रश्मि देसाई (अभिनेत्री) की जीवनी, शिक्षा, परिवार (माता-पिता, पति), आयु, करियर | Rashami Desai Biography, Education, Family (Father-mother, Husband) and career in Hindi
रश्मि देसाई एक भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री हैं, जो कि टेलीविज़न शो “उतरन”, “दिल से दिल तक”, “अधूरी कहानी हमारी”, “पारी हूँ मैं” के लिए जानी जाती हैं. वह कई सारे टेलीविज़न शो में गेस्ट और कंटेस्टेंट के रूप में भी नजर आ चुकी हैं, रश्मि ने टेलीविज़न के अलावा फिल्मों में भी काम किया हैं. रश्मि देसाई को उतरन शो के किरदार तपस्या से जाना जाता हैं. इस धारावाहिक में रश्मि ने एक नकारात्मक भूमिका अदा की थी. अपने एक्टिंग टैलेंट के कारण उन्होंने बहुत जल्दी दर्शकों के दिल में अपनी एक अहम पहचान बना ली.
2018 तक वे भारतीय टेलिविज़न की एक महँगी अदाकारा के रूप में जानी जाने लगी. वर्ष 2019 में वह बिग बॉस 13 में भी दिखाई दी थी.
प्रारम्भिक जीवन एवं परिवार (Early Life and Family)
रश्मि देसाई गुजरात की रहने वाली हैं. इनका जन्म 13 फरवरी 1986 को असम के नौगाँव में हुआ था. उनका असली नाम दिव्या देसाई हैं. रश्मि के पिता का नाम अजय देसाई एवं माता का नाम रसीला देसाई था. इनके बचपन में ही इनके पिता की मृत्यु हो गई थी. रश्मि की माँ पेशे से एक शिक्षिका हैं. परिवार में उनके अलावा उनके एक छोटे भाई भी हैं.
रश्मि देसाई ने 12 फ़रवरी 2012 को अपने फ़ेमस सीरियल उतरन के को-स्टार नंदिश संधू के साथ शादी की, परंतु यह शादी सफल नहीं हो पाई और तीन साल बाद 2015 में इनका डिवोर्स हो गया. इस कपल की एक बेटी भी हैं जिसका नाम ‘मान्या’ हैं.
निजी जानकारी (Personal Information)
असल नाम (Real Name) | दिव्या देसाई |
निक नेम(Nick Name) | रश्मि देसाई |
पेशा (Profession) | अभिनेत्री |
जन्म दिनांक (Date of Birth) | 13 फरवरी 1986 |
उम्र (2019 तक) | 33 वर्ष |
जन्म स्थान (Birth Place) | नागांव, असम |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
गृह नगर ( Home Town) | वडोदरा, गुजरात |
मौजूदा शहर (Current City) | मुंबई, महाराष्ट्र |
स्कूल (School) | जेबी खोत प्राथमिक विद्यालय, बोरीवली पूर्व, मुंबई |
कॉलेज (College) | नरसी मोनजी वाणिज्य व अर्थशास्त्र महाविद्यालय |
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) | स्नातक |
पदार्पण (Debut) | टेलीविज़न : रावण (2006) हिंदी फिल्म : ये लम्हे जुदाई (2004) भोजपुरी फ़िल्म : बलमा बड़ा नादान (2004) असमिया फिल्म : कन्यादान (2002) गुजराती फ़िल्म : सुपरस्टार (2017) |
पुरुस्कार (Awards) | इंडियन टेलीविज़न एकेडमी अवार्ड्स (नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री) (2010) इंडियन टेली अवार्ड्स (सर्वाधिक लोकप्रिय नकारात्मक अभिनेता (महिला) (2010) बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड्स (नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री; 2010) BIG स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स (बेस्ट एक्ट्रेस इन निगेटिव रोल और बेस्ट टेलीविज़न एक्टर (फीमेल); 2010; 2011) बोरोप्लस गोल्ड अवार्ड्स (नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री; 2011) अप्सरा अवार्ड्स (सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक अभिनेत्री; 2011) BIG टेलीविजन अवार्ड्स (BIG Namkeen Character Female; 2011) कलर्स गोल्डन पेटल अवार्ड्स (सर्वश्रेष्ठ ऑनस्क्रीन जोड़ी; 2017) |
परिवार ( Family) | माता: रसीला देसाई पिता: अजय देसाई बहन: ज्ञात नहीं भाई: गौरव देसाई पति : नंदीश संधू (2012-2015) |
धर्म (Religion) | हिंदू |
जाति (Caste) | ज्ञात नहीं |
पता (Address) | मुंबई, महाराष्ट्र |
रूचि ( Hobbies) | डांसिंग और सिंगिंग |
शिक्षा (Education)
रश्मि को बचपन से ही अभिनय और डांस का बेहद शौक रहा हैं, वह क्लासिकल डांस में पारंगत हैं. उन्होंने अपनी शिक्षा मुंबई के नर्सी मुंजी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पूरी की, जिसमें इन्होने डिप्लोमा किया हैं.
