कोचिंग स्टेटस, कोचिंग क्रश शायरियाँ और कोचिंग शायरियाँ और | Coaching Status, Coaching Shayari and Coaching Crush Shayari
शिक्षा हमारे जीवन में अहम है, हम शिक्षा को स्कूल या कोचिंग से प्राप्त करते है. कोचिंग में हमारी कई सारि यादे बनती है जैसे कोचिंग में मस्ती करना और कोचिंग को बंक मारना. कोचिंग हमे हमारी जिन्दगी के बारे में काफी कुछ सिखाता है. कोचिंग लाइफ पर सोशल मीडिया स्टेटस और शायरियाँ.
कोचिंग की जरूरत ही क्या है
मुलायम योगी की सरकार में
नौकरी तो यूँही मिल जाती है
कुछ घूस और व्यवहार में
ज्ञान से जो मूरत गढ़ी जाती है,
वो पूरे दुनिया में पूजी जाती है
अशिक्षित को शिक्षा दो, अज्ञानी को ज्ञान
शिक्षा से ही बन सकता हैं, भारत देश महान
जहाँ ज्ञान है वहीं सुख हैं,
बिना ज्ञान पूरा जीवन दुःख हैं
डिग्रियां बनाने में रहे
जवानी भर मशगूल
बाल दाढ़ी पक गयी
कोचिंग करना गए भूल
स्कूल वाली व्यस्त है
पर कोचिंग वाली मस्त है
बस इक बात बुरी लगती है
उसके घर पे पुलिस की गश्त है
तेरे ख़ातिर कोचिंग कर ली
अब तू कोचिंग से भाग रही है
समझ नहीं आता मुझको
तू सो रही या जाग रही है !!
ये इश्क़ बेकार नहीं, बस इतना ही बोलूंगा,
एक दिन तेरे नाम का कोचिंग सेंटर खोलूँगा
कोचिंग मैंने की लेकिन पढ़ाई नहीं,
उनसे बेहद इश्क़ की मगर लड़ाई नहीं
लड़कियाँ होती है तभी कोचिंग में दिल लगता है,
खूबसूरत हो तो मुश्किल से पढ़ाई में मन लगता है.
कोचिंग करने से बढ़ता है ज्ञान
पर खोदने पड़ते हैं रुपयों के खान
ग़र हिम्मत जज्बा साहस भी है
तो घर पर ही पढ़ बात मेरी मान
कोचिंग के बहाने लव हो रहा है
जो सोचा न था वो सब हो रहा है
माँ बाप भेजे हैं पढ़ने को यारों
बोल तेरा पढ़ना कब हो रहा है
कोचिंग से यारी है यारी रहेगी
स्कूल से तो दुनियादारी रहेगी
बहे क्यूँ न पैसा ज्ञान के प्रवाह में
नौकरी हमको सरकारी मिलेगी
स्कूल भी पढ़कर देख लिया
ट्यूशन भी करके देख लिया
पर कोचिंग में मिली आजादी
मानों तवे पर रोटी सेंक लिया
लड़कियाँ पटाने तुम कोचिंग में जाते हो
आता जाता कुछ नहीं अंडे तुम लाते हो
करते हो नवाबों वाली हरकतें तुम वहाँ
बेवजह माँ बाप की तुम कमाई लुटाते हो
बनारस में मिलता है मस्त मस्त पान
जानता है इसको सारा हिंदुस्तान
तुम कोचिंग के सामने गुमटी रखे हो
क्यूँ निठल्ले लड़कों का बढ़ाते हो शान
तेरा साइकिल से आना गजब हो गया
मुझे देख मुस्कुराना ग़ज़ब हो गया
तू मेरे लिए कोचिंग आती है दूर से
ये सबको बताना अज़ब हो गया
ये कोचिंग वाला प्यार
कभी न टिकता यार
दो दिन आये मौज उड़ाए
चौथे दिन हुए फ़रार
वो कहती थी कोचिंग आया करो
पढ़ाई में ध्यान लगाया करो
बेवजह बार बार मुझको न घूरो
बस एक बार नजरें मिलाया करो
जो मेहनत से पढ़ता है,
उसका कद भी खूब बढ़ता है.
