Tareef Shayari in Hindi : जब कभी हम किसी चीज को देखते है, जानते है या सुनते है या फिर हम महसूस करते है तब अपने एक प्रक्रिया जरुरु देते है, जो या तो अच्छी होती है या बुरी. उसी तरह हम जब किसी अच्छी चीज को देखते है, तो अपनी प्रतिक्रिया में अच्छे शब्दों का प्रयोग करते है और इन्ही शब्दों के प्रयोग से किसी के बारे में अच्छा कहना ही तारीफ कहलाता है. और आज हम इसी तारीफ पर इस लेख में कुछ खास लाये है.
तारीफ एक उर्दू शब्द है इसे हिंदी प्रसंशा भी कहते है, जब भी आप किसी खुबसूरत, सुन्दर या आकर्षक वस्तु, व्यक्ति, विचार, भावना को सुनते देखते या महसूस करते है तब हम उसके लिए कुछ अच्छे शब्दों का प्रयोग करते है जिसे हमने तारीफ़ का नाम दिया है.
हर किसी को तारीफ सुनना अच्छा लगता है, हर कोई चाहता है लोग उनकी तारीफ़ करे. यदि आप किसी की तारीफ करेंगे तो सामने वाले को अच्छा जरुर लगेगा पर, यदि आपने तारीफ को भी तारीफ लायक बना लिया तो हो सकता है लोगो पर आपका असर कुछ ज्यादा ही हो जाए , यानि आपकी तारीफ किसी और की तारीफ से बिलकुल जुदा हो जाएगी और लोग तारीफ करने वाले से भी प्रभावित हो जाए.
इसीलिए हम आपके लिए कुछ खास और स्पेशल Tareef Shayari और Tareef Quotes लेकर आए है, जिन्हें आप पढ़कर खुद तो प्रभावित होंगे ही पर यदि आपने ये शब्द किसी के तारीफ में कह दिए तो समझिये, वो शख्स आपका दीवाना हो जाएगा. तो चलिए पढ़ते है Tareef Shayari, quotes, Status, Message, Sms in Hindi और जानते है तारीफ करने के नये तरीके.
आप इस लेख में तारीफ शायरी पढ़ तो सकते ही है पर आप इसे यहाँ से सीधे कॉपी करके Tareef Shayari For WhatsApp Status पर भी लग सकते है. और तो और आप यहाँ से Tareef Shayari Image भी डाउनलोड कर सकते है.
Tareef shayari in hindi
जो कागज पर लिख दूँ ,तारीफ तुम्हारी
तो स्याही भी तेरे हुस्न की गुलाम हो जाये
हटा के जुल्फ़ चहरे से ,
न तुम छत पर शाम को जाना ,
कहीं कोई ईद ना करले सनम ,
अभी रमज़ान बांकी है
कितनी खूबसूरत हैं आँखें तुम्हारी,
बना दीजिये इनको किस्मत हमारी,
इस ज़िंदगी में हमें और क्या चाहिए,
अगर मिल जाए मोहब्बत तुम्हारी
ना चाहते हुए भी आ जाता हैं लबों पे तेरा नाम
कभी तेरी तारीफ में तो कभी तेरी शिकायत मे
khubsurti ki tareef shayari in hindi
मुझको मालूम नहीं
हुस़्न की तारीफ,
मेरी नज़रों में हसीन ‘वो’ है,
जो तुम जैसा हो..
घनी जुल्फों के साये में चमकता चाँद सा चेहरा,
तुझे देखूं तो कुछ रातें सुहानी याद आती हैं।
तेरे इशारों पर मैं नाचूं क्या जादू ये तुम्हारा है,
जब से तुमको देखा है दिल बेकाबू हमारा है,
जुल्फें तेरी बादल जैसी आँख में तेरे समंदर है,
चेहरा तेरा चाँद का टुकड़ा सारे जहाँ से प्यारा है
ऐ चाँद मत कर इतना गुरुर… तुझमें तो दाग है,
पर मेरे वजूद में जो चाँद सिमटा है वो बेदाग है
Tareef shayari for beautiful girl
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा तुम्हें,
पर मैं कहता हूँ चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा.
