2022 नरक चतुर्दशी व रूप चौदस के लिए शानदार स्टेटस और शायरी | Roop Chaudas and Naraka Chaturdashi Status and Shayari in Hindi
हिन्दू धर्म में नरक चतुर्दशी व्रत का बहुत महत्व है. पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन नरक चतुर्दशी व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर का वध किया था। इसलिए इस चतुर्दशी का नाम नरक चतुर्दशी पड़ा. इस पर्व को नरक चौदस, रूप चौदस और काली चौदस के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान श्री कृष्ण और माता काली के साथ-साथ देवता यमराज की विशेष पूजा का भी विधान शास्त्रों में वर्णित है. नरक चतुर्दशी के इस पवन पर्व पर हमने आपके लिए शायरियों के ऐसा संग्रह तैयार किया हैं, जो आप इस त्यौहार पर अपने सगे-सम्बन्धियों के साथ शेयर कर सकते हैं.
पूजा से भरी थाली है,
चारो ओर खुशहाली है,
आओ मिल कर मनाएं खुशियां,
आज छोटी दिवाली है।
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं।
चाँद को चांदनी मुबारक,
सूरज को रोशनी मुबारक,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
रूप चतुर्दशी मुबारक !!
दीयों के संग, खुशियों के रंग,
हो जाए मलंग, लेकर नयी उमंग,
रूपचौदस की ढेरों शुभकामनाएं
सत्य पर विजय पाकर,
काली चौदस मनाए,
मन में श्रद्धा और विश्वास रख कर,
हर मनोकामना को पूरा होता पाए,
रूपचौदस की शुभकामनाएं !!
Roop Chaturdashi Wishes
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
धन मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है दिल से,
हैप्पी रूपचौदस !!
जैसे भगवान कृष्ण ने नरकासुर का नाश किया,
वैसे ही भगवान आपके जीवन से दुखों का नाश करे।
रूप चतुर्दशी की शुभकामनाएं !!
धनतेरस के दूसरे दिन छोटी दिवाली,
सुख सम्पदा आपके जीवन में आये,
लक्ष्मी जी आपके घर में समायें,
भूल कर भी आपके जीवन में,
कोई दुःख ना आ पाए,
हैप्पी छोटी दिवाली !!
रूपहले तुम्हारे चेहरे पर,
चौदहवी का चाँद मुस्काये,
हो विष्णु की कृपा ऐसी,
स्वर्ग सा आनंद दे जाये।
हैप्पी रूप चौदस !!
नरक के हो जाये बंद द्वार,
यमराज दे भय मुक्ति उपहार,
बड़े आपका सौंदर्य अपार,
खिल खिला उठे परिवार।
“हैप्पी नरक चतुर्दशी व रूप चौदस”
चाँद भी हो जाये फीका,
ऐसी खिल खिलाये आपकी सुन्दरता,
स्वर्गगामी हो जाए जीवन,
ऐसी दे मन को निर्मलता।
हैप्पी रूप चौदस !!
सजे रूप सौंदर्य अपार,
स्वर्गगामी हो यह संसार,
पल पल हो आपका मजेदार,
सदा मुस्काते रहो सपरिवार।
हैप्पी रूप चौदस !!
Roop Chaturdashi Messages SMS
रूप चौदस रूप खिलाये,
नर्कचतुर्दशी स्वर्ग राह दिखाये,
प्रेम गीत अब जीवन गाये,
इस पर्व की अपार शुभकामनाये।
हैप्पी रूप चौदस !!
जीवन में मिले हर पाप से मुक्ति,
मिले प्रभु की ऐसी अनुपम भक्ति,
जीवन का हर पल चन्दन हो जाये,
स्वर्ग की तुम्हारे बदन में सुगन्ध हो जाये।
हैप्पी रूप चौदस !!
परमानंद जीवन में छाये,
उड़ती बहारें बसन्त लाये,
आप हमेशा रहे हर्षाये,
लीजिये आज हमारी दुआयें।
हैप्पी रूप चौदस !!
