रविवार सूर्य देव शायरियाँ और स्टेटस | Sunday Surya Dev Shayari and status in Hindi

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

रविवार शायरियाँ, सुप्रभात शुभकामनाएं और सूर्य देव स्टेटस | Sunday Shayari, Good Morning Wishes and Surya Dev Status in Hindi

सूर्य देव अगर ना होते तो शायद आज हमरी पृथ्वी हरी भरी नहीं होती. भारत देश में रविवार का दिन सूर्य देव का दिन माना जाता है एवं ऐसा माना जाता है, जो रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करता है उसे लाभ होता है और रविवार का दिन सभी कर्मचारी के लिए छुटी का दिन भी होता है, इस कारण वर्ष भी इस दिन का महत्व काफी बड जाता है.
सोशल मीडिया के लिए स्टेटस और शायरी.

Surya Dev Status for Sunday

एहि सूर्य! सहस्त्रांशो! तेजो राशे! जगत्पते!
अनुकम्प्यं मां भक्त्या गृहाणार्घ्य दिवाकर!
अर्थ- हे सहस्त्रांशो! हे तेजो राशे! हे
जगत्पते!

जगत के परम सत्ता परब्रहम परमेश्वर ,
शांति स्थापित करे |
तीनो लोको में ,  जल
में, धरती में और आकाश  में
अन्तरिक्ष में, अग्नि में , पवन
में, औषधि में , वनस्पति
वन में , उपवन में
सम्पूर्ण विश्व में अवचेतन मे शांति करे |
जीवमात्र के ह्रदय में , मुझमे
, तुझमे शांति |
जगत के कण कण में,

हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को
यह पैगाम देना, खुशियों का दिन
हँसी की शाम देना, जब कोई पढे प्यार से
मेरे इस पैगाम को, तो उन को चेहरे पर
प्यारी सी मुस्कान देना।

मुझ पर अनुकंपा करें। मेरे द्वारा श्रद्धा-भक्तिपूर्वक दिए गए
इस अर्घ्य को स्वीकार कीजिए, आपको
बारंबार शीश नवाता हूं।

 द्यौ: शान्तिरन्तरिक्षँ शान्ति:,
पृथ्वी शान्तिराप: शान्तिरोषधय: शान्ति:।
वनस्पतय: शान्तिर्विश्वे देवा: शान्तिर्ब्रह्म शान्ति:,
सर्वँ शान्ति:, शान्तिरेव शान्ति:, सा मा शान्तिरेधि॥
ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति:॥

सूर्याय नम:
रविवार की शुभ कामनाएं।
“भास्कर की तेज ऊर्जा के संग, ओम
का उच्चारण सुनाई देता है,
सभी श्लोक और मंत्रों का उच्चारण ओम शब्द से ही शुरू होता है…
NASA ने इस ध्वनि को सारे संसार को अब है
बताया, ऋषि-मुनियों ने पहले से ही वेदों के
द्वारा अवगत था कराया
शुभ प्रभात वंदन नमस्कार.

शुभ प्रभात शुभ रविवार
हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को यह पैगाम देना;
खुशियों का दिन, हँसी
की शाम देना;
जब कोई पढे प्यार से, मेरे
इस पैगाम को;
तो उन को चेहरे पर, प्यारी
सी मुस्कान देना।
रविवार को भास्कर पर जिसने जल है चढ़ाया,
दिनकर की कृपा के साथ-साथ उस मनुष्य ने निरोगी शरीर भी पाया।”

रविवार के दिन दिनकर का करें ध्यान,
सूर्य को जल चढ़ाकर रवि को करे प्रणाम
प्रत्यक्ष देव के रूप में श्री मार्तंड है विद्यमान…
दिनेश के उदय होने से सभी जीव जंतुओं में पड़ते हैं प्राण।”

रविवार के दिन दिनकर का करें ध्यान,
सूर्य को जल चढ़ाकर रवि को करे प्रणाम
प्रत्यक्ष देव के रूप में श्री मार्तंड है विद्यमान…
दिनेश के उदय होने से सभी जीव जंतुओं में पड़ते हैं प्राण।”

रविवार के दिन दिनकर का करें ध्यान,
सूर्य को जल चढ़ाकर रवि को करे प्रणाम
प्रत्यक्ष देव के रूप में श्री मार्तंड है विद्यमान…
दिनेश के उदय होने से सभी जीव जंतुओं में पड़ते हैं प्राण।”

