साईं बाबा शायरियाँ, साईं बाबा स्टेटस और साईं बाबा कोट्स | Sai Baba Shayari, Sai Baba Status and Sai Baba Quotes in Hindi
शिर्डी के साँईं बाबा एक भारतीय धार्मिक गुरु माने जाते है, जिन्हें हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग पूजते हैं. शिर्डी के साँईं बाबा ने अपने आप को एक सच्चे सद्गुरु के रूप में समर्पित कर था, लोग उन्हें भगवान का अवतार मानते थे. साँईं बाबा लोगों को हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्म का पाठ पढ़ाया करते थे. साईं बाब पर स्टेटस और शायरियाँ.
गुड़ से मीठा साई का नाम है, सबसे पावन
शिर्डी धाम है,बसा लो साई को अपने मन
मंदिर में, साई से चलता हमारा हर काम है।
कौन कहता हैं तेरे दर से
मांगने वाला गरीब होता हैं,
जो तेरे दर तक पहुंच जाएँ,
वो सबसे बड़ा खुशनसीब होता हैं।
साईं मेरी हर साँस में,साईं मेरी हर एहसास में,
साईं मेरी हर विश्वास में, साईं के चरणों में मिले
जगह मैं हूँ इसी आस में.
कोई जमाने के लिए पागल होता हैं
कोई कमाने के लिए पागल होता हैं
पर सच्चा पागल तो वही है इस दुनिया में
जो साईं को पाने के लिए पागल होता हैं.
ॐ कहने से शांति मिलती है..
सांई कहने से शक्ती मिलती है..
राम कहने से दुखो का नाश होता है..
तो प्रेम से बोलो ओम सांई राम
करता हूँ फ़रियाद साईं बस इतनी रहमत कर देना,
जो भी पुकारे तुझको बाबा, खुशियों से उसकी झोली
भर देना.- ॐ श्री साईं राम.
ना मुस्कुराने को जी चाहता हैं, ना आँसू
बहाने को जी चाहता हैं, लिँखू तो क्या
लिखू सांई तेरी याद में, बस तेरे पास
आने को जी चाहता हैं.
तेरी किस्मत का लिखा तुझसे कोई ले नहीं सकता,
अगर उसकी रेहमत हो तो, तुझे वो भी मिल जायेगा,
जो तेरा हो नहीं सकता।
साईं के दर पर ना कोई
अमीर ना कोई गरीब होता हैं,
साईं के दरबार में आने वाला
हर कोई बड़ा खुशनसीब होता हैं.
दुःख हो या फिर सुख हो, सांई जी को हमेशा याद
करो, सहारा हैं साईं जी हम सबका, बाबा से ही
फरियाद किया करो.तुम बिन जीवन जहर हैं साईं, तेरा नाम ही हैं
बाबा मेरी कमाई,बाबा साईं बोलो अल्लाह साईं
बोलो, साईं बाबा बोलो साईं बाबा बोलो।
दर पर आया हूँ साई देवा,
खाली हाथ ना लौटाना,
देकर आशीष अपना मुझको,
मेरा जीवन सफ़ल बनाना.
जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज है उसे जी कर तो देखो,
आने वाला पल खुद ही सवर जायेगा,
एक बार ॐ साई राम बोल कर तो देखो.
ऐ मेरे मलिक तु खुशी दे, या गम दे
मगर देते रहा कर तू उम्मीद है मेरी,तेरी हर
चीज़ अच्छी लगती है मुझे.ओम साई राम.
दिल की धड़कनों को थाम लो ज़रा सब्र
से तो काम लो आ जाएगी आप के चेहरे पर
मुस्कुराहट ज़रा दिल से साईं बाबा का नाम लो.
दीवाने तेरे लाखों बाबा, पर मैं भी हूँ तेरी दुनिया में,
कांटे मिले मुझे भले ही लाखों, पर मैं भी हूँ एक
तिनका तेरी कुटिया में।
बाबा के दरबार में दुनिया बदल जाती है
लेता जो भी दिल से साई का नाम एक पल
में उसकी तक़दीर बदल जाती है, ओम साई राम.
मेरे साई बाबा,मेरी जिंदगी की किताब मे
हर अध्याय तुम्हारा है कहानी तो मेरी है
मेरे साई बाबा पर हर पन्ने पर नाम तुम्हारा है.
किस्मत में जो न लिखा
हो वो भी मिल जाता हैं,
साईं के आशीर्वाद से इस
दुनिया में सब कुछ मिल जाता हैं.
साईं जी से मिलने का सत्संग ही बहाना हैं,
शिरडी वाले को बुलाने का सत्संग ही बहाना हैं
दुनियाँ वाले क्या जाने, की मेरा मेरे साई से ये
रिश्ता कितना पुराना हैं।
किसकी किस्मत में क्या लिखा है
ये कौन जानता है पर उसकी किस्मत
जरूर बदलती है जो शिरडी वाले को
मानता है.ओम साई राम.