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
धन मिले लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है दिल से,
हैप्पी नरक चतुर्दशी !!
पूजा से भरी है थाली ,
चारों ओर है खुशहाली ,
आओ मिलके मनाए ये दिन,
आज है छोटी दिवाली।
आपको और आपके परिवार को
हैप्पी रूप चौदस !!
दीपक सजे जैसे मोती की लड़ियां हैं,
नन्हे-नन्हे हाथों में फूलझड़ियां हैं,
जलते हुए अनार दिवाली लाई है
खुशियों का संसार दिवाली लाई है।
हैप्पी छोटी दिवाली !!
सुख सम्पदा आपके जीवन में आए,
लक्ष्मी जी आपके घर में समाएं,
भूल कर भी आपके जीवन में,
कभी दुःख ना आ पाए।
हैप्पी छोटी दिवाली !!
छोटी दिवाली आपके जीवन में,
खुशियों की बरसात लाये,
धन और शोहरत की बारिश करे,
छोटी दिवाली की सप्रेम मंगल कामनाएं !!
दिवाली के दीप जले,
रोशन हो आपका घर संसार,
पूरा हो प्रत्येक अरमान,
बना रहे मां लक्ष्मी का आशीर्वाद,
ऐसी हो आपकी शुभ छोटी दीपावली।
हैप्पी छोटी दिवाली
नरक चतुर्दशी का त्यौहार,
हर ओर दीयों की जगमगाहट और आपको ढेर सारा प्यार ही प्यार,
आपको छोटी दिवाली की अनेक बधाई !!
दीपक के प्रकाश की तरह ही,
आपके जीवन में चारो ओर रोशनी हो,
बस यही कामना है हमारी,
इस छोटी दिवाली पर।
छोटी दिवाली की शुभकामनायें !!
सत्य पर विजय पाकर,
काली चौदस मनाए,
मन में श्रद्धा और विश्वास रख कर,
हर मनोकामना को पूरा होता पाए,
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं।
सुख के दीपक जले, घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।
छोटी दीपावली की बहुत-बहुत बधाई!!
मुस्कुराते हुए दीपक तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियां लाना,
अपने सब दुःख-दर्द भूलकर सबको गले लगाना।
हैप्पी छोटी दिवाली !!
दीए यूँ ही जगमगाते रहें,
सबके घर यूँ ही झिलमिलाते रहें,
साथ हों सभी अपने यूँ ही,
और सब ऐसे ही मुस्कुराते रहें।
हैप्पी छोटी दिवाली
गरमागरम लड्डू, रमणीय दीये,
खूब सारी महक और हँसी,
मस्ती का एक बड़ा भंडार, ढेर सारी मिठाइयाँ,
असंख्य आतिशबाज़ी, आपको शुभकामनाएँ,
दिलकश और अंतहीन जश्न !!
हैप्पी छोटी दिवाली !!
Best Roop Chaudas Wishes
दीपक का प्रकाश हर पल आपको,
जीवन में एक नई रोशनी दे,
बस यही शुभकामना है हमारी,
आपके लिए दिवाली के इस पावन अवसर पर !!
हैप्पी छोटी दिवाली
दिवाली का ये प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाये खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करे स्वीकार।
हैप्पी रूप चौदस !
दीप जलाओ, अंधेरा मिटाओ,
इस नरक चतुर्दशी के त्योहार पर,
चारों तरफ खुशहाली फैलाओ।
नरक चतुर्दशी की शुभकामनाएं।
धनतेरस के अगले दिन,
नरक चतुर्दशी पर सुख-संपदा,
आपके जीवन में आए,
आप जीवन में हर खुशी पाएं।
रूप चौदस की शुभकामनाएं !!
पूजा से भरी थाली है,
चारों ओर खुशहाली है,
आओ मिलकर मनाएं ये दिन,
आज छोटी दिवाली है।
आपके और आपके परिवार को रूप चौदस की ढेरों बधाई !!