तमन्ना थी जो कभी वो हसरत बन गई
कभी दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई
कुछ इस तरह तुम शामिल हुवे ज़िन्दगी में
तुझे सोचते रहना अब मेरी आदत बन गई
बड़ा हैरान हूं देखकर आईने का ज़िगर,
एक तो तेरी कातिल नज़र और
उस पर काज़ल का कहर..
ये अदा ये अंदाज यु मुस्कराना तेरा,
कईयों को डुबो गया आखो के सागर में
Khubsurti ki tareef shayari
कातिल तेरी अदाओं ने लूटा है,
मुझे तेरी वफाओं ने लूटा है,
शौंक नहीं था मुझे मर मिटने का,
मुझे तो आपकी इन्ही निगाहों ने लूटा है
क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर,
ना जाने हश्र क्या होगा अगर वो मुस्कुराये तो
यूँ न निकला करो आज कल रात को,
चाँद छुप जायेगा देख कर आप को
आसमां में खलबली है सब यही पूछ रहे हैं,
कौन फिरता है ज़मीं पे चाँद सा चेहरा लिए
Good tareef shayari
में तेरी खुबसूरती पर नहीं तेरी सादगी पे मरता हूँ
तुम मुझको चाहो या न चाहो में सिर्फ तुम्हें ही चाहूँगा..
हम तो अल्फाज़ ही ढूढ़ते रह गए,
और वो आँखों से गज़ल कह गए
झुल्फे मत बाँधा करो अपनी
हवाएं नाराज़ हो जाती है..
हुस्न दिखाकर भला कब हुई है मोहब्बत
वो तो काजल लगाकर हमारी जान ले गई
Gf ki tareef shayari
तुझे पलकों पे बैठाने को जी चाहता है
तेरी बाँहों से लिपटने को जी चाहता है
ख़ूबसूरती की इन्तेहाँ है तू
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है
उसने होठों से छू कर
दरिया का पानी गुलाबी कर दिया,
हमारी तो बात और थी उसने
मछलियों को भी शराबी कर दिया
बहुत खूबसूरत है आखै तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
तेरा चेहरा है जब से मेरी आँखों मैं
लोग मेरी आँखों से जलने लगे है
Husn ki tareef shayari 2 lines
ऐ चाँद मत कर इतना गुरुर… तुझमें तो दाग है,
पर मेरे वजूद में जो चाँद सिमटा है वो बेदाग है।
तू जरा सी कम खूबसूरत होती
तो भी बहुत खूबसूरत होती
मेरा इश्क भी, तेरा हुस्न भी
गजलों में आके घुल गई
मेरी शायरी की किताब तू
कभी खो गई, कभी मिल गई..
ये आँखें है जो तुम्हारी किसी ग़ज़ल की तरह खूबसूरत है
कोई पढ़ ले एक दफा तो शायर हो जाए
यह चांद सा रोशन चेहरा जुल्फों का रंग सुनहरा,
ये झील सी नीली आंखें कोई राज है इनमें गहरा,
तारीफ करूं क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया,
तारीफ करूं क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया
2 line tareef shayari in hindi
ऐसा ना हो तुझको भी दीवाना बना डाले,
तन्हाई मैं खुद अपनी तस्वीर न देखा कर
इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आंखों में,
जहां देखे तू एक नजर वहां खुशबू बिखर जाए
तेरा हुस्न बयां करना नहीं मकसद था मेरा,
ज़िद कागजों ने की थी और कलम चल पड़ी…
हैं होंठ उसके किताबों में लिखी तहरीरों जैसे,
ऊँगली रखो तो आगे पढ़ने को जी करता है
Tareef shayari for friend
तुझको देखा फिर उसको ना देखा
चांद कहता रहा…मैं चांद हूं, मैं चांद हूं
“शायद तुझे खबर नहीं ए शम्मे-आरजू,
परवाने तेरे हुस्न पे कुरबान गये है
नशीली आँखों से वो जब हमें देखते हैं
हम घबराकर आँखें झुका लेते हैं,
कौन मिलाए उनकी आँखों से आँखें सना है,
वो आँखों से अपना बना लेते है.
