Raksha Bandhan (Rakhi) Shayari, Quotes, Status in Hindi

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

Raksha Bandhan Par Shayari | Rakhi Status Hindi | Thank You Message for Brother in Hindi | Raksha Bandhan Quotes For Brother & Sister

आपको यहां दिल को छू लेने वाली हिंदी शायरी पढ़ना पसंद आएगा. मुझे उम्मीद है कि आपको यह हिंदी Raksha Bandhan (Rakhi) Shayari, Quotes, Status का कलेक्शन पसंद आयगा. यह शायरी आप अपने मित्र, अपने परिवारजनो को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं देने के लिये उपयोग कर सकते है. हमने सभी शेरो शायरी हिंदी में पोस्ट की है, विशेष रूप से शायरी प्रेमियों के लिए. आप इन हिंदी शायरी को व्हाट्सएप स्टेटस या फेसबुक आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं.

रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ.

रक्षा बंधन शायरी | Raksha Bandhan Shayari in Hindi

अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है….

रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में,
भाई-बहन का प्यार है….

राखी का त्यौहार है
राखी बंधवाने को भाई तैयार है,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले उपहार दो”….

जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना….

माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार….

Raksha Bandhan Shayari for Brother in Hindi

रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चंदन,
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी,
देखी से भर आया भाई का मन..

याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना..

रेशम के धागों का है ये मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन,
प्यार से मिठाई खिलायें प्यारी बहना,
देख इसे छलक उठी आँखें भर आया मन..

मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज से भी न्यारा,
भाई ने दिया इतना प्यार. ये जीवन मैंने उस पर वारा,
माँ ने दिया जीवन मगर, तुमने ही उसे संवारा,
दुआ है मेरी इतनी की खुशियों से भर जाये उसका सारा जहाँ..

भैया तुम जियो हजारों साल,
मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौंछार,
यही दुआ करते है हम बार बार..

Raksha Bandhan Shayari for Sister in Hindi

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता.

दिल से देता हु मैं दुआ तुमको,
कभी भी ना हो दुःख कि भावना मन में,
उदासी छू ना पायें कभी भी तुझको,
खुशियों कि चांदनी छा जाएँ जीवन में.

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार.

हर इलजाम का मुजरिम वो हमें बना जाती हैं,
हर खता की सजा बड़े प्यार से हमे बता जाती हैं,
और कमबख्त हम हर बार चुप रह जाते हैं,
क्योकि वो हर बार “रक्षा बंधन” का डर दिखा जाती हैं.

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी.

Happy Raksha Bandhan | हैप्पी रक्षाबंधन

भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन,
हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन,
आइये मनाये और करे सभी का अभिनंदन.
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभ कामनाएँ..

रिश्ता हैं जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भैया राखी के अटूट बंधन में.
रक्षाबंधन की शुभ कामनाएँ..

कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं..

राखी का त्यौहार है,
खुशियों की बहार है,
भाई-बहन का प्यार है,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार..

साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है,
एक दुसरे को प्यार और उपहार,
हैप्पी रक्षाबंधन..

Raksha Bandhan Quotes in Hindi

दुआ मैं रब से मांगती हु,
और पूरी करता है भाई,
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता….

तू मेरे सिर का ताज है,
तेरे संग जीवन भर रहना है,
भाई का बहन से यही कहना है….

आसमां से उतरी तू राजकुमारी है,
मम्मी पापा की लाडली है तू,
मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना….

प्रेम बंधन शायरी

सबसे न्यारा सबसे प्यारा मेरा भैया,
लड़ता झगड़ता पर प्यार भी उतना की करता,
हर खुशी से बढकर है मेरा प्यारा भैया….

बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियो का उपहार है राखी,
बहन भाई का प्यार है राखी….

Happy Raksha Bandhan 2021

राखी का बंधन प्रेम का बंधन,
राखी है हजारो खुशियों का बंधन,
रक्षा का वादा है रक्षाबन्धन..

ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथ में भाई का हाथ है,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है..

हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें,
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें,
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें..

आसमान पर सितारे है जितने उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया कि हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षा बंधन के दिन खुदा से बस दुआ है मेरी..

कसमें वादे रिश्ते सब भूल जाते है,
एक में सब मुझको परायी कर देंते है,
बस भाई ही है जो बहन को हर पल याद रखता है..

Raksha Bandhan Quotes For Sister

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा हैं,
प्यार के दो तार से खुशियों का संसार बाँधा हैं..!!

रक्षाबंधन के पर्व का कुछ अलग ही बात है,
भाई बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात है..!!

थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का..!!

Happy Raksha Bandhan Shayari 2 line

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा
अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा..!!

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे कितनी भी दूर हो पर प्यार कम नहीं होता..!!

Raksha Bandhan Shayari for Army

राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो…

रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार
सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार…

रक्षा बंधन की शायरी | Raksha Bandhan Ki Shayari

चंदन का टीका, रेशम का घागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको ‘रक्षा -बंधन का त्योहार’..

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता..

भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
यह खून के रिश्तो का नहीं है,
प्रेम का मोहताज होता है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं..

मन को छु जाती है तेरी हर बात,
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,
बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख,
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!..

भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती,
दूर खड़ी बुलाए आ जाओ भैया,
राखी बंधुआलो, बना लो मुझको बहना,
हैप्पी रक्षा बंधन..

Rakhi Shayari | राखी शायरी

सारे जहान से अच्छी मेरी बहना है,
मुझे उससे कुछ कहना है,
कब आओगी बहना राखी का त्यौहार आने वाला है..

हैप्पी रक्षा बंधन..

भाई बहन त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है..

हैप्पी रक्षा बंधन..

त्यौहार तो कायनात में सभी मनाते है,
पर वो पल बेहद खूबसूरत है
जब दिल के बंधन कच्चे धागों से बंध जाते है..

हैप्पी रक्षा बंधन..

विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा..

हैप्पी रक्षा बंधन..

राखी का त्यौहार आया,
खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते है हम,
भैया खुश रहो तुम हरदम..

हैप्पी रक्षा बंधन..

रक्षा बंधन स्पेशल शायरी | Raksha Bandhan Special Shayari in Hindi

भाई बहन के प्यार का बंधन, है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता, चाहें ढूंढ लो सारा जहान.

तोड़े से भी ना टूटे जो ये ऐसा मन-बंधन हैं,
इस बंधन को साड़ी दुनिया कहती रक्षाबन्धन है.

Raksha Bandhan Status in Hindi

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!!

बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़!!

चेहरे पर तुम्हारे चाँद सा नूर हो,
सदा हर गम हर मुश्किल तुमसे दूर हो,
कामयाबी सदा तुम्हारे कदम चूमे,
जीवन में हम ना कभी एक दूसरे से दूर हो!!

Raksha Bandhan Funny Shayari

रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्ट,
भी रूठना कभी मनाना,
कभी दोस्ती कभी झगड़ना,
कभी रोना और कभी हँसना,
यह रिश्ता है प्यार का,
सबसे अलग सबसे अनोखा…

भाई-बहिन के प्यार का प्रतीक है ये,
स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये,
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार,
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार,
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से,
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से,
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है,
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है…

याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार और,
इस प्यार को बढ़ाने आ रहा हैं,
रक्षाबंधन का त्यौहार…

कभी लगती है दादी अम्मा,
तो कभी डांटती जैसे हो मेरी अम्मा,
कभी गुस्सा तो कभी रूठ जाती है,
तो कभी प्यार से पास बुलाती,
कभी टप टप आंसू बहाती,
तो कभी मंद ही मंद मुस्कुराती,
दिल की बड़ी नेक है,
सच कहूँ तो मेरी बहन लाखों में एक है…

सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी सी तान हो या तीखी धुन,
उजियारा हो या अंधकार किनारा हो या बीच धार,
महफ़िल हो या तन्हाई,
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई…

Happy Raksha Bandhan Bhai

आज मेरे लिए कुछ खास है,
तेरे हाथों में मेरा हाथ है,
मुझे भाई होने का एहसास है,
दिन है प्यारा रक्षा बंधन का,
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है.!

लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आ गया हैं रक्षा बंधन का त्यौहार.!

Raksha Bandhan Images 2021

दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है,
हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है.!

बहन भाई के रिश्तो की अनूठी गाथा है राखी,
कितने भी दूर हो दोनों प्रेम से निभाते है दोनों.!

तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है.!

Shayari on Raksha Bandhan in Hindi

र = रक्षा करना बहन की

क्षा= क्षमा करना बहन को

बं = बंधन से मुक्त करना बहन को

ध = ध्यान रखना बहन का

न = नही भूलना बहन को

हमने कुछ अद्भुत और चुनिंदा शेरो-शायरी का एक बेहतरीन संग्रह संकलित किया है. यदि आपके पास इस पोस्ट से सम्बंधित और अद्भुत शायरियाँ  हैं. तो नीचे दिए हुए कमेट बॉक्स में जरुर बताये, हम इसे जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करेंगे.

Leave a Comment