लेटेस्ट बकरीद शायरियाँ और स्टेटस | Latest Bakra Eid Shayari and Status in Hindi

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

बकरीद स्टेटस, शायरियाँ, कोट्स और बकरीद शुभकामनाएँ | Bakra Eid Status, Shayari, Quotes and Bakra Eid Wishes in Hindi

बकरीद को कुर्बानी की भावना को सलाम करने के महापर्व के रूप में मनाया जाता है. पैगंबर मोहम्‍मद के पूर्वज इब्राहिम द्वारा दी गई कुर्बानी को याद करने के उपलक्ष्‍य में बकरीद मनाई जाती है और बकरीद के दिन मुसलमानों में दावत उड़ाई जाती है. इस दिन के लिए स्टेटस और शायरियाँ.

अल्लाह की रहमत सदा आपके परिवार पर बरसे,
हर गम आपके परिवार से दूर रहे।
बकरा ईद की मुबारकबाद !!

मुबारक नाम है अल्लाह का,
मुबारक हो बकरा ईद तुम्हें,
जिसे तुम देखना चाहों उसी के
दीदार हो तुम्हें, ईद मुबारक!!

सोचा किसी अपने से बात करूं, अपने किसी खास को याद करूं,
किया जो फैसला बकरा ईद मुबारक कहने का, दिल ने कहा..
क्यों ना सबसे पहले आपसे शुरुआत करूं!!

खुदा करे की तुम को जुदाई ना मिले कभी भी कोई तन्हाई ना मिले
अगर मुझे मैसेज ना करो तो, कुछ ऐसा हो …
की वक्त हो कुर्बानी का और तुम्हे कसाई ना मिले, बकरीद मुबारक ।।

सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो बकरा ईद।

जिसने भी की इबादत, उन सब के लिए
अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है
बकरा ईद मुबारक़ 

आप और आपके परिवार
को हमारी तरफ से
बकरा ईद मुबारक हो 

कोई इतना चाहे हमें तो बताना,
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना,
ईद मुबारक हो हर कोई कह लेगा,
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना। 
बकरा ईद मुबारक 2023

दीपक में अगर नूर न होता, तन्हा दिल यूँ मजबूर न होता,
मैं आपको “ईद उल अजहा मुबारक” कहने जरूर आता,
अगर आपका घर इतना दूर न होता।

ईद लेकर आती है ढ़ेर सारी खुशियाँ,
ईद मिटा देती हैं इन्सान में दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायब तबारक,
और हम भी कहते हैं आपको बकरा ईद मुबारक

चाँद से रोशन हो घर तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कुबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से दुआ हैं हमारी।

ऐ चाँद, तू उनको मेरा पैगाम कह देना,
खुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो देखे तुझे बाहर आकर,
उनको मेरी तरफ से बकरा ईद मुबारक कह देना। 

सुहानी धुप बरसात के बाद,
थोड़ी सी हँसी हर बात के बाद,
उसी तरह मुबारक हो आपको,
ये बकरा ईद रमजान के बाद।

दिल जलते और जगमगाते रहे,
हम आपको इसी तरह याद आते रहे,
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी,
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहे।

फूलों की तरह हंसते रहो, भंवरों की तरह गुनगुनाओ,
अल्लाह का हो नाम लबों पर, जमकर ये ईद मनाओ।
खुशियों की शाम और यादों का ये समां, अपनी पलकों पर हरगिज सितारे ना लायेंगे,
रखना संभालकर खुशियाँ मेरे लिए, मैं लौट आऊँगा और ईद उल अजहा मनाएंगे।

गैरों में हैं जो शाद, उन्हें ईद उल अजहा मुबारक, जिनको नहीं हम याद,
उन्हें ईद उल अजहा मुबारक, मासूम से अरमानों की मासुम सी दुनिया,
जो कर गए बर्बाद, उन्हें बकरा ईद मुबारक।

मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया,
एक बार फिर बंदगी की रह पर चलाया,
अदा करना अपना फर्ज तुम खुदा के लिए,
खुशी से भरी हो ईद-उल-अजहा आपके लिए।

लेकर आये हैं नया नजराना,
कहने को दिल का नया फ़साना,
मुबारक हो तुमको ये बकरा ईद
हमारी, सारी आरजू पूरी हो तुम्हारी।

मौका है खास, कह दे दिल के
जज्बात, गीले शिकवे भुलाकर,
सभी को बकरा ईद मुबारक।

चुपके से चाँद की रौशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हम दुआ करते है मिल जाए वो आपको।

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो।

तारों से आसमां में खिली रहे बहार,
चाँद के जैसा पाक हो सभी का प्यार,
होता रहे यूँ ही अपनों से दीदार,
मुबारक हो तुमको बकरीद का त्यौहार।

आज के दिन क्या घटा छाई हैं,
चारों और खुशियों को फिजा छाई हैं,
कह रहा हैं हर कोई ये बात,
हो खुशियों भरा ये तेरा दिन रात।

जन्नत से नजराना भेजा हैं,
खुशियों का खजाना भेजा है,
कुबूल फ़रमायें दिल की दुआ हैं,
बकरीद मुबारक का फरमान भेजा हैं।

ईद का चांद देखा तो… 
मेरी तन्‍हा हथेलियों पर 
आंसू से इक दुआ सजी 
ए ख़ुदाया!!! 
अगले बरस मेरी ज़‍िंदगी में 
या तो ये तन्‍हा-ए-दिन बाकी न रहे 
या फिर… 
ज़‍िंदगी के सिसकते लम्‍हें साथ छोड़ जाएं!!!