ये आईने क्या दे सकेंगे तुम्हें
तुम्हारी शख्सियत की खबर,
कभी हमारी आँखो से आकर पूछो
कितने लाजवाब हो तुम
Dost ki tareef shayari
मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो तुम।
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम
चाहो तो छोड़ दो। चाहो तो निभा लो।
दोस्ती हमारी। मर्ज़ी तुम्हारी
लफ्जों से कहां लिखी जाती है
ये बेचैनियां मुहब्बत की।
हमने तो हर बार तुम्हे
दिल की गहराइयों से पुकारा है.
कमियां तो बहुत है मुझ में
पर कोई निकाल कर तो देखें
Tareef Quotes In Hindi
उनके हुस्न का आलम न पूछिये,
बस तस्वीर हो गया हूँ, तस्वीर देखकर
हुस्न वालों को संवरने की क्या जरूरत है,
वो तो सादगी में भी क़यामत की अदा रखते हैं
चांद सा तेरा मासूम चेहरा
तू हया की एक मूरत है।
तुझे देख के कलियां
भी शरमा जाए।
तू इतनी खूबसूरत है
तेरी खाई हुई मेरे सर की झूठी कसमें
अब मुझे अक्सर बीमार रखती हैं
Tareef shayari in hindi font
न देखना कभी आईना भूल कर देखो
तुम्हारे हुस्न का पैदा जवाब कर देगा
जंगली जड़ी बूटी सी मैं दोस्तों
किसी को जहर, किसी को दवा सी लगती हूं
एक तिल का पहरा भी जरूरी है,
लबों के आसपास,
डर है कहीं तेरी मुस्कुराहट को,
कोई नज़र न लगा दे
गले मिला है वो मस्त-ए-शबाब बरसों में,
हुआ है दिल को सुरूर-ए-शराब बरसों में,
निगाह-ए-मस्त से उसकी हुआ ये हाल मेरा,
कि जैसे पी हो किसी ने शराब बरसों में..
Aankhon ki tareef shayari in hindi
आफ़त तो है वो नाज़ भी अंदाज़ भी लेकिन,
मरता हूँ मैं जिस पर वो अदा और ही कुछ है
कैदखाने हैं बिना सलाखों के,
कुछ यूं चर्चे हैं तेरी आँखों के
जरा उतर के देख मेरे दिल की गहराइयों में,
कि तुझे भी मेरे जज़्बात का पता चले,
दिल करता है चाँद को खड़ा कर दूं तेरे आगे,
जरा उसे भी तो अपनी औकात का पता चले
वह मुझसे रोज कहती थी मुझे तुम चांद ला कर दो
उसे एक आईना देकर अकेला छोड़ आया हूं
Khubsurat tareef shayari
मुझे दुनिया की ईदों से भला क्या वास्ता यारो,
हमारा चाँद दिख जाये हमारी ईद हो जाये
तेरी आँखों हमने क्या देखा
कभी कातिल देखा तो कभी खुदा देखा
फ़क़त इस शौक़ में पूछी हैं हज़ारों बातें..
मैं तेरा हुस्न तेरे हुस्न-ए-बयाँ तक देखूँ
दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे जी लेंगे
हैरान तो आँखें है तड़पती है तेर दीदार को
ladki ki tareef shayari in hindi
मै तो फना हो गया उसकी
एक झलक देखकर,
ना जाने हर रोज़ आईने पर
क्या गुजरती होगी
मेरे लफ्जो में है तारीफ एक चहरे की
मेरे मेहबूब की मुस्कराहट से चलती है शायरी मेरी
ढाया है खुदा ने ज़ुल्म हम दोनों पर,
तुम्हें हुस्न देकर मुझे इश्क़ देकर
मैं तुम्हारी सादगी की क्या मिसाल दूँ
इस सारे जहां में बे-मिसाल हो तुम
परवाना पेशोपेश में है
जाए तो किस तरफ,
रौशन शमा के रूबरू
चेहरा है आप का
इसे भी पढ़े :