2022 लेटेस्ट राष्ट्रीय दूध दिवस स्टेटस | 2022 Latest National Milk Day Status in Hindi

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

राष्ट्रीय दूध दिवस शायरियाँ, स्टेटस, कोट्स और शुभकामनाएँ | National Milk Day Shayari, Status, Quotes and Wishes in Hindi

डॉ वर्गीज कुरियन के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 26 नवंबर को राष्ट्रीय दूध दिवस मनाया जाता है. उन्हें भारत में दुग्ध क्रांति (Operation Flood) लाने के लिए भी जाना जाता है. राष्ट्रीय दूध दिवस का असल मकसत तो मानव जीवन में दूध के महत्‍व और दूध के लाभ के बारे में जागरूकता को फेलाने है.

दूध का सार है मलाई में,
जिन्दगी का सार है भलाई में.

पैकट का दूध पीकर जो पल रहे है,
बड़े होकर वो बुढ्ढे निकल रहे है.

नफरत का विष हम बढ़ाते नहीं है,
जिनसे हो जान का खतरा उन्हें दूध पिलाते नहीं है.

तुम दूध सी गोरी प्रिये,
मैं चाय सा सांवला,
तुम यह समझ न सकी
मैं तेरे प्रेम में हुआ बावला.

दूध का जला हूँ
मगर छाछ फ़ूक कर नहीं पीता,
हारी कई लड़ाईयां है
मगर उदास नहीं जीता.

इस दुनिया में दूध का धुला हुआ कौन है,
उसे तुम शरीफ समझते हो जो मौन है

भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,
बच्चा भूखा हो तो ‘माँ’ शर्म को भुला देती है.

तू इस तरह मुझ से मिल गई है,
जैसे दूध में चीनी घुल गई है.

आओ हम तुम खो जायें ऐसे,
दूध में मिला हो पानी जैसे.

डांट कर दूध पिलाती है,
टॉफी देकर मनाती है,
माँ के जज्बात को समझना
वो ऐसे ही प्यार लुटाती है.

दूध माँगोगे तो हम खीर देंगे,
दूध फट गया तो पनीर देंगे.

दूध फटने पर वही लोग रोते है,
जिन्हें पनीर बनाना नहीं आता है.

दूध पीला देती हे भीड़ में भी सीने से लगा के 
बच्चा भूखा हो तो माँ शर्म को 
भुला देती है

 जो दूध देती हे अपने जिस्म से निकालकर 
वो गाय ही क्यों ना हो पर 
माँ के समान होती है

दूध पर जी रहे हे जो पेकेट के 
वो शुद्ध दूध कहा पि रहे है

चाय के होंगे लाखो दीवाने 
हम तो आज भी दूध के शौखिन है

मंदिर में जाकर इस तरह दूध चढ़ाओ 
कोई भूखा तृत्प हो जाये 
उसे पाकर

मलाई में दूध का सार है
और जिंदगी का सार हे भलाई में। 

दिल से बनाते हे हम आपके लिए चाय 
तो दूध में चीनी की जगह 
इश्क मिलाते है

दूध का धौला कौन हे इस दुनिया में 
उसे तुम शरीफ समझते हो 
जो मौन है

शुद्ध दूध कहा से पाओगे गाय नहीं 
पालोंगे तो 
शुद्ध दूध नहीं पाओंगे तो स्वस्थ 
कैसे रह पाओंगे। 

दूध पिलाती हे डाट कर 
टॉफी देकर मनाती हे 
माँ के जज्बात को समझना वो 
ऐसे ही प्यार लुटाती है

दूध नहीं बनता दही से कभी 
और एक उम्र के बाद इंसान कभी 
सुधरता नहीं है

अपने जिस्म से निकाल कर जो दूध देती है
वो गाय क्यू ना हो पर 
” माता ” समान होती है

दूध का सार है मलाई में 
जीवन का सार है दुसरो भलाई में 

इस तरह दूध को 
मंदिर में जाकर 
कोई भूखा तृप्त हो जाए 
उसे पीकर 

दूध नहीं बनता दही से और 
एक उम्र के बाद मनुष्य 
कभी सुधरता नहीं

Dil से बनाते है हम तुम्हारे लिए 
चाय तो दूध में चीनी की जगह 
प्यार इसमें मिलाते है