बुझने लगी हो आँखे तेरी, चाहे थमती हो रफ़्तार
उखड़ रही हो साँसे तेरी, दिल करता हो चित्कार,
दोष विधाता को ना देना, मन में रखना तू ये आस,
‘रण विजयी’ बनता वही, जिसके पास हो ‘आत्मविश्वास’
कोशिशों के बावजूद हो जाती हैं कभी हार,
होके निराश मत बैठना मन को अपने मार,
बढ़ते रहना आगे सदा हो जैसा भी मौसम,
पा लेती हैं मंजिल चीटियाँ भी गिर-गिर कर हर बार
पाता भी हूँ, खोता भी हूँ,
थकता भी हूँ, चलता भी हूँ,
गिरता भी हूँ, संभलता भी हूँ,
सपने फिर नये बुनता हूँ
शिक्षा वहीं जो इंसान को इंसान बनाये,
व्यर्थ है वो शिक्षा जो आतंक फैलायें
पानी को बर्फ़ में, बदलने में वक्त लगता हैं,
ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता हैं
कर्तव्यों का बोध कराती,
अधिकारों का ज्ञान,
शिक्षा से ही मिल सकता हैं,
सर्वोपरि सम्मान
हर किसी को अपने ज्ञान का अभिमान तो होता हैं,
असली ज्ञान वही हैं जिसे अपने अभिमान का ज्ञान होता हैं
जिसे खुद पर विश्वास हो वो यही कहता है,
मेहनत कर, किस्मत का लिखा भी बदलता है
श्रद्धा ज्ञान देती हैं,
नम्रता मान देती हैं,
योग्यता स्थान देती हैं,
पर तीनों मिल जाए तो
व्यक्ति को हर जगह
सम्मान देती है
माता-पिता की “नसीहत” को लोग अक्सर भूल जाते हैं,
मगर उनकी “वसीयत” को लोग हरगिज नही भूलते
Coaching Status
जो पढ़ता है वही दुनिया को पढ़ाता है,
आज का किया मेहनत कल रंग लाता है.
मंदिर में जाकर भगवान नही मिलता,
बिना परिश्रम के ज्ञान नही मिलता
सच्ची बातों को जान लेने का नाम ज्ञान हैं,
जो अपनी मेहनत से कुछ कर दिखाएँ वही महान हैं…
लोग तो किसी को भी कुछ भी बोल कर निकल जाते हैं,
जब हालात बदल जाएँ, तो लोगों के बोल बदल जाते हैं
इंसानियत का दामन क्यों इतना छोटा हो गया हैं,
क्या इंसान बनना इतना मुश्किल हो गया हैं
माँ भले ही पढ़ी लिखी हो या ना हो,
पर संसार का दुर्लभ और महत्वपूर्ण
ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता हैं
आँखे तो सब की एक जैसी होती हैं,
पर सब का देखने का अंदाज अलग होता हैं
शिक्षा मिलता सबसे ज्यादा सस्ता है,
पर जीवन में इसी का ज्यादा महत्ता है.
कीमत हर एक चीज की होती हैं,
पर ज्ञान की कोई कीमत नही होती हैं…
शिक्षा कभी बेकार नहीं जाती है,
मेहनत की रोटी कमाना सिखाती है.
शिक्षा ही वो माध्यम है जो,
कर्तव्य मार्ग को बतलाती है,
अच्छा कौन बुरा है कौन,
इन सब का बोध कराती है.
एक अर्शे बाद किसी अजीज ने पूछा कि
और बताओ कॉलेज और पढ़ाई कैसी चल रही है,
हमने भी मुस्कुरा कर कह दया जनाब
बिल्डिंग वहीं खड़ी है और बस शिक्षा बिक रही है.
बहुत रंजिश है यहां लोगो के दरमियान
मुनासिब है हर शख्स को प्यार चाहिए,
बहुत ऊँची है यहां मजहबों की दीवारें
इसे गिराने को शिक्षा का हथियार चाहिए
जो माँ-बाप अपनी बेटियों की शिक्षा पर ध्यान देते है,
वो उन्हें जिंदगी भर सक्षम रहने का वरदान देते हैं.