मेरे साँई का दरबार सबसे न्यारा है उसमें बाबा
का दर्शन कितना प्यारा है सब कहते हैं के बाबा
सिर्फ़ हमारा है, पर बाबा कहते हैं के मैंने अपना,
सब कुछ तुम सब पर वारा है.
किसी व्यक्ति ने साई से पुछा बाबा आप बड़े है
फिर भी नीचे को बैठते है साई बाबा ने जवाब
दिया नीचे बैठने वाला कभी गिरता नहीं.
साई नहीं कहते मुझे चांदी या सोने के
सिंघासन पर बिठाओ, वो तो कहते हैं मन में
श्रद्धा रखो फिर अपने साईं को बुलाओ।
ख्वाहिश इतनी सी है की कुछ ऐसा मेरा
नसीब हो वक्त चाहे जैसा भी हो बस
तु मेरे करीब हो,ओम साई राम.
सबसे प्यारा हैं साई तेरा ये मुखड़ा,
दर्शन से मिटता हैं दिल का हर दुखड़ा
दर्शन नित पाएं ऐसा भाग्य हमें देना,
सेवा की अपनी बाबा सौभाग्य हमें देना।
तिल मात्र भी चिंता मत करो अगर आज तकलीफ है
तो कल राहत महसूस करोगे मेरा आशीर्वाद सदा
तुम्हारे साथ है – ओम साई राम.
मेरे साईं मुझ पर रहम करना
बच्चों का अपने आप भरण करना
हर जगह पर बसते हो बाबा तुम
निराकार और सर्वत्र बसते हो बाबा तुम हैं.
जो करता विश्वास तुम पर बाबा
आता शरण में जब कोई आपकी बाबा
वो मिल जाये आपमें ही साईं गुरुवर
फिर आत्मा और शरीर का क्या हैं डर हैं.
शिरडी वाले साईं बाबा
तेरे दर पर आना चाहता हैं सवाली
लब पे दुवायें भी हैं, आखों में आँसू भी हैं
बुला लो बाबा इस सावाली को शिरडी हैं.
साईं तुम हो मेरे दीन-बन्धु
मात-पिता चरणों में तेरे हरपल हो मेरा
नमन आप दे दो मुझे शक्ति अपार बाबा
तुम दे दो मुझे भक्ति अपार बाबा हैं.
आशा हैं साईं के भजनों
में रम जाएँ,साईं तेरी भक्ति
में ऐसे लीन हों की
जानवर से इंसान हो जाएँ
करता हूँ फ़रियाद “साईं”
बस इतनी रहमत कर देना,
जो भी पुकारे तुझको बाबा,
खुशियों से उसकी झोली भर देना।
आशा हैं साईं के भजनों में रम जाएँ,
साईं तेरी भक्ति में ऐसे लीन हों,
की जानवर से इंसान हो जाएँ।
करता हूँ फ़रियाद “साईं”
बस इतनी रहमत कर देना,
जो भी पुकारे तुझको बाबा,
खुशियों से उसकी झोली भर देना।
जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज है उसे जी कर तो देखो,
आने वाला पल खुद ही सवर जायेगा,
एक बार ॐ साई राम बोल कर तो देखो…
OM SAI RAM!
सबसे प्यारा हैं साई तेरा ये मुखड़ा
दर्शन से मिटता हैं दिल का हर दुखड़ा
दर्शन नित पाएं ऐसा भाग्य हमें देना
सेवा की अपनी बाबा सौभाग्य हमें देनाहैं
साईं तुम हो मेरे दीन-बन्धु
मात-पिता चरणों में तेरे हरपल हो मेरा नमन
आप दे दो मुझे शक्ति अपार बाबा
तुम दे दो मुझे भक्ति अपार बाबा हैं
मेरे साईं मुझ पर रहम करना
बच्चों का अपने आप भरण करना
हर जगह पर बसते हो बाबा तुम
निराकार और सर्वत्र बसते हो बाबा तुम हैं
जो करता विश्वास तुम पर बाबा
आता शरण में जब कोई आपकी बाबा
वो मिल जाये आपमें ही साईं गुरुवर
फिर आत्मा और शरीर का क्या हैं डर हैं
जिसे कोई नहीं जानता उसे रब जानता हैं
राज़ को राज़ ना रहने दो वो सब जानता हैं
अगर मांगना हैं तो उस साईं से मांगो
जो जुबां पे आने से पहले दिल की दुआ जानता हैं
मेरे “साँई” का दरबार सबसे न्यारा हैं
उसमें “बाबा” का दर्शन कितना प्यारा हैं
सब कहते हैं के “बाबा” सिर्फ़ हमारा हैं
पर “बाबा” कहते हैं के मैंने अपना,
सब कुछ तुम सब पर वारा हैं
सबसे मीठा और पावन है
साईं का नाम..
जिंदगी में एक बार
जरूर जाना शिर्डी धाम..
