Shri Ram Mandir Quotes in Hindi
छोड़ो अब ये नारे वारे
मिलकर अब हुंकार भरो
अवध धाम की ओर कदम बढ़ाओ
मंदिर का निर्माण करो !
जय श्री राम
अगर राम मंदिर लड़ने से ही मिलेगा
तो ठीक है हम लड़कर सारे मंदिर ही वापस लेंगे !
जय श्री राम
राघव की धरती पर
क्यों मुगलिया खंडहर की ख़्वाहिश है
घाव देकर तुम एकता की बात करते हो
अरे एकता की पहलु तो कोठे की नुमाइश है !
चलो अयोध्या मंदिर बनाने श्री राम का
भक्ति कैसी है ये चुनाओ वाली
वोट बैंक और प्रचारों वाली
चार गए पांचवे साल आया ख्याल काम का !
Shri Ram Mandir Quotes
गरज उठे गगन सारा
समुन्द्र छोड़े अपना किनारा
हिल जाये जहाँ सारा
जब गूंजे जय श्री राम का नारा !
बच्चा बच्चा राम का, जन्म भूमि के काम का
एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम जय श्री राम !
तेल लगा को डाबर का नाम मिटा तो बाबर का
नो इफ, नो बट राम मंदिर बनेगा झट पट !
मैं तीर्थो का राजा, यग का आगाज हूँ
फैज़ाबाद नहीं अब मैं राजा राम का अयोध्या हूँ !
जय श्री राम
भगवा करदे देश को, ऐसा शासन चला
दाल चाहे कोई भी हो मंदिर तो वही बनेगा !
जय श्री राम
गली गली मे ऐलान होना चाहिए
हर मन्दिर मे राम होना चाहिए
इतना तो गुणगान होना चाहिए,
मिले किसी से तो जय श्री राम होना चाहिए
जय श्री राम
काश मैं ऐसी शायरी लिखूँ
श्री राम तेरी याद में
तेरी तस्वीर दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में !
जय श्री राममेरी मौत से पहले मेरे राम मुझे अपना बना लेना
मुझे पत्थर बनवा कर मंदिर की सीढ़ियों में लगवा लेना !
जय श्री राम
Shri Ram Mandir Instagram Quotes
अरे कब खुलेंगी तुम्हारी आंख हिंदुओ, जय श्री राम बोलने में डर कैसा,
दहेज मांग सकते हो लेकिन अपने भगवान का घर नही !
मंदिर बनाओ श्रीराम का
वो वक्त भी जल्द ही आयेगा जब राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा,
मुल्लो अब वो वक्त नजदीक है जब तुमको भागना होगा लुटेरो !
जय श्री राम
भाई बस एक राम मंदिर बन जाये,
दुनिया में आना सफल हो जायेगा !
जय श्री राम
Jai shree ram
हमने तो मौत को भी कह रखा है,
जब तक हमारे प्रभु श्री राम का मंदिर नही बन जाता
हमारे आसपास भी ना भटके वरना दौड़ा दौडा कर मारेंगे !
जय श्री राम
पूरे भारत में खुशियाँ छाई है,
राम मंदिर बनने की शुभ घड़ी आई है.
धर्म को ऐसा बनाईये,
विश्व में प्रेम को बढाइये,
दुःख-सुख में सबका साथ हो
हर धर्म का इस देश में मान हो.
Shri Ram Mandir Whatsapp Quotes
जय श्री राम जीने की एक कला है,
जिसने सीख लिया उसका भला है.
राम मंदिर का निर्माण,
धर्म के विजय का प्रमाण.
राम मंदिर उसने अपने हृदय को बना लिया,
जिसने राम को अपने जीवन में उतार लिया.
राम कण-कण में है, राम सर्वव्यापी है,
कर्मो का दंड यही मिलेगा समझ ले जो पापी है.
राम मंदिर को राजनितिक मुद्दा बनाया जाता है,
अपनी कमियों को इसकी आड़ में झुपाया जाता है.
सोच कर यही मंदिर-मस्जिद भी दंग है,
हमें खबर भी नहीं, और हमारी जंग है.
राम मंदिर बनेगा तो जश्न मनेगा,
हृदय में नहीं बसाया राम को तो प्रश्न उठेगा.
चाहे मन्दिर बना दो, चाहे मस्जिद बना दो,
सबसे पहले वहाँ जाने वालों को इंसान बना दो.
जिसने बारीकी से पढ़ी वेद और कुरान है,
उसके दिमाग में भी आ जाता कभी-कभी शैतान है,
स्वार्थ के खातिर इंसान को इंसान से लड़ाने लगे,
इस जहाँ का मालिक भी अब हैरान है, ये कैसा इंसान है.
राम मंदिर कुछ इस कदर बनाना है,
हर इंसान के हृदय में राम को बसाना है.
राम मंदिर बनाने का सपना पूरा हुआ,
पर इंसान बनने-बनाने का सपना अभी अधूरा है.
Shri Ram Mandir Quotes
राम हमारे गौरव के प्रतिमान हैं
राम हमारे भारत की पहचान हैं
राम हमारे घट-घट के भगवान हैं
राम हमारी पूजा हैं अरमान हैं
राम हमारे अंतरमन के प्राण हैं
मंदिर-मस्जिद पूजा के सामान हैं
राम हुआ है नाम लोकहितकारी का
रावण से लड़ने वाली खुद्दारी का
हरिओम पंवार
राम दवा हैं रोग नही है सुन लेना,
राम त्याग है भोग नहीं है सुन लेना,
राम दया हैं क्रोध नही है जग वालों
राम सत्य है शोध नही हैं जग वालों
राम हुआ है नाम लोकहितकारी का
रावण से लड़ने वाली खुद्दारी का.
हरिओम पंवार
दिल पर भगवा प्रेम छाया हैं,
राम राज फिर आया हैं,
देख ताक़त हिन्दू की
पूरा संसार घबराया हैं।
गली-गली में ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में राम होना चाहिए,
इतना तो गुणगान होना चाहिए,
मिले किसी से तो जय श्रीराम होना चाहिए।
गूंजता रहेगा सदियो तक एक ऐसा अंजाम लिख देगे,
लहू के हर एक कतरे से जय श्री राम लिख देंगे ।
खुद पर रख विश्वास,
और प्रभु श्री राम पर आस्था,
संकट कैसा भी हो,
प्रभु श्री राम जरूर दिखाएंगे रास्ता
अयोध्या जिनका धाम है
राम जिनका नाम हैं
मर्यादा पुरुषोत्तम वो राम हैं,
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है
Shri Ram Mandir Quotes in Hindi
जिनके मन में श्री राम हैं;
भाग्य में उसके बैकुंठ धाम है;
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया;
संसार में उसका कल्याण है।
क्रोध को जिसने जीता हैं, जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है
गरज उठे गगन सारा,
समुद्र छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे जय श्री राम का नारा.
बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें 👔 और ज़ेवर💍,
पर कहां से लाओगे 🚩 रामभक्तों वाले तेवर…😎
जय श्री राम…🙏
भक्त मै श्रीराम का, मुझ पर किसका जोर.
काट दूंगा हर वो सर,जो उठा मेरे धर्म की ओर.
जय श्री राम
बोलो जय श्री राम **
मिटा दिया रोज़ाना रातों का अंधेरा,
आया है राम मंदिर,
दिलों में है उजाला।
Shri Ram Mandir Quotes 2024
राम मंदिर का निर्माण हुआ आरंभ,
भक्तों के दिलों में है श्री राम का गहरा संबंध।
ना पैसा चाहिए, ना धेला चाहिए
राम नाम जपने को ना हाथों में माला चाहिए
खा लेंते हैं प्रभु श्रीराम झूठे बेर
पर खिलाने वाले का मन ना मेला चाहिए
सतयुग में श्री राम की परीक्षा हुई
कलयुग में श्री राम के भक्तों की
भले ही मंदिर बनाने में बरसो लगे
आख़री जीत हुई श्री राम के भक्तों की
नाम जिनका राम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन के चरणों में मेरा प्रणाम है।
राम मंदिर भूमि पूजन की बधाई
कोई अपने आप को बादशाह
समझता है… तो कोई एक्का ….
अरे जाके बोलदो उस बादशाह और एक्के से …..
राम मंदिर की एंट्री हो गई है….
बोलो जय श्री राम ***
राम जी की निकली सवारी,
राम जी की लीला है न्यारी।
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता
बीच में जगत के पालनहारी।
राम मंदिर भूमि पूजन की शुभकामनाएं…
राम नाम का फल हैं मीठा, कोई चख के देख ले,
खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले।
मंजिले मुझे छोड़ गई रास्तो ने पाल लिया हैं,
जा जिंदगी तेरी जरुरत नही, मुझे श्रीराम ने सम्भाल लिया हैं।
राम नाम जपता रहूँ कर्म करता रहूँ,
हे प्रभु तन से सेवा करूँ मन से संयम करूँ,
सदा ही तेरे चरणों में रहूँ ! जय श्रीराम
Shri Ram Mandir Quotes 22 January
आज दुनिया ने रामसेतु का
सच स्वीकार कर लिया हैं,
देश के लोग तो अदालत में
लिख के दे आए थे, श्रीराम सिर्फ़ कल्पना हैं।
राम नाम का महत्तव ना जाने,
वो अज्ञानी अभागा हैं,
जिसके दिल में राम बसा,
वो सुखद जीवन पाता हैं।
जय सियाराम।
जंगल मे छाती चोडी करके शेर चला करते हैं,
ओर हिन्दूस्तान में छाती
चोडी करके रामभक्त चला करते हैं ।
देख तज के पाप रावण,
राम तेरे मन में हैं,
राम मेरे मन में हैं,
मन से रावण जो निकाले,
राम उसके मन में हैं।
रामायण का पाठ ज़िन्दगी
को आसान बनाता हैं,
हर पल कुछ नया करने
का पाठ पढ़ाता हैं।
जय सियाराम