काश !!! हर पढ़ा लिखा इंसान
किसी एक अनपढ़ को पढ़ाये,
तो कोई इंसान अनपढ़ न रह जाये
दुल्हन वहीं जो पिया मन भाये,
शिक्षा वहीं जो रोजगार दिलाये
भले ही न सिर पर छत हो,
या बगल में न हो बस्ता,
पढ़ने का जूनून हो दिल में
तो जरूर निकलता है रस्ता
माता-पिता का सपना,
खूब पढ़े बच्चा अपना,
शिक्षा अब बना व्यापार,
गरीबों पर बढ़ा अत्याचार
न पढ़ने के जितने बहाने ढूढ़ते है,
पढ़ने के एक बहाने ढूंढ ले
तो जिंदगी संवर जायेगी
अब अपने फैसले मैं,
अपने मन से लूँगा,
जब तक पढ़ना चाहता हूँ
तब तक मैं खूब पढूंगा
Coaching Crush Shayari
यूं तो दुनिया की तमाम बातें,
वो ऐसे ही कर जाते हैं,
जैसे ही शुरू होती है दिल की बात,
वैसे ही वो शर्मा जाते हैं
वो ही दोस्ती है मेरी और,
वो ही मेरा दिलदार है,
नजरें झुका लेता है देखने पर,
बड़ा ही शर्मीला यार है
नजरें मिलाने से डरता है,
देखता है लेकिन मुझको ही,
शर्मा जाता है कुछ भी कहो तो,
पर चाहता है मुझको ही
दिल की बात जुबां पर तो लाया करो,
कुछ तो कह दो यार यू न शर्माया करो
बड़ा ही शर्मिला है वो,
दिल की बात बताता ही नहीं,
निगाहें बयां कर देती है,
वो बातें जो लबों तक लाता ही नहीं
पढ़-लिखकर जाने वो क्या हासिल कर जाते हैं,
आंखों से बोल देते हैं सब और कहने से शर्माते हैं
अपने दिल की बात,
हमसे क्यों छुपाते हो,
कह भी दो जो कहना है,
हमसे क्यों शर्माते हो
बोलने से डरता है,
बड़ा ही शर्मीला यार है मेरा,
उससे नाराज भी नहीं हो सकते,
क्योंकि पहला प्यार है मेरा
सामने रहूं उनके तो बस मुझे ही देखा करते हैं,
रहती है लबों पर शर्म, मन में हमको ही याद करते हैं
दिल की बात कहने में,
इतना क्यों शर्माते हो तुम,
जो बात तुम्हारी नजरें कहती हैं,
उन्हें क्यों छुपाते हो तुम
बात करते-करते तेरा शर्माना दिल ले गया,
कुछ पूछने पर तेरा मुस्कुराना दिल ले गया
गजब करता है बातों-बातों में तेरा मुस्करा जाना,
बहुत भाता है नजरों का मिलना और तेरा शर्मा जाना
यूं तो तुम हम पर अपना बहुत हक जताती हो,
हाथ थामते हैं जब हम तुम्हारा, तो क्यों शर्मा जाती हो
इरादे जानकर हमारे तुम ऐसे क्यों शर्मा जाती हो,
हम तो बस मजाक करते हैं और तुम घबरा जाती हो
मिलने पर नजरों से नजरें,
वो नाहक ही शर्मा जाते हैं,
पलकों को उठाते तक नहीं,
और हर बात कह जाते हैं
पसंद करते हो हमें तो क्यों नहीं जताते हो,
बात भी हमसे ही करते हो और हमसे ही शर्माते हो
कभी न जाने दूं तुमको,
याद आते बहुत हो,
मन है कि गले से लगा लूं,
लेकिन तुम शर्माते बहुत हो
देखकर हमें आता है उनके चेहरे पर नूर,
हम देखते ही शर्मा जाती हैं,
इसमें हमारा क्या कसूर?
