,
सबसे बड़ी हानि आत्मविश्वास को खोना है.

हम मानवता को वहाँ ले जाना चाहते हैं,
जहाँ ना वेद है, ना कुरान, ओर ना ही
बाइबिल।

इंसान नहीं, उसकी सफलता बोलती है ।
जब असफलता होती है तब इंसान
लाख बोले उसकी कोई नहीं सुनता ।

हार्डवर्क आपको वहां पहुंचा देता है
जहां से भाग्य को खुद जख मारके आपका
साथ देना पड़ता है ।

अगर अपनी ज़िंदगी मे कोई काम शुरू किया है
तो उसे कभी न छोड़ना अधूरा, जीतेगा वही
जो अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा।

संघर्ष बिना सफलता नही मिलती.
याद रखना मेहनत की Power से
किस्मत बदलने में देर नहीं लगती.

हर खानदान में एक कोई होता है,
जो गरीबी रेखा को तोड़ कर आगे
चला जाता है. भगवान करें तुम्हारे
खानदान में शुरुआत तुम करों.

वीर, लक्ष्य प्राप्ति से पहले तुम रूकना मत,
सत्य के पथ पर चलना, झूठ के आगे झुकना मत.

महान लोगो की महानता सदियों तक याद होता है,
अच्छे चरित्र का निर्माण ठोकर खाने के बाद होता है.

हर युग में भारत का गौरव बनकर
उनके विचार हमारे हृदय में समायेंगे,
स्वामी विवेकानंद हमेशा युवाओं के
आदर्श और प्रेरणा स्त्रोत कहलायेंगे।

Swami Vivekananda Latest Shayari

सबसे बड़ी कमजोरी किसी के आगे रोना है,
सबसे बड़ी हानि आत्मविश्वास को खोना है.

हर आत्मा ईश्वर से जुड़ा है,
मेरी नजर में हर इंसान बड़ा है.

अध्यात्म की ताकत को पहचानो,
खुद के अंदर की ताकत को जानो.

जो खुद को पहचान लेता है,
वो इस दुनिया को झूठ मान लेता है.

खुद को सत्य की राह पर चलाया जा सकता है,
सत्य को हजार तरीकों से बताया जा सकता है.

Swami Vivekananda WhatsApp Status

जो खुद को पहचान ले,
जो खुद को ईश्वर से जोड़ ले,
उसे जीवन का लक्ष्य प्राप्त करने
से कोई नही रोक सकता है.

बुद्धिमान और दूरदर्शी व्यक्ति
दुःख में निहित सुख को जान लेते है और
सुख में निहित दुःख को पहचान लेते है.

परमानन्द की प्राप्ति जीव से होती है,
अगर आप मानते है कि हर जीव में
ईश्वर अंश है.

शिक्षा और अध्यात्म से अपने जीवन को बड़ा बनाएं,
स्वामी विवेकानंद जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

स्वामी विवेकानंद को अपने हृदय में बसाएं,
आपको ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं.

तमस तक आदि रुपी ज्ञान का गुलकंद पहुँचा है,
जिसे महसूस करने चित्त का मकरंद पहुँचा है,
जहाँ मन में विवेकानंद से शुचि भाव है रमते
वहाँ अध्यात्म बनकर वस्तुतः आनंद पहुँचा है.

Swami Vivekananda Latest Quotes

जो शब्दों से हृदय जीतने का हुनर रखता है,
वो पूरी दुनिया को जीतने का शक्ति रखता है.

जिनके कर्म महान होते है,
वो स्वयं ईश्वर समान होते है.

जिसने इस दुनिया में सब कुछ त्याग दिया है,
उसने इस दुनिया में सब कुछ पा लिया है.

वेदमन्त्र से गुंजित पावन छंद जगाना है
हर इक मन मे हमें विवेकानंद जगाना है

गर्व से हम भारत की गौरव गाथा गाते है,
स्वामी विवेकानंद के चरणों में शीश झुकाते है.

नये भारत की नीव मजबूत होनी चाहिए,
धार्मिक शिक्षा आचरण और संस्कारों से देनी चाहिए.

देश के समस्त युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं
महान विचारक, युग प्रवर्तक और युवाओं के प्रेरणास्रोत
स्वामी विवेकानंद जी
को जयंती पर कोटि-कोटि नमन

Swami Vivekananda Facebook Status

प्रबल राष्ट्रीयता और भारतीयता की प्रतिमूर्ति,
राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए खुदकों समर्पित करनेवाले
स्वामी विवेकनंदजी
की जयंती पर उन्हे याद करते हुए विनम्र अभिवादन।

“मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है।”
यह कथनको सार्थकरूप देनेवाले
स्वामी विवेकानंद की
जयंती पर हार्दिक शुभेच्छा

तुम्हे अन्दर से बाहर की तरफ विकसित होना है.
कोई तुम्हे पढ़ा नहीं सकता,
कोई तुम्हे आध्यात्मिक नहीं बना सकता.
तुम्हारी आत्मा के आलावा
कोई और गुरु नहीं है.
स्वामी विवेकानंद जयंती की हार्दिक शुभकामनाए

दिल और दिमाग के टकराव में दिल की सुनो.
स्वामी विवेकानंद जयंती की हार्दिक शुभकामनाए

उठो, जागो और तब तक नहीं
रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये।
स्वामी विवेकानंद जयंती की हार्दिक शुभकामनाए

मित्रों इस लेख में Swami Vivekananda Jayanti का संग्रह प्रस्तुत किया है. उम्मीद है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए Notification को Allow करें.