ॐ आदित्याए नमः” कहकर भास्कर को नमन कीजिए,
दिवाकर आत्मा का कारक है,आत्मा
को शुद्ध कीजिए।
सबसे शक्तिशाली ग्रह है,प्रत्यक्ष
देव का रूप है दिनकर,
निरोग रहेंगे सदा सूर्य देव को जल अर्पण करेंगे अगर ।
भानु को नमस्कार करने का करिए सबसे पहला काम, रविवार को समृद्धि का आप सब को प्रणाम। ”

ऊँ जय सूर्य भगवान, जय
हो दिनकर भगवान।
जगत् के नेत्र स्वरूपा, तुम
हो त्रिगुण स्वरूपा।
धरत सब ही तव ध्यान, ऊँ
जय सूर्य भगवान॥
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…॥

सारथी अरूण हैं प्रभु तुम, श्वेत
कमलधारी। तुम चार भुजाधारी॥
अश्व हैं सात तुम्हारे, कोटी
किरण पसारे। तुम हो देव महान॥
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…॥

ऊषाकाल में जब तुम, उदयाचल
आते। सब तब दर्शन पाते॥
फैलाते उजियारा, जागता
तब जग सारा। करे सब तब गुणगान॥
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…॥

संध्या में भुवनेश्वर अस्ताचल जाते। गोधन तब घर आते॥
गोधुली बेला में, हर
घर हर आंगन में। हो तव महिमा गान॥
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान

देव दनुज नर नारी, ऋषि
मुनिवर भजते। आदित्य हृदय जपते॥
स्त्रोत ये मंगलकारी, इसकी
है रचना न्यारी। दे नव जीवनदान॥
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…॥

पूजन करती दिशाएं, पूजे
दश दिक्पाल। तुम भुवनों के प्रतिपाल॥
ऋतुएं तुम्हारी दासी, तुम
शाश्वत अविनाशी। शुभकारी अंशुमान॥
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…॥

भूचर जल चर खेचर, सब
के हो प्राण तुम्हीं। सब जीवों के प्राण तुम्हीं॥
वेद पुराण बखाने, धर्म
सभी तुम्हें माने। तुम ही सर्व शक्तिमान॥
॥ ऊँ जय सूर्य भगवान…॥

ऊँ जय सूर्य भगवान, जय
हो दिनकर भगवान।
जगत के नेत्र रूवरूपा, तुम
हो त्रिगुण स्वरूपा॥
धरत सब ही तव ध्यान, ऊँ
जय सूर्य भगवान॥

Sunday Shayari

छुट्टी तो आती है, पर कोई आराम नहीं आता,
क्यों औरत के हिस्से में उसका रविवार नहीं आता.

बाकी छः दिन दुनिया है,
तुम मेरा इतवार,
इन्तजार इतना किया है,
कि मुक्कमल हो सके तेरा दीदार.

तुम्हारा होना इतवार के दिन जैसा है,
कुछ सूझता नहीं बस अच्छा लगता हैं.

मेरे दिल के समंदर में अजीब सैलाब था,
जिस दिन इश्क़ का इजहार
करने गए वो दिन इतवार था.

जिसको दिन-रात देखते थे हम,
उसने एक बार भी नहीं देखा,
इश्क़ इतने जतन से करते रहे
हमने इतवार भी नहीं देखा.

वो तुम्हें देखकर कमी निकालते है तो निकालते रहे
मेरी हर नजर को तुमपे प्यार आता है
दुनिया देखती है अगर तुम्हारे दाग तो देखती रहे
मुझे बस एक खूबसूरत चाँद नजर आता हैं.

आपको चेहरे से भी बीमार होना चाहिए,
इश्क़ है तो इश्क़ का इजहार होना चाहिए,
अपनी यादों से कहो एक दिन की छुट्टी दें मुझे,
इश्क़ के हिस्से में भी इतवार होना चाहिए.

इतवार तो तुझसे प्यार करने का बहाना है,
तेरे साथ उम्र गुजारने का इरादा हैं.

तुम साथ हो तो हर दिन इतवार है,
वरना हर दिन बेकार है.

फ़ोन मेरी मोहब्बत है
नींद से मुझे बेहद प्यार है,
यही मेरे जीवन का आधार है
हफ्ते के सारे दिन मेरा इतवार है.