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो बकरीद!!

कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फ़िक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना
दिल से ईद मुबारक

Bakra Eid Shayari

अल्लाह का रहम आप पर आज और हमेशा बरसे,
जैसे मुस्कुराते हैं फूल, हमेशा आप मुस्कुराएं,
भूल जाएं दुनिया के सारे गम आप,
खुशियों के गीत चारों तरफ फैलाएं आप।
दिल से बकरा ईद मुबारक!

ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो;
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो;
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो;
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो!
बकरा ईद मुबारक!

चुपसे के चाँद की रौशनी छू जाये आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको
दिलसे जो चाहते हो मांगलो खुदा से
हम दुआ करते है मिल जाये वो आपको
ईद मुबारक

ये दुआ मांगते है हम ईद के दिन
बाकी न रहे आपका कोई ग़म ईद के दिन
आपके आँगन में उतरे हर रोज़ खुशियों भरा चाँद
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन
आप सभी को ईद मुबारक

चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको
आप सभी को ईद मुबारक

दिए जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें
आप को ईद मुबारक

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।
-ईद मुबारक

ऐ चांद उनको मेरा ये पैग़ाम कहना
ख़ुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक़ कहना

ईद का त्यौहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है
आप सभी को दिल से ईद मुबारक

चुपके से चांद की रोशनी छु जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हम दुआ करते हैं मिल जाए आपको
आपको ईद मुबारक

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।।
-ईद मुबारक

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशिया,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां,
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
इसीलिए कहते हैँ ईद मुबारक।।

ऐ चांद उनको मेरा ये पैग़ाम कहना
ख़ुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक़ कहना
ईद मुबारक!

नजर का चैन दिल का सुरूर होते हैं,
कुछ ऐसे लोग जहाँ में जरूर होते हैं,
सदा चमकता रहे ये ईद का त्यौहार,
करीब रह के भी हमसे जो दूर होते हैं।
Happy Eid Ul-Adha

र ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक

चुपके से चांद की रौशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको
आप सभी को ईद मुबारक

ये सुबह जितनी खूबसूरत है
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो
जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं
उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों
आप सभी को ईद मुबारक

समुन्दर को उसका किनारा मुबारक
चाँद को सितारा मुबारक
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको ईद का त्यौंहार मुबारक

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज़-ए-ग़म यही हैं दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक

जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो,
ईद मुबारक!!

हम आप की याद में उदास हैं
बस आप से मिलने की आस हैं
चाहे पास कितने ही क्यों न हो
मेरे लिए तो आप ही सब से ख़ास हैं
आपको ईद मुबारक

सूरज की किरणें तारों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
हर घड़ी हो खुशहाल,
उसी तरह मुबारक हो
आपको बकरीद का त्योहार।

आया है आज का दिन ये मुबारक
सजी है रौनकों की महफ़िल हर तरफ
ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा
आप सबको हमारी तरफसे ईद मुबारक.

चुपके से चांद की, 
रोशनी छू जाए आपको!!
धीरे से ये हवा, 
कुछ कह जाए आपको!! 
दिल से जो चाहते हो,
मांग लो खुदा से!! 
हम दुआ करते हैं, 
मिल जाए वो आपको!!!
Happy Bakrid!

कुछ अच्छा करना चाहता हूँ
दूसरों का भला करना चाहता हूँ
इस ईद पर आपसे मिलकर
ईद मुबारक कहना चाहता हूँ

अल्‍लाह आपको खुशियां और अता करे,
दुआ हमारी है आपके साथ,
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!
ईद मुबारक !

खुदा आपको अता करे
सेहत, रहमत, नेमत, इज़्ज़त, दौलत
शोहरत, सलामति और खुशियां बेहिसाब
बकरीद की मुबारकबाद।
ईद मुबारक !

ज़िंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो
हर साल आपको ऐसी ईद मिले जिसमें कोई दुख और गम न हो|
ईद मुबारक !

ईद लेकर आती है ढ़ेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इन्सान में दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक और
हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक|
ईद मुबारक !

गैरों में हैं जो शाद उन्हें ईद मुबारक,
जिनको नहीं हम याद उन्हें ईद मुबारक,
मासूम से अरमानों की मासूम सी दुनिया,
जो कर गए आबाद उन्हें ईद मुबारक|
ईद मुबारक !

हवा को खुशबू मुबारक
फिज़ा को मौसम मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक।
ईद मुबारक !

रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक…
ईद मुबारक !

फूलों की तरह हंसते रहो,
भंवरों की तरह गुनगुनाओ
अल्लाह का हो नाम लबों पर, जमकर ये ईद मनाओ।
ईद मुबारक!

ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन,
बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन,
आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद,
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन।
बकरीद की मुबारक!

चाँद से रोशन हो घर तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा,
हर रोज़ा और नमाज़ कुबूल हो तुम्हारी,
यही अल्लाह से दुआ है हमारी….
ईद मुबारक़!

जन्नत से नज़राना भेजा है,
खुशियों का खज़ाना भेजा है,
कुबूल फ़रमायें दिल की दुआ है,
बकरीद मुबारक का फरमान भेजा है।
ईद मुबारक़!

मित्रों इस लेख में Bakra Eid का संग्रह प्रस्तुत किया है. उम्मीद है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए Notification को Allow करें.