दिल से जो मांगे,
वो कभी खाली हाथ नहीं लौटता..
शिर्डी वाले साईं के बिना
मेरा दिल नहीं लगता..
नहीं चाहिए दूसरा
कोई सखा या बंधु.
एक साईं बाबा ही है
मेरे प्यारे दीनबंधु..
तेरे दरबार में बाबा अमीर भी आता है
और गरीब भी आता है..
जिसे साईं बाबा शिर्डी बुलाएं,
वह सबसे खुशनसीब होता है..!
Om Sai Ram!
भगवान श्री साईं बाबा को
अपना तन-मन देना है..
साईं के चरणों में ही
मुझे अपना सब कुछ लुटाना है..
सबसे प्यारा हैं साई तेरा ये मुखड़ा,
दर्शन से मिटता हैं दिल का हर दुखड़ा
दर्शन नित पाएं ऐसा भाग्य हमें देना,
सेवा की अपनी बाबा सौभाग्य हमें देना।
साईं के चरणों में मेरी दुनिया,
साईं ही है मेरे एहसास में..
शिर्डी वाले साईं बाबा
तो बसे है मेरी हर सांस में..
शिर्डी वाले साईं तेरे दरबार में आएं है
हम सवाली बनकर..
बाबा कर देना मुराद
पूरी हमारी खाली झोली भर कर..
बुलाओ साईं एक बार मुझे
आपकी शिर्डी बाबा तेरे
दरबार में सबकी बनती है बिगड़ी..
जो भी मांगो मनोकामनाएं मन
में वो पूरी हो जाती है..
साईं को ह्रदय में बिठा लो,
तो सारे दुख दूर हो जाते हैं
शिर्डी में जाकर लोग कभी उदास नहीं होते,
साईं अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते.
Sai Baba Ki Jay Ho!
जिंदगी में मेरी आया हुआ
हर एक दुखड़ा भूलता हूं.
मेरे साईं जब भी मैं
आपका निर्मल मुखड़ा देखता हूं..
जो करें बाबा की भक्ति,
जरूर निराशा से बाहर आता है.
साईं बाबा पर दिल से सच्ची
श्रद्धा रखने वाला खुश होता है.
साईं बाबा के चरणों में
यारों लीन हो जाओ..
जब भी तुम निराश हो,
जरूर शिर्डी आओ..
जिंदगी में अपने जो भी यारों,
सच्ची श्रद्धा से करता है भक्ति
जीवन का दुख नष्ट हो जाता
उसका साईं के आशीर्वाद से पाता है मुक्ति.
Om Sai Ram!
कोई और नहीं चाहिए भगवान
आप करीब रहना.
शिर्डी वाले साईं बाबा
मुझे बस ऐसा नसीब देना.
दूर हो सभी दुख और हो
जाए पावन मेरा जीवन.
साईं बाबा मुझे भी दे दो
एक बार आपका दर्शन..
साईं आपकी वजह से
ही दुनिया में है खुशहाली.
मेरा जीवन भी तो
आपके बिना लगता है खाली..
साईं के दरबार में खाली
झोली भरती है न जाने कितनी ही
तकदीरे यहां संवरती है
सबका मालिक एक कहता हुआ
सिर पर हमेशा रहता मेरे हाथ है..
चिंता नहीं है मुझे जरा भी
क्योंकि साईं का आशीर्वाद मेरे साथ है.
तू ही प्रेम का सागर है
तू ही है रहमदिल मेरा खुदा..
हे साईं, दे दर्शन मुझे तू तेरे
पास नहीं होता कोई गमजदा..
कई उम्मीदें लेकर आया हूं,
भगवान मेरी भी झोली भरना..
शिर्डी वाले हे साईं बाबा,
मुझ पर भी तुम रहम करना..
हे साईं मेरे प्रभू तेरी महिमा है अगाध..
यही है मोह माया का अंत,
यही है जीवन का आगाज़..
उनके बिना दुनिया में अमीर
कहलाने वाला होता है फ़कीर.
साईं के आशीर्वाद से बनती है
रोज़ाना बिगड़ी हुई तकदीर..!
साईं साईं कहते भक्त
थकते नहीं दिन रात..
तू है मेरा ईश्वर,
तू ही खुदा,
तू ही है सबका नाथ..
हे साईं कृपा तेरी सदा
रहे हम पर तेरे है बंदे
हम तू करना रहम हम पर..
मन में जो ख्वाहिश लेकर आए,
साईं उसे जरूर पूरा कर देंगे..
आपके आशीर्वाद से बाबा
जानवर भी इंसान कहलाएंगे..
जब भी कोई भक्त साईं का नाम
लेकर करता है भक्ति..
मन के भीतर जाग जाती है
उसके अलौकिक शक्ति..
मित्रों इस लेख में Sai Baba का संग्रह प्रस्तुत किया है. उम्मीद है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए Notification को Allow करें.