शारीरिक जानकारी (Physical Information)
ऊँचाई (Height) | 5′4′ फीट |
वजन (Weight) | 60 किलोग्राम |
आँखों का रंग ( Eye Colour) | काला |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला |
करियर (Career)
रश्मि देसाई ने अपने करियर की शुरुआत मात्र 16 साल की उम्र में बी ग्रेड फिल्मों से की थी. उन्होंने फिल्मो में अपना डेब्यू असमी फिल्म कन्यादान से किया था, जिसमे वह छोटे से रोल में नजर आई. जिसके बाद वह कई हिंदी, भोजपुरी और तमिल फिल्मों में नजर आई.
रश्मि को टेलीविज़न पर पहला ब्रेकथ्रू जी TV पर प्रसारित होने वाले रावण सीरियल से मिला. जिसके बाद सन 2008 में इन्होंने उतरन नामक एक प्रसिद्ध सीरियल में काम किया, जिसमें इनका किरदार तपस्या एक अहम किरदार के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने इस सीरियल में चार साल तक काम किया. इस शो से वह टेलीविज़न की दुनिया से टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो गयी. 2012 में उन्होंने यह सीरियल छोड़ दिया. इस शो के बाद वह परी हूँ मैं, शहह…. फिर कोई है, कॉमेडी सर्कस महासंग्राम, ज़रा नच के दिखा, क्राइम पेट्रोल, बिग मनी, किचन चैंपियन सीज़न टू, कॉमेडी का महा मुक़ाबला, दिल से दिल तक और झलक दिखला जा में नजर आई.
रश्मि देसाई एक एक्टर होने के साथ- साथ बहुत ही अच्छी डांसर भी हैं, इसलिए इन्होंने कई तरह के डान्स रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया, जिसमें झलक दिखला जा एवं नच बलिए 7 शामिल हैं. नच बलिए 7 रियालिटी शो में रश्मि अपने पति नदीश के साथ नज़र आईं थी. नच बलिए 7 में रश्मि और उनके पति दोनों फ़ाइनलिस्ट चुने गए थे, इनकी जोड़ी काफी प्रसिद्ध हुई थी.
वैवाहिक और आर्थिक जानकारी (Marital Status and Net Worth Information)
वैवाहिक स्थिति(Marital Status) | डिवोर्स |
बॉयफ्रेंड (Boy Friends) | नन्दीश संधू लक्ष्य लालवानी (अफवाह) सिद्धार्थ शुक्ला (अफवाह) अरहान खान (अफवाह) |
विवाद (Controversies) | नही |
Salary(approx) | 50 हजार / एपिसोड |
Net Worth | 50-60 करोड़ |
विवाद (Controversy)
रश्मि देसाई का अपने ही को-स्टार नन्दीश के साथ अफेयर के चर्चे सदैव ही मीडिया की सुर्खी बने रहे. कुछ समय बाद उन्होंने अपने को-स्टार के साथ शादी कर अफ़वाहों को ख़त्म कर दिया.
2015 में रश्मि और उनके पति के बीच तनाव की ख़बरें भी चर्चा का विषय बनी रही, जिसके कारण इन दोनों ने अलग होने का फ़ैसला लिया और एक दूसरे से तलाक़ ले लिया था. इस दौरान उन्होंने अपने पति पर प्रताड़ना का केस भी दर्ज करवाया. रश्मि पर आरोप लगे थे कि इन्होंने डान्स रियलिटी शो के दौरान पैर में स्कैच की ख़बरें उड़ाकर दर्शकों से सहानुभूति लेने का षड्यंत्र रचा.
अवार्ड्स (Awards)
रश्मि देसाई एक बेहतरीन अदाकारा हैं इसलिए उन्होंने कई तरह के अवार्ड भी हासिल किए हैं. इन्होने ख़ास तौर पर उतरन सीरियल के लिए अवार्ड जीते. 2009 लेकर 2012 तक रश्मि ने कुल आठ अवार्ड प्राप्त किए. वे सभी अवार्ड रश्मि ने उतरन सीरियल में अपने काम के लिए हासिल किए. इसके अलावा 2017 में रश्मि ने दिल से दिल तक सीरियल के लिए बेस्ट जोड़ी का अवार्ड प्राप्त किया, जिसमें इनकी जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बनी थी.
सोशल मीडिया की जानकारी (Social Media Information)
फेसबुक | रश्मि देसाई |
ट्विटर | रश्मि देसाई |
इंस्टाग्राम | रश्मि देसाई |
विकी | रश्मि देसाई |
रश्मि देसाई से जुड़े रोचक तथ्य(जानकारी)
- रश्मि देसाई का जन्म और परवरिश मुंबई में हुई हैं.
- उन्होंने 19 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख था.
- रश्मि ने कत्थक और भरतनाट्यम क्लासिकल डांस में ट्रेनिंग ली हुई है.
- टेलीविज़न में काम शुरू करने से पहले इन्होंने बी ग्रेड फ