आया मौसम ,त्योंहारों का,
झिलमिल खुशियों झंकारों का,
खुशियों के रंग हैं, दीयों के संग,
रूप चतुर्दशी मुबारक हो,
आप और आपके परिवार को !!
सत्य पर पाओ जीत आप,
मिलकर काली चौदस मनाओ आप,
लेके नयी उमंग, होकर मलंग,
रंग रहे चमकते दीयों के संग !!
हैप्पी रूप चौदस !!
Roop Chaturdashi Shayari
कर्म जो करे अच्छे,
दिल पर सबके करे राज़,
दिल दुखाये किसी का अगर,
फिर तो खोले नर्क का द्वार।
हैप्पी रूप चौदस !!
इस मौसम में आये पर्व कई,
आँखों में सजे सपने कई,
मुस्कुराते रहो, हँसते रहो,
सबको नरक चतुर्दशी की मुबारक कहो !!
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे,
सफलता आपको हर जगह मिले,
छोटी दिवाली की मंगल शुभकामनाएं !!
ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाये,
धन और शोहरत की बारिश करे,
छोटी दिवाली की सप्रेम मंगल कामनाएं।
पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
रिश्ते से बनता है कोई खास,
आपको छोटी दिवाली की दिल से शुभकामनाएं !!
श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीपक आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!!
छोटी दीपावली की शुभकामनाएं
छोटी दिवाली के इस पावन एवं मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो,
खुशियां आप के कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप को एवं आप के परिवार को
छोटी दिवाली की ढेरों बधाई !!
Roop Chaturdashi Quotes
सुख सम्पदा आपके जीवन में आये,
लक्ष्मी जी आपके घर में समायें,
भूल कर भी आपके जीवन में,
कभी दुःख ना आ पाए,
हैप्पी रूप चौदस !!
आई आई छोटी दिवाली आई,
साथ में कितनी खुशियाँ लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओं,
आप सबको छोटी दिवाली की बधाई !!
नरकासुर का किया उद्धार,
तब कहलाये पालनहार,
नरक चतुर्दशी का यह त्यौहार,
छुड़ाता नरक से हर बार,
हैप्पी छोटी दिवाली !!
पूजा से भरी थाली है,
चारो ओर खुशहाली है,
आओ मिलके मनाये ये दिन,
आज छोटी दिवाली है।
आपको और आपके परिवार को
ढेरों शुभकामनायें !
दीप जलते रहे,
मन से मन मिलते रहे,
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे।
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपो का त्यौहार खुशियों की सौंगात ले आये।
हैप्पी छोटी दिवाली !!
Roop Chaturdashi Wishes
इस दिवाली जलाना हजारों दिये,
खूब करना उजाला खुशी के लिए,
एक कोने में एक दिया जलाना जरुर,
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए।
सभी दोस्तों को हैप्पी छोटी दिवाली !!
इससे पहले की काली चौदस की शाम हो जाये,
बधाईयों का सिलसिला आम हो जाये ।
आपका मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
क्यों ना पहले ही काली चौदस का राम राम हो जायें ।
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई काली चौदस के साथ।
अब आँखे खोलो देखो एक मैसेज आया है,
काली चौदस की शुभकामना साथ लाया है ।
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
काली चौदस पर हमारी यही शुभकामना!
Roop Chaudas Wishes WhatsApp Status
दीपक की रौशनी से सब
अँधेरा दूर हो जाए,
दुआ है कि आप जो चाहो,
वो ख़ुशी मंजूर हो जाए।
हैप्पी रूप चौदस !!
दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहें,
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी,
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे।
हैप्पी छोटी दिवाली !!
दिए की रोशनी से सब,
अन्धेरा दूर हो जाए।
दुआ है कि जो चाहो वो,
खुशी मनज़ूर हो जाए।
हैप्पी छोटी दिवाली !!
मित्रों इस लेख में Narak Chaturdashi Status का संग्रह प्रस्तुत किया है. उम्मीद है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए Notification को Allow करें.