इतवार ना आएं इश्क़ के दफ़्तर में कभी,
हर दिन मुहब्बत से गुलज़ार होना चाहिए।

तुम इतवार सी सुकून हो,
मिलती हो मुश्किल से बहुत.

अब तो इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी मिलावट,
छुट्टी तो दिखती है पर सुकून नजर नहीं आता.

दिल-ए-बर्बाद को आबाद किया है मैंने,
आज मुद्दत में तुम्हें याद किया है मैंने.

शक जीत जाता है उनका, हर बार मेरे प्यार से,
वो रूठी बैठी है हमसे, पिछले इतवार से.

वो मेरे स्कूल के आखिरी इतवार सी थी,
आई भी एक रोज, फिर कभी ना आने को.

तेरी याद हर दिन आती है
और बड़ा सताती है,
इतवार छुट्टी का दिन होता है
कमबख्त ये भी भूल जाती है.

अबकी बार ऐसी सरकार बनाएं,
जो हफ्ते में दो इतवार लाएं.

कागज की कश्तियों को
भी अब पतवार चाहिए,
अब आशिक को मोहब्बत
में भी इतवार चाहिए.

तेरी मुलाक़ात लगे इतवार सा,
तू ना मिले तो हर दिन लगे बेकार सा.

पूरे हफ्ते का थकान मिटाता हूँ,
जब सुकून से परिवार संग इतवार मनाता है.

गरीब के हिस्से में कोई इतवार नही आता है,
इस दिन तो काम और अधिक बढ़ जाता है.

मेरी सोमवार सी जिन्दगी में तुम इतवार हो जाना,
मैं ताजा खबर और तुम सुबह का अखबार हो जाना.

सुकून के पलों में भी करार कहाँ आता है,
अब वो पहले जैसा इतवार कहाँ आता है.

‘इतवार‘ में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट,
छुट्टी तो दिखती है पर ‘सुकून‘ नजर नही आता.

इस टूटे दिल के लिए करार से कम नही,
उनका इक पल दीदार किसी इतवार से कम नही.

मैंने इतवार को यूँ खूबसूरत बनाया है,
चाय पर उनकी यादों को बुलाया है.

चलो इक इतवार ऐसा भी मनाया जाएँ,
सारे गमों को इस दिन भुलाया जाएँ,
खुशियों को अपने घर दावत पर बुलाया जाएँ
और मायूस सी जिन्दगी को फिर से हंसाया जाएँ.

बात जब कभी पुराने दोस्तों से हुई,
लगा जैसे सुकून का इतवार हो कोई

यूँ तो शिकायतें और नाराजगी
तुझसे ऐ जिन्दगी बेशुमार है,
कहना तो बहुत कुछ है
खैर छोड़, आज इतवार है.

जिन्दगी तेजी से भाग-दौड़ रही है
दिन, दोपहर और शाम में
थोड़ा-सा सुकून ढूढ़ रहा हूँ
इक इतवार के आराम में.

जिम्मेदारियों को बोझ इतना भी मत बढाओ,
कि इतवार को ऑफिस से छुट्टी न पाओ.

कितनी सुहानी होती है सुबह इतवार की,
जैसे ठंडी सी फुहार हो पहले-पहले प्यार की.

चूम लूँ लबों को आँखों को करूँ प्यार,
बस ऐसे ही कटे मेरा हर इतवार.

तेरी आँखों का ही जादू है,
जो हफ्ते के सारे दिन इतवार से लगते है.

तेरे-मेरे मिलने से ये जमाना जल जाता है,
पता भी नही चलता ये इतवार कब निकल जाता है.

तुमसे इश्क करने के बाद हमने ये जाना,
इतवार सी तुम थी और सोमवार सा ज़माना.

समय न हो,
तो सुर्ख़ियों के लिए अखबार देखते है,
जिनके पास काम हो
वो कहाँ इतवार देखते है.

