आज तक के 10 प्रमुख एंकर | Top 10 News Anchor of Aaj Tak in hindi

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

आज तक भारत के सबसे बड़े न्यूज़ चैनलों में से एक हैं. यहाँ पर हर समय हजारों युवा पत्रकार जानकारियां जुटाकर देश को समाचार प्रदान करते हैं. यह चैनल दिन के 24 घंटे और सप्ताह के 7 दिन काम करता रहता हैं. आज तक इंडिया टुडे नेटवर्क का एक भाग हैं.

आज तक के 10 प्रमुख एंकर (Aaj Tak News Anchor)

इस चैनल पर कई न्यूज़ एंकर रोजाना जुड़े रहते हैं लेकिन उनमे से जो प्रमुख रूप से टेलीविज़न पर नजर आते हैं उनकी नाम नीचे दिए गए हैं. यह आज तक चैनल के 10 सबसे सफल न्यूज़ एंकर हैं.

1. अंजना ओम कश्यप

अंजना ओम कश्यप आज तक न्यूज़ चैनल की एडिटर हैं. वह देश की मुख्य महिला पत्रकारों में से एक हैं. आज टाक पर उनके डिबेट शो और रिपोर्टिंग काफी वायरल होते हैं. उन्होंने 2003 में पत्रकारिता करना शुरू किया था. वह एक दशक से भी ज्यादा समय से आज तक न्यूज़ चैनल से जुडी हुई हैं.

2. श्वेता सिंह

श्वेता सिंह देश की मुख्या महिला पत्रकारों में से एक हैं. वह हर तरह के विषय पर न्यूज़ रिपोर्टिंग करने में पारंगत हैं. उन्होंने स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, डिबेट और न्यूज़ एंकर के रूप में कार्य किया हैं. वह आज तक के कई कार्यक्रमों को भी होस्ट करती हैं.

3. रोहित सरदाना

रोहित सरदाना देश के समय बड़े पत्रकारों में से एक हैं. आज तक पर उनका डिबेट शो दंगल पोपुलर हैं. इसके अलावा 2014 में लोकसभा चुनावों के पहले “सांसदों का लेखाजोखा” कार्यक्रम काफी मशहूर हुआ था. हिंदी पत्रकारिता का प्रतिष्ठित गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया जा चूका हैं. आज तक के अलावा वह E-टीवी, सहारा और ज़ी न्यूज़ चैनल के साथ काम कर चुके हैं.

4. चित्रा त्रिपाठी

चित्रा त्रिपाठी देश की सशक्त महिला पत्रकारों में से एक हैं. वह किसी भी परिस्थिति में पत्रकारिता कर सकती हैं. कश्मीर में दंगों के बीच और बिहार में बाढ़ के दौरान भी उन्होंने ग्राउंड जीरो पर जाकर पत्रकारिता की हैं. चित्रा त्रिपाठी पत्रकार बनाने से पहले ही एनसीसी कैडेट से जुडी रह चुकी हैं. वह एबीपी न्यूज़ और दूरदर्शन पर काम कर चुकी हैं.

5. सईद अंसारी

सईद अंसारी आज तक के एक मुख्य एंकर हैं. वह बेहद शालीनता सौम्यता और गंभीरता के साथ खबरों को प्रस्तुत करते हैं.सईद आजतक के सबसे महत्वपूर्ण प्राइम टाइम शो ”10तक” और ”विशेष” के होस्ट हैं. वह राजनीति, खेल और व्यापार से जुड़े मुद्दों पर अपने तरीकों से खबर पेश करते हैं.

6. मीनाक्षी कंडवाल

मीनाक्षी कंडवाल एक दशक से पत्रकारिता में जुडी हुई हैं. उन्होंने अपने सफ़र की शुरुआत स्टार टैलेंट हंट नाम की प्रतियोगिता से शुरू की थी. जिसमे वह विजेता बनी थी. इस शो के बाद उन्हें चैनल पर न्यूज़ एंकरिंग करने का मौका मिला. वह सुबह सवेरे और दैनिक सुबह समाचार कार्यक्रमों से जुडी रहती हैं. 

7. विक्रांत गुप्ता

विक्रांत गुप्ता एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं वह देश के सबसे प्रसिद्ध स्पोर्ट्स एंकर हैं. विक्रांत खुद एक क्रिकेटर रह चुके हैं इसीलिए वह खेलों से जुडी हर जानकारी रखते हैं. उन्होंने अब तक 3 क्रिकेट वर्ल्डकप को कवर किया हैं. वह शाम को 7 बजे अपने स्पोर्ट्स प्रोग्राम में नजर आते हैं. 

8. नेहा बाथम

नेहा बाथम 8 वर्षों से आज तक न्यूज़ चैनल से जुडी हुई हैं और बिज़नस से जुडी कार्यक्रमों में अपनी अच्छी पकड़ रखती हैं. वह दिन में कई शो को होस्ट करती हैं. नेहा का कार्यक्रम ‘और दिल टूट गया’ काफी मशहूर हुआ था. बजट के दिन नेहा ने उद्योग जगत से जुड़े दिग्गजों का इंटरव्यू लेती हैं.

9. संजीव चौहान

संजीव चौहान आज तक के अनुभवी पत्रकारों में से एक हैं. वह आज तक से वर्ष 2004 में जुड़े थे. इससे पहले वह सहारा समय और इटीवी पर काम कर चुके हैं. सुबह सवेरे उनका राशिफल वाला शो बेहद पोपुलर हैं. 

10. शम्स ताहिर खान

शम्स ताहिर खान आज तक के सबसे सीनियर न्यूज़ एंकरों में से एक हैं. वह इस क्षेत्र से 30 सालों से जुड़े हुए हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1993 में क्राइम रिपोर्टर के रूप में की थी, वर्ष 2000 में वह आज तक से जुड़े. मार्च 2003 में ‘आज तक’ पर साप्ताहिक क्राइम शो ‘जुर्म’ शुरू किया जो पूरे देश में लोकप्रिय हुआ. ‘जुर्म’ की लोकप्रियता के बाद ही दूसरे न्यूज़ चैनल ने भी वीकली क्राइम शो शुरू किया.’जुर्म’ के बाद ‘आज तक’ पर डेली क्राइम शो ‘वारदात’ की शुरुआत की.

यदि आपके पास आज तक के 10 प्रमुख एंकर से जुडी और जानकारी हैं. तो नीचे दिए हुए कमेट बॉक्स में जरुर बताये. हम इसे जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करेंगे

Leave a Comment