दूध पीला देती है भीड़ में भी सीने से लगाकर 
जब बच्चा भूखा हो तो माँ शर्म को 
भुला देती है 

चाय के होंगे लाखो आशिके 
हम तो आज भी दूध के  शोखिन है 

दूध धौला कौन है इस दुनियाँ में 
उसे आप मोन समझते हो 
जो मौन है 

शुद्ध दूध कहाँ से पाओगे 
जो गाय नहीं पालोगे तो 
शुद्ध दूध नहीं पाओगे 
तो स्वस्थ कैसे रह पाओगे,

दूध पिलाती है डाट कर टॉफी देकर मनाती है 
माँ के जज्बात को समझना वो ऐसी ही pyar लुटाती है 

दूध का हम सभी के जिंदगी में 
एक अहम हिस्सा है हमारे 
स्वास्थ आर्थिक और संस्कृति 
की अहम् कड़ी है,

अनेको पोस्टिक आहार दूध में पाए जाते है
इसलिए रोज हम अपने आहार में दूध खाते है 

दूध पिने का मजा हो तब 
जब उसमे चॉकलेट मिला हो 

अपने जिस्म से निकाल कर जो दूध देती है,
वो गाय ही क्यों ना हो पर माँ के समान होती है.

इस तरह दूध चढ़ाओ मंदिर में जाकर,
कोई भूखा तृप्त हो जाए उसे पाकर.

दूध का कर्ज अब कोई चुकाता नहीं है,
गाय को अब कोई घास खिलाता नहीं है,
केमिकल से बने पैकट का दूध पी रहे है,
स्वास्थ की चिंता किये बिना जी रहे है.

गाय नहीं पालोगे तो शुद्ध दूध कहाँ से पाओगे,
शुद्ध दूध नहीं पाओगे तो स्वस्थ्य कैसे रह पाओगे.

जब हम आपके लिए चाय दिल से बनाते है,
तो दूध में चीनी की जगह इश्क़ मिलाते है.

दही से कभी दूध बनता नहीं है,
एक उम्र के बाद इंसान सुधरता नहीं है.

अनेकों पोष्टिक आहार दूध में पाये जाते है,
इसलिए रोज अपने आहार में दूध खाते है.

दूध का सार है मलाई में,
जीवन का सार है दूसरों की भलाई में.

जो पैकट के दूध पर जी रहे है,
वो शुद्ध दूध कहाँ पी रहे है.

इस दुनिया में दूध का धुला कौन है,
उसे तुम शरीफ समझते हो जो मौन है.

भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,
बच्चा भूखा हो तो माँ शर्म को भुला देती है.

आओ हम तुम खो जाए ऐसे,
दूध में पानी मिला हो जैसे.

डांट कर दूध पिलाती है,
टॉफ़ी देकर मनाती है,
माँ के जज्बात को समझना
वो ऐसे ही प्यार लुटाती है.

दूध पीने का मजा है तब,
उसमें चॉकलेट मिला हो जब.

जिसे दूध का चाय भाता है,
उसे काले चाय का गुण समझ में नही आता है.

Milk Day Wishes

अपने जिस्म से निकाल कर जो दूध देती है,
वो गाय ही क्यों ना हो पर मां के समान होती है.
विश्व दुग्ध दिवस की शुभकामनाएं

दूध का कर्ज अब कोई चुकाता नहीं है,
गाय को अब कोई घास खिलाता नहीं है,
केमिकल से बने पैकट का दूध पी रहे हैं,
स्वास्थ्य की चिंता किए बिना जी रहे हैं.
विश्व दुग्ध दिवस की शुभकामनाएं

गाय नहीं पालोगे तो शुद्ध दूध कहां से पाओगे,
शुद्ध दूध नहीं पाओगे तो स्वस्थ्य कैसे रह पाओगे.
विश्व दुग्ध दिवस की शुभकामनाएं

जब हम आपके लिए चाय दिल से बनाते हैं,
तो दूध में चीनी की जगह इश्क मिलाते हैं.
विश्व दुग्ध दिवस की शुभकामनाएं

अनेकों पौष्टिक आहार दूध में पाए जाते हैं,
इसलिए रोज अपने आहार में दूध पीते हैं.
विश्व दुग्ध दिवस की शुभकामनाएं

मित्रों इस लेख में National Milk Day का संग्रह प्रस्तुत किया है. उम्मीद है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए Notification को Allow करें.