Good Morning Sunday Wishes

समझ नहीं आ रहा आज जागना है या सोना है,
क्योंकि आज काम तो कुछ नहीं होना है,
दोस्तों के साथ घूमना और सैर सपाटा होना है,
रविवार की मस्ती और धमाल ही धमाल होना है,
Happy Sunday

हर दिन कुछ सिखाता है,
इसलिए अपने रविवार को
ऐसे ही व्यर्थ न जाने दें,
शुभ रविवार

रविवार को रविवार ही मानिए.
कुछ इच्छाएं परिवार की भी जानिए,
काम काज तो जिंदगी भर का है,
कुछ अरमान दिल के भी पहचानिएं.
Happy Sunday

कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोयें क्यों?
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोयें क्यों?
Good morning, Happy Sunday

आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको, कि
खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।।
Happy Sunday Morning

क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए,
क्यों किसी की यादों में रोय जाए,
इस दुनिया के झमेलों में पड़ना है बेकार,
आज सन्डे है चलो जी भर के सोया जाए
Happy Sunday  सुप्रभात

Sunday का इंतजार हमे बहुत बेसब्री से होता है,
क्योंकि इस दिन दीदारे यार जो होता है.
Happy Sunday सुप्रभात

ना किसी के अभीव में जियो
ना किसी के प्रभाव में जियो,
जिन्दगी आपकी है
बस अपने मस्त स्वभाव में जियो
Happy Sunday

मुस्कुरायें और उठ जायें,
अपने रविवार को अच्छा बनायें,
कुछ नया सीखें या सिखायें,
ध्यान रखें ये व्यर्थ ना हो जाये
शुभ रविवार

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हा फूल खुशबू दे आपको,
जी भर  आनंद लें रविवार का
ये खुशियां हजार आपको।।
Happy Sunday

हो आपकी Life में खुशियों का मेला,
कभी ना ज़िदगी में कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
शुभ रविवार

आया रविवार सूर्य देव का वार,
दर्शन अवश्य करें सभी मेरे यार
सुप्रभात
हैप्पी रविवार

ज़िदगी क एक पल है जिसमें ना आज है ना कल है,
जी लो इसको इस तरह कि जो भी आपसे मिले वो यही कहे
बस यही जिंदगी का हसीन पल है।।
शुभ रविवार

किसी ने एक दम सही कहा है
जिंदगी बस रविवार की होती है
बाकी दिन तो ऐसा लगता है
कि जलील होने के लिए पैदा हए है
Happy Sunday

खुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आजाद करना
और रविवार मिले ते बस आराम करना
शुभ रविवार

हो गयी शुभय लिये सुहाना मौसम
उठ कर देखो बाहर
पर मिझे Disturb ना करना
क्योंकि में सो रहा हूं यार।।
Happy Sunday

मुस्कुराये और उठ जाये अपने रविवार को अच्छा बनाये
कुछ नया सीखे या सिखाये ध्यान रखे ये व्यर्थ ना हो जाये

खुदा ना करे की आपके चेहरे से आपकी मुस्कान छीन जाये
युही मुस्कुराते रहे आप ताकि आपका हर दिन रविवार बन जाये

जिंदगी में हर दिन कुछ ना कुछ सीखते रहिये
फिर चाहे वो इतवार हो या सोमवार बस
हमेशा खुद को प्रोत्साहित करते रहिये

हर दिन सुहाना लगने
लगेगा जब आपके मस्तिष्क
पर सकारात्मक
विचारो का उदय होने लगेगा

खुशियों के बादल आप पर हमेशा मंडराए
यही दुआ हैं हमारी की आप भी
अपनी जिंदगी में सफल हो जाये

मुसीबते आना तो जिंदगी में आम बात हैं
और उनसे डट कर सामना करना बहुत बड़ी बात हैं

जिंदगी केवल Sunday को ही खुलकर न जाये
अपितु हर दिन और हर क्षण खुलकर जिए

हर रविवार अपना समय अपने परिवार के साथ बिताये
इससे रिश्तों में और भी ज्यादा निखार आएगा

रविवार को रविवार ही मानिये कुछ इच्छाएं परिवार की भी जानिए
काम काज तो जिंदगी भर का हैं कुछ अरमान दिल के भी पहचानिये

हर दिन इतवार जैसा लगाने
जब हर शख्श दूसरो से ज्यादा खुद पर विश्वाश करने लगेगा
जिंदगी में थोड़ा बहुत सुकून महसूस होने लगता हैं
जब इतवार का दिन आता है

मित्रों इस लेख में Sunday का संग्रह प्रस्तुत किया है. उम्मीद है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए Notification को Allow करें.