99+ लेटेस्ट 26 जनवरी शायरियाँ और स्टेटस | 99+ Latest 26 January Shayari and Status in Hindi

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

26 जनवरी स्टेटस, शायरियाँ, कोट्स, शुभकामनाएँ और रिपब्लिक डे शायरियाँ | 26 January Status, Shayari, Quotes Wishes and Republic Day Shayari

26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था. जिसके पश्चात हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भारतीय अधिनियम एक्ट को हटा कर भारतीय संविधान को लागू किया गया था. यह दिन भारत के एक त्योहार की तरह मनाया जाता है.

देशभक्तों से ही देश की शान है,
शभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.

सभी भारत वासियों को रिपब्लिक डे की 
हार्दिक शुभकामनाएं मेरी दुआ है मेरे 
देश पैर किसी की नज़र न लगे ऐसे ही 
फूलों की तरह महेकता रहे ।

तिरंगा लहराएँगे,
भक्ति गीत गुनगुनाएंगे,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा 
देश बनाएँगे।

मैं तो सोया था गहरी नींद मैं
सरहद पर था जवान जगा रात सारी,
ये सोच कर नींद मेरी उड़ गयी
जवान कर रहा रक्षा हमारी
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.

तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफ़ा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून है हमें।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.

कदम जो देश हित में चला हो,
उस पर कभी अफ़सोस मत करना कोई 
साथ दे न दे, पर तुम गद्दारी मत करना। 

जिसे सींचा लहू से है वो यूँ खो नहीं सकती,
सियासत चाह कर विष बीज हरगिज बो नहीं
सकती, वतन के नाम पर जीना वतन के नाम
मर जाना, शहादत से बड़ी कोई इबादत हो
नहीं सकती।

वो शमा जो काम आये अंजुमन
के लिए, वो जज्बा जो कुर्बान हो
जाये वतन के लिए, रखते है हम
वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए

कुछ नशा तिरंगे की आन है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा

ना सरकार मेरी है न रौब मेरा है!
ना बड़ा सा नाम मेरा है! मुझे तो
एक छोटी सी बात का गर्व है,
मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और
“हिन्दुस्तान” मेरा है।.

भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं
दें तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं..

चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है

मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।.

बलिदानों का सपना सच हुआ देश
तभी आजाद हुआ आज सलाम करें
उन वीरों को जिनकी शहादत से ये
गणतन्त्र हुआ।

इंडियन होने पर करीए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ..

भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से
आज मिटायेंगे, भारत के भारतवासी को,
उसके सब अधिकार दिलायेंगे, आओ
सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें।

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है.

दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे
दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे
आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे..

नफरत करना है बुरी बात,
देश की उन्नति के लिए चाहिए सब का साथ,
न करो तेरा-मेरा ये देश तो है हम सब का

आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा, 
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा

देश भक्तो की बलिदान से,
स्वतन्त्र हुए है हम, कोई पूछे कोन हो,
तो गर्व से कहेंगे. भारतीय है हम…

ना मरो सनम बेवफ़ा के लिए,
2 गज जमीन नही मिलेगी दफन के लिए,
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए।

अलग है भाषा, धर्म जात और प्रान्त, भेष, परिवेश
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा
श्रेष्ठ गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..

मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है।

ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही धर्म वतन का
बस जिओ वतन के नाम के नाम पर..

ये नफरत बुरी है ना पालो इसे
दिलों में खलिश है निकालो इसे
ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका
ये सबका वतन है बचा लो इसे

तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं..

यहाँ तोहफ़ों में बेटियों को तहज़ीब
और बेटों को सरफ़रोशी दी जाती हे,
में उस वतन से हूँ जहाँ हर वतन को
इज़्ज़त दी जाती हे।

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये
दिल एक है एक है जान हमारी
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है

देश भक्तो के बलिदान से ,
स्वतनत्र हुए है हम
कोई पूछे कौन हो ,
तो गर्व से कहेंगे .
भारतीय है हम

आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे
जय हिन्द
Happy Republic Day

“ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना !!

अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ

याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है

वो फिर आया है नये सवेरे के साथ,
मिल ज़ुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिरंगा कितना प्यारा है,
वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा,
आने ना देंगे उस पे आंच,

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान;
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान;
सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास;
इसीलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास

“ये नफरत बुरी है ना पालो इसे,
दिलों में नफरत है निकालो इसे,
|ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका,
ये सब का वतन है बचालो इसे,
जय हिन्द जय भारत वन्दे मातरम्

आज़ादी की कभी शाम ना होने देगे,
शहीदो की कुर्बानी बदनाम ना होने देगे,
बची है जो 1 बूँद भी लहू की तो,
भारत मा का आँचल नीलम ना होने देगे!!
हॅपी रिपब्लिक डे 2019

“वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है !!

मैं मुस्लिम हूँ, तू हिंदू है, हैं दोनो इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले क़ुरान,
अपने तो दिल में है दोस्त बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान.

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है।
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है||

आओ झुक के सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है.
Happy 26 January!

क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए,
मरना है तो मारो वतन के लिए,
तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए,

पंखो को फैलाये मोर तो बहोत देखे है,
आस्मां में छाये बादल भी बहुत बार देखे है,
शोर भी बारिश के 1000 देखे है,
जब से है तू मिला, मेरा चेहरा झट से खिला.

आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे,
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे
जय हिन्द.

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है.

चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी
जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं

नहीं सिर्फ जशन मनाना,
नहीं सिर्फ जंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर.
यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं,
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना.

तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी और नैहरो में क्या रखा है,
प्यार में मरना है तो वतन पे मरो,
वतन पे मरोगे तो नाम होगा,
किसी और के प्यार में मरोगे तो नाम बदनाम होगा।

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास

झंडा ऊंचा हम लहराएंगे
गणतंत्र दिवस मनाएंगे

मन में देश भक्ति का जज्बा जगाएं
गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं

गली गली में शोर है
देश भक्ति की गूंज हर ओर है
हैप्पी रिपब्लिक डे

गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है
कितनी मुश्किलों से आजादी पाई थी
यह बतलाता है
भारत में बड़ा कोई लोकतंत्र और नहीं
अभी तो भारत महान देश कहलाता है

गणतंत्र दिवस है आज
तिरंगा लहराने का दिन है
भारतीय होने पर गर्व से
छाती चौड़ी करने का दिन है.

गणतंत्र दिवस है आज
हम तिरंगा तो लहराएंगे
साथ ही साथ हम
देश भक्ति के गीत गाएंगे

कई यातनाएं सहकर
कई संघर्षों के बाद
हमारा संविधान बना है
हजारों वीर गंवाने के बाद
इन शहीदों को याद कर लेना
तुम तिरंगा लहराने के बाद

सीमा पर वो गोली झेलते हैं
तभी हम भारतवासी चैन से सोते हैं
इन वीरों के नाम हैप्पी गणतंत्र दिवस

दिल में जगे देशभक्ति की आग
तुम बुझा ना देना
26 जनवरी के बाद गणतंत्र दिवस को
तुम भुला ना देना

जो दुश्मन आंख उठाते हैं
वो हमारे आगे मामूली सी राख है
दुनिया भी हमारा लोहा मानती है
बड़ी ऊंची हमारी साख है

बहुत लंबा चला संघर्षों की डगर
आखिर पा ही लिया आजादी की नगर
आज अपना है गणतंत्र अपना है संविधान
नामोनिशान मिटा दिया जाएगा
देश की तरफ किसी ने देखा भी अगर

गणतंत्र दिवस के दिन
मुझे यह खुलकर कहना है
मुझे हर जन्म
भारत देश में ही रहना है

दिल में देशभक्ति का गुलिस्तां लिए
बहुत बड़ा है गणतंत्र दिवस
पूरे हिन्दुस्तान के लिए

आज है गणतंत्र दिवस
सब ज़ोर-सोर से मनाएंगे
पर अफसोस ये है की
अगले ही दिन भूल जाएंगे

आजाद देश में जो तुम रह रहे हो
इसका कारण शहीदों की कुर्बानी है
अपना गणतंत्र और संविधान पाना
हमारे स्वतंत्र सेनानियों की मेहरबानी है

कई रंगे बिखरी पड़ी है
कभी होली तो कभी दिवाली है
जो जन्मे है भारत देश में
वह बहुत भाग्यशाली है.

आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे |
Jai Hindi, हैप्पी रिपब्लिक डे…

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे
देशभक्ति के खून की वो धारा याद कर लें॥

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान.
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान॥

भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास॥

याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है॥

मित्रों इस लेख में 26 January का संग्रह प्रस्तुत किया है. उम्मीद है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए Notification को Allow करें.