2024 श्री राम मंदिर शायरियाँ | Shri Ram Mandir Shayari in Hindi

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

Shri Ram Mandir Shayari in Hindi

आस्था का एक मंदिर,
बना श्रीराम के नाम,
कुछ इस तरह खड़ा,
अत्यंत भव्य और प्रमुख
काशी के तट पर
श्रीराम का भव्य मंदिर।

बना मंदिर वहाँ,
जहाँ से चमकेगा धरती का
स्वरूप सार।

रघुकुल रीत सदा चली आई,
प्राण जाए पर वचन न जाई।

एक राम दशरथ का बेटा, एक राम घट घट में बैठा,
एक राम का सकल उजियारा, एक राम जगत से न्यारा।

2024 Shri Ram Mandir Shayari

श्रीराम हैं रुप श्री हरि का,
माँ लक्ष्मी का रूप हैं माता सीता,
जिस पर कृपा करें सियाराम,
वह सदा सुखी-संपन्न जीवन जीता ।
जय सियाराम

श्रीराम ही मेरी भक्ति श्रीराम मेरी पूजा
श्रीराम आप जैसा संसार में कोई न दूजा ।
हरे राम

फूल सा खिल जाऊं मैं, खुशबू से महके गली-चौबारा,
श्रीराम आपके संकीर्तन से, बागों सा सुंदर हो नज़ारा ।
जय सीता-राम

गंगा सा निर्मल हृदय श्रीराम का,
सबसे पावन उनकी कहानी
पूजनीय है चरित्र सदा,
महिमा श्रीराम की हमसे न जाए बखानी।
जय करुणानिधान

2024 Shri Ram Mandir WhatsApp Shayari

दर-दर भटकता था पहले,
राम नाम से हुआ है दिल अमीर
बैकुंठ सा सुख पाया मैंने,
राम नाम ने ऐसी बदली तकदीर ।
जय रघुनंदन

राम मंदिर उसने अपने हृदय को बना लिया,
जिसने राम को अपने जीवन में उतार लिया.

राम कण-कण में है, राम सर्वव्यापी है,
कर्मो का दंड यही मिलेगा समझ ले जो पापी है.

राम मंदिर को राजनितिक मुद्दा बनाया जाता है,
अपनी कमियों को इसकी आड़ में झुपाया जाता है.

आज फिर हुआ ये सिद्ध
“सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं “

धन्य है भाग हमारे जो ये दिन देख पाएं है
लहरा दो भगवा घर-घर पर
मेरे राम अपने घर आए है

2024 Shri Ram Mandir Facebook Shayari

धन्य हो श्रीराम तुम्हारी, एक कोडी नही खजाने मे,
फिर भी तीनों लोक अपने हृदय मे बसा कर, आप रहे बीराने मे.

कर से कर को जोड़कर, श्रीराम को करू प्रणाम
हर पल श्रीराम का ध्यान धर, सफल होवें सब काम..!!

जिस दिन रामभक्तों की सरकार बन गई ना तो…
अयोध्या में राम मंदिर क्या…
पाकिस्तान में भी श्रीराम का झंडा गाड़ देगें…!!#जय श्री राम

हकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले ,
जो अपने दम पर छा जाए, वो हम है..!!#जय श्रीराम

हमने तो मौत को भी कह रखा है,
जब तक हमारे प्रभु श्रीराम का मंदिर नही बन जाता,
हमारे आसपास भी ना भटके वरना दौड़ा दौड़ा कर मारेंगे..!!#जय श्री राम

कोई अपने आप को बादशाह
समझता है… तो कोई एक्का ….
अरे जाके बोलदो उस बादशाह और एक्के से …..
राम मंदिर की एंट्री हो गई है….
बोलो जय श्री राम ***

इश्क की शायरी पोस्ट करने वालो
राम मंदिर बनने वाला है
कभी जय श्री राम
भी लिख दिया करो !

2024 Shri Ram Mandir Instagram Shayari

भजु दीनबंधु दिनेश दानव, दैत्यवंश-निकन्दंन
रघुनन्द आनंदकंद कौशलचन्द दशरथ-नन्दनं
राम मंदिर भूमि पूजन की शुभकामनाएं…

राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं,
राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं।
अज्ञानता का अंधकार दूर कर,
भगवान राम आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लाएं।
राम मंदिर भूमि पूजन पर आप सभी को हार्दिक बधाई

जिस दिन रामभक्तों की सरकार बन गई ना तो…
अयोध्या में राम मंदिर क्या…
पाकिस्तान में भी श्रीराम का झंडा गाड़ देगें…!!#जय श्री राम

जन्मभूमि है राम की श्री राम ही पूजे जायेंगे,
जन्म जहाँ पर हुआ प्रभु का मन्दिर वहीं बनायेंगे.

धर्म की जीत होती है अधर्म की हार,
नफ़रत नहीं, इस दुनिया को चाहिए प्यार.

मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सुदशरथ अजिर बिहारी।

पूरे भारत में खुशियाँ छाई है,
राम मंदिर बनने की शुभ घड़ी आई है.

धर्म को ऐसा बनाईये,
विश्व में प्रेम को बढाइये,
दुःख-सुख में सबका साथ हो
हर धर्म का इस देश में मान हो.

जय श्री राम जीने की एक कला है,
जिसने सीख लिया उसका भला है.

राम मंदिर का निर्माण,
धर्म के विजय का प्रमाण.

राम मंदिर उसने अपने हृदय को बना लिया,
जिसने राम को अपने जीवन में उतार लिया.

राम कण-कण में है, राम सर्वव्यापी है,
कर्मो का दंड यही मिलेगा समझ ले जो पापी है.

राम मंदिर को राजनितिक मुद्दा बनाया जाता है,
अपनी कमियों को इसकी आड़ में झुपाया जाता है.

सोच कर यही मंदिर-मस्जिद भी दंग है,
हमें खबर भी नहीं, और हमारी जंग है.

राम मंदिर बनेगा तो जश्न मनेगा,
हृदय में नहीं बसाया राम को तो प्रश्न उठेगा.

2024 Shri Ram Mandir Shayari

चाहे मन्दिर बना दो, चाहे मस्जिद बना दो,
सबसे पहले वहाँ जाने वालों को इंसान बना दो.

जिसने बारीकी से पढ़ी वेद और कुरान है,
उसके दिमाग में भी आ जाता कभी-कभी शैतान है,
स्वार्थ के खातिर इंसान को इंसान से लड़ाने लगे,
इस जहाँ का मालिक भी अब हैरान है, ये कैसा इंसान है.

हे राम, कहाँ यह समय
कहाँ तुम्हारा त्रेता युग,
कहाँ तुम मर्यादा पुरुषोत्तम
और कहाँ यह नेता युग.

राम दवा हैं रोग नही है सुन लेना,
राम त्याग है भोग नहीं है सुन लेना,
राम दया हैं क्रोध नही है जग वालों
राम सत्य है शोध नही हैं जग वालों
राम हुआ है नाम लोकहितकारी का
रावण से लड़ने वाली खुद्दारी का.
हरिओम पंवार

हम हिन्दू हैं, हिन्दुत्व की बात करेंगे,
एक बार क्या, सौ बार जय श्री राम कहेंगे।

जब मंदिर बनेगा, अयोध्या भर जाएगा श्रीराम के दीवानों से,
सारा देश गूंज उठेगा, जय श्री राम के जयकारों से।

राम जी के विचारों से एक नई क्रांति आएगी,
जन जन में आशा की नई अलख जग जाएगी।

हर हृदय में राम मंदिर बनायेंगे,
पूरी दुनिया को धर्म का पाठ पढ़ाएंगे.

राम लो जिसने अपने हृदय में बसा लिया है,
उसने अपने जीवन को धन्य बना लिया है.

राम ही जीवन के आधार है,
राम के बिना सब बेकार है.

मानवता की खुली आँख से सबसे सुंदर सपने राम,
जिभ्या-वाणी अर्थवती हो गयी लगी जब जपने राम.
कुमार विश्वास

जन्मभूमि का हो रहा निर्माण है,
तम्बू से सिंघासन बैठ रहे श्रीराम है.

आज फिर हुआ ये सिद्ध
“सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं “

धन्य है भाग हमारे जो ये दिन देख पाएं है
लहरा दो भगवा घर-घर पर
मेरे राम अपने घर आए है

धन्य हो श्रीराम तुम्हारी, एक कोडी नही खजाने मे,
फिर भी तीनों लोक अपने हृदय मे बसा कर, आप रहे बीराने मे.

जिस दिन राम भक्त एक हो गए ना तो अयोध्या में राम मन्दिर क्या,
पाकिस्तान में भी माँ भवानी का झंडा लहरा देगें ..!!

जय श्रीराम वीरों की दहाड़ होगी, हिन्दुओं की ललकार होगी,
आ रहा है वक्त जब फिर राम मंदिर में हिन्दुओं की भरमार होगी..!!

2024 Shri Ram Mandir Shayari

राम जिनका नाम है,अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है,
आपको और आपके परिवार को राम मंदिर बनने की शुभकामना

हमने तो मौत को भी कह रखा है,
जब तक हमारे प्रभु श्रीराम का मंदिर नही बन जाता,
हमारे आसपास भी ना भटके वरना दौड़ा दौड़ा कर मारेंगे..!!#जय श्री राम

कोई अपने आप को बादशाह
समझता है… तो कोई एक्का ….
अरे जाके बोलदो उस बादशाह और एक्के से …..
राम मंदिर की एंट्री हो गई है….
बोलो जय श्री राम ***

इश्क की शायरी पोस्ट करने वालो
राम मंदिर बनने वाला है
कभी जय श्री राम
भी लिख दिया करो !

कमज़ोर हिन्दू ही दुश्मनो के आगे शीश झुकाता है,
वीर हिन्दू तो जय श्रीराम का नारा लगा कर अपना दम दिखाता है..!!

हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही
दुश्मन के शोर से पता चलता है !
बोलो सिया पति राम चंद्र की जय….!!

मंगल भवन अमंगल हारी,
धुर्वे दशरथ अचर बिहारी,
राम सिया राम सिया राम
जय जय राम

यहां कौन किसका अपना है,
मेरी आंखों में श्री राम मंदिर सपना है.

तेरे वादे तू ही जाने मेरा तो आज भी यही कहना है
जिस दिन राम मंदिर बनेगा उसी दिन आस छूटेगी..

किस किस को समझाऊं श्री राम
कि मैं तेरी भक्ति में किस कदर खो गया
लोगों को भ्रम है छोरा पागल हो गया..

हम हिन्दू हैं, हिन्दुत्व की बात करेंगे,
एक बार क्या, सौ बार जय श्री राम कहेंगे..!!