ऐसे ही मिलते रहे,
तो एक दिन प्यार हो जाएगा,
अगर तुम शर्माना छोड़ दो,
तो शायद इकरार हो जाएगा
में जब मैं हूं तुम्हारी,
तो फिर शर्माना कैसा,
हम पसंद करते हैं तुमको,
तो दुनिया से घबराना कैसा
मेरे यार का ये अंदाज भी मुझे भा गया है,
मेरी नजरों में देखकर मेरा यार आ गया है
मुझे देखकर तेरा मुस्कुराना अच्छा लगता है,
बातों-बातों में तेरा शर्माना भी अच्छा लगता है
मेरी किस्मत की बात है,
कि आज तू मेरे साथ है,
शर्मा भी रही हो क्योंकि,
मेरे हाथ में तेरा हाथ है
भरी महफिल में,
तेरा मुस्कुराना गजब था,
हमें देखना और देखकर,
शर्माना भी गजब था
अपने दिल के अरमानों को,
तुमसे जताना चाहते हैं,
कितना पसंद करते हैं,
तुमको यह तुम्हें बताना चाहते हैं
ये तमन्ना-ए-दिल पूरी हो,
जाने कब ऐसा नसीब होगा,
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो,
और तू मेरे सबसे करीब होगा
जता भी नहीं सकते और,
तुमसे छुपा भी नहीं सकते,
हम तुमको चाहते हैं,
ये तुम्हें बता भी नहीं सकते
काश! तुम भी मुझसे मिलने
के लिए तरस जाओ,
आखों में देखकर मेरे
दिल की बात समझ जाओ
एक दिन देखा था तुमको,
बाल सुखाते हुए छत पर,
तबसे ही पसंद करते हैं तुमको,
यह छुपा रखा है लब पर
तुमको देखकर ही दिल लगता है,
मेरी खुशियों का तुम ही सहारा,
जिंदगी जी लूंगा मैं खुशी से,
यदि मुझे साथ मिल जाए तुम्हारा
कैसे बयां करूं अपना
हाल-ए-दिल तुमसे
काश तुम समझाे कि
कितनी चाहत है तुमसे
आज भी छुपकर हम,
तेरा दीदार करते हैं,
तुमको कैसे बताऊं कि हम,
कितना प्यार करते हैं
उनकी आंखों में मुझे,
अपना संसार नजर आता है,
क्योंकि उनको भी मेरी आंखों में,
मेरा प्यार नजर आता है
उनकी यादों को छुपाकर रखा है,
अपने दिल की किताब में,
मदहोश रहते हैं उनकी यादों में,
इतना नशा नहीं शराब में
तुमसे चाहत है कितनी कैसे
तुमको बताऊं मैं,
दिल में मोहब्बत है कितनी
कैस तुम्हें दिखाऊं मैं
तुमको पता नहीं लेकिन,
यह मेरा एक तरफा प्यार है,
होश रहता नहीं है अब मुझे,
तेरा नशा भी बेशुमार है
दिल के एक कोने में तेरी,
तस्वीर को छुपाकर रखा है,
तुम्हें पता नहीं, लेकिन तुम्हें,
अपनी तकदीर बनाकर रखा है
तुम अपने दिल को इतना
ज्यादा बेकरार न करना,
पसंद कर लो मुझे, पापा की
पसंद का इंतजार न करना
पसंद करते हैं तुमको,
और जमाने में चर्चे बहुत हैं,
इजहार करने से डरते हैं,
क्योंकि तुम्हारे खर्चे बहुत हैं
माना तुम अगर मिल जाओ मुझे,
तो मेरी तकदीर बना दोगी,
खर्चे थोड़ा कम किया करो,
नहीं तो मुझे फकीर बना दोगी
माना कि तुम हमें प्यार करते बहुत हो,
लेकिन मेरे सारे भाईयों से डरते भी बहुत हो
मैंने उससे कहा बाजार मैं तोहफे बहुत हैं,
लेकिन उन्हें खरीदने के लिए मेरा बजट नहीं,
उसने कहा कि मिलने के बारे में सोचना भी मत,
फिर मुझे तोहफा देने का भी झंझट नहीं
चूम लेते हैं तेरे कदमों की मिट्टी को,
क्योंकि तुम पर प्यार आता है बहुत,
पर तुम आए मेरे घर और मां से कह दिया,
देखो अपने बच्चे को ये तो मिट्टी खाता है बहुत
हम उन्हें याद करते-करते अक्सर रो जाते हैं,
और वो रोमांटक गाने सुनकर आराम से सो जाते हैं
हर फिजा में और हर मोहल्ले में तुम्हारे चर्चे बहुत हैं,
डरते हैं दोस्ती करने से, क्योंकि तुम्हारे खर्चे बहुत हैं
आशिक तो जान दे देते हैं
अपनी महबूबा के प्यार में,
मेरा वाला हटकर है
वो लाॅलीपॉप थमा देता है उपहार में
हर तुम्हें बेपनाह प्यार करते हैं,
मपर अपना हक समझते हैं,
इसलिए हम तुम्हें परेशान करते हैं
रूठने मनाने की भी हद हो गई,
अपना बनाने की भी हद हो गई,
कभी कुछ तोहफा भी दे दिया करो,
पैसा बचाने की भी हद हो गई
प्यार को निभाने की उम्र कम पड़ जाती है,
कहने बैठूंगा तो बात कम पड़ जाती है,
कैसे मैं वादा कर दूं तुम्हें बाजार ले जाने का,
तुम बाजार जाती हो, तो सैलरी कम पड़ जाती है
दिल ने कहा कि अपनी बात में रहो,
दिमाग ने कहा कि अपने जजबात में रहो,
एक दिन कह दी मैंने उससे अपने दिल की बात,
मुस्कुराके उसने कहा कि अपनी औकात में रहो
बेबसी का आलम है कि तुम मेरे पास नहीं हो,
कैसे रोक लूं खुद को कि दिल उदास न हो
तेरे बिना मेरी मंजिल का सफर है अधूरा,
तुम ही नहीं मिली तो प्यार कैसे होगा पूरा
मैने किया इंतजार और वो बहाने बनाते रहे,
वो तोड़ते रहे हर वादा और हम रिश्ता निभाते रहे
वादा करके मुकर जाना अच्छा नहीं होता,
प्यार की राह में छोड़ जाना अच्छा नहीं होता
मैंने तुझको टूटकर चाहा,
जैसे खुद ही दुख का बीज बोया हो,
ऐसा कोई शख्स नहीं दुनिया में,
जो मोहब्बत करके नहीं रोया हो
दिल में कांटे की तरह दर्द देती है मुझे तेरी यादें,
भरी महफिल में भी रुला देती है मुझे तरी यादें
शुक्रगुजार हूं कि तुमने,
मुझे मेरी औकात बता दी,
दिल में जो छुपाकर रखी थी,
हर वो बात बता दी
तुमको चाहा है अपनी दुआओं के जैसे,
खुशबू मिल गई हो सर्द हवाओं को जैसे
तुम मेरी रूह को छू गए हो ऐसे,
मुरझाए फूलों में नूर आ गया हो जैसे
हम अब आपके ख्वाबों में मस्त हैं,
कोई हमें न टोके हम बहुत व्यस्त हैं
तुमको चाहकर जमाने में,
बदनाम हो गए हैं,
मेरी चाहत के चर्चे,
अब तो सरे आम हो गए हैं
इस कदर अब तुम मुझे,
क्यों आजमाने लगे हो,
हकीकत तक ठीक था,
अब तो सपनों में आने लगे हो
मेरी चाहत मेरे दिल का,
करार बन गए हो,
मांगा था जिसे दुआओं में,
ऐसा प्यार बन गए हो
प्यारी सी सूरत देखकर,
मुझे उनसे प्यार हो गया,
फिर उनसे मिलने को,
मेरा दिल बेकरार हो गया
तुमको ही चाहेंगे जिंदगी भर यही वादा है,
तुम्हारे साथ ही जिंदगी बिताने का इरादा है
तुमको देखा तो तुम्हें दिल में बसा लिया,
बिना पूछे ही तुमको अपना बना लिया
आपकी मुस्कान हमारी चाहत बन गई है,
आपको पाना हमारी इबादत बन गई है
मानो, वक्त ठहर गया है जबसे तुमको देखा है,
न ही नींद और न करार है, जबसे तुमको देखा है
मित्रों इस लेख में Coaching का संग्रह प्रस्तुत किया है. उम्मीद है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए Notification को Allow करें.