अंजना ओम कश्यप (न्यूज़ एंकर) का जीवन परिचय | Anjana Om Kashyap (News Anchor) Biography in Hindi

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

अंजना ओम कश्यप (न्यूज़ एंकर)की जीवनी, शिक्षा, परिवार (माता-पिता, पति), आयु, करियर | Anjana Om Kashyap Biography, Education, Family (Father-mother, Husband) and career in Hindi

अंजना ओम कश्यप एक भारतीय पत्रकार और न्यूज़ प्रेसेंटर हैं. वह लगभग 2 दशक से इस क्षेत्र से जुडी हुयी हैं और भारत के प्रमुख मीडिया पर्सन्स में से एक हैं. वह न्यूज़ एंकर और एग्जीक्यूटिव एडिटर के रूप में हिंदी न्यूज़ चैनल Aaj Tak को अपनी सेवाएं दे रही हैं.

जन्म और परिवार (Birth & Early Life)

अंजना ओम कश्यप का जन्म 12 June 1975 को झारखंड के रांची शहर में हुआ था. उनके पिता ओमप्रकाश तिवारी पेशे से एक डॉक्टर हैं, और बांग्लादेश स्वतंत्रता संग्राम में इंडियन आर्मी को अल्पकालीन अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अंजना ने अपनी शुरूआती शिक्षा रांची के लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल से प्राप्त की. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बॉटनी में ओनर्स की डिग्री हासिल की. पौधा विज्ञान में उन्हें ज्यादा रूचि नहीं थी इसीलिए उन्होंने पत्रकारिता की शिक्षा लेना शुरू किया. उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा पूरी की.

निजी जानकारी (Personal Information)

असल नाम (Real Name)अंजना ओम कश्यप
निक नेम(Nick Name)अंजना
पेशा (Profession)पत्रकार और समाचार प्रस्तुतकर्ता
जन्म दिनांक (Date of Birth)12 जून 1975
उम्र (2019 तक)44 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place)रांची, झारखंड
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर ( Home Town)रांची, झारखंड
मौजूदा शहर (Current City)दिल्ली, भारत
स्कूल (School)लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल, रांची
कॉलेज (College)दौलत राम कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क्स, दिल्ली
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)वनस्पति विज्ञान में स्नातक
मास्टर्स इन सोशल वर्क
पत्रकारिता में डिप्लोमा कोर्स
पदार्पण (Debut)2003 में दूरदर्शन के रिपोर्टर के रूप में डेब्यू
परिवार ( Family)माता: ज्ञात नहीं
पिता: ओमप्रकाश तिवारी
बहन: ज्ञात नहीं
भाई: ज्ञात नहीं
पति : मंगेश कश्यप (IPS अधिकारी)
बच्चे: 1 बेटा और बेटी
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Caste)भूमिहार
पता (Address)दिल्ली, भारत
रूचि ( Hobbies)पढना और मूवी देखना

Anjana Om Kashyap Biography Hindi

Anjana Om Kashyap (News Anchor) Biography in Hindi (3)

शारीरिक जानकारी (Physical Information)

ऊँचाई (Height)5’5″ फीट
वजन (Weight)59 किग्रा
आँखों का रंग ( Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला

करियर (Career)

अंजना ने अपनी सफ़र की शुरुआत 2004 में दूरदर्शन न्यूज़ टीवी चैनल से की. इस चैनल पर वह “आँखों देखि” नाम से टीवी शो होस्ट करती थी. एक साल के भीतर वह अपनी पहली जॉब छोड़कर जी न्यूज़ में शामिल हो गयी. इस चैनल से उन्हें टीवी मीडिया में खूब प्रसिद्धी हासिल हुयी. 2004 से 2012 के बीच वह देश के कई बड़े न्यूज़ चैनल जैसे स्टार न्यूज़, न्यूज़ 24 आदि के साथ जुडी रही. 2012 में अंजना ने इंडिया टुडे ग्रुप का आज तक न्यूज़ चैनल ज्वाइन कर लिया. इस चैनल से वह लगातार 8 सालों से जुडी हुयी हैं. उनके द्वारा होस्ट किये गए हल्ला बोल, विशेष रिपोर्ट, राजतिलक और दिल्ली के दिल में में क्या है काफी पसंद किये गए.

Anjana Om Kashyap (News Anchor) Biography in Hindi (2)

वैवाहिक और आर्थिक जानकारी (Marital Status and Net Worth Information)

वैवाहिक स्थिति(Marital Status)विवाहित
विवाद (Controversies)नहीं
Salary(approx)1 करोड़ / वर्ष
Net Worth60-70 करोड़

पर्सनल लाइफ (Personal Life)

अंजना ने 1995 बैच के आईपीएस ऑफिसर मंगेश कश्यप से शादी की हैं. दोनों की पहली मुलाकात दिल्ली विश्वविद्यालय में पढाई के दौरान हुयी थी. मंगेश दिल्ली पुलिस के Additional Deputy Commissioner थे और 2016 से दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में काम कर रहे हैं. इस कपल का एक बेटा और एक बेटी हैं.

Anjana Om Kashyap Biography Hindi

Anjana Om Kashyap (News Anchor) Biography in Hindi (1)

सोशल मीडिया की जानकारी (Social Media Information)

फेसबुकअंजना ओम कश्यप
ट्विटरअंजना ओम कश्यप
इंस्टाग्रामअंजना ओम कश्यप
विकीअंजना ओम कश्यप

अंजना ओम कश्यप से जुड़े रोचक तथ्य(जानकारी)

  • पढाई के दौरान अंजना एक एक्टिव स्टूडेंट रही थी वह स्कूल में हेड गर्ल और कॉलेज के छात्रावास के अध्यक्ष रह चुकी हैं.
  • अंजना ओम कश्यप का जन्म और परवरिश रांची में हुयी हैं.
  • वह बॉलीवुड फिल्म “सुल्तान” और “टाइगर ज़िंदा है” में एक न्यूज़ एंकर के रूप में नजर आई थी.
  • उन्होंने पढाई के दौरान  ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट और यूपीएससी परीक्षा जैसी परीक्षाओं में भी हिस्सा लिया था लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो सकी.
  • अंजना कई NGO के साथ जुडी हुयी हैं और लोगों की मदद करने के लिए सदैव तैयार रहती हैं.
  • अंजना देश के उन चुनिन्दा न्यूज़ पत्रकार ने से एक हैं जिन्होंने 2019 लोकसभा इलेक्शन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इंटरव्यू किया था.
  • 2012 में अंजना दिल्ली गेंगरेप केस की रिपोर्टिंग के दौरान eve-teasing का शिकार हुयी थी.
  • पब्लिक डोमेन के लगातार जुड़े होने के कारण वह हमेशा सुखियों में रहती हैं. शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे को राहुल गाँधी बोलने और स्लिप ऑफ़ टंक में अपने नाम में “अंजना ॐ मोदी” बोलने पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था.
अंजना ओम कश्यप का विडियो
यदि आपके पास अंजना ओम कश्यप से जुडी और जानकारी हैं तो हमें नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में लिखकर बताये. हम इसे जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करेंगे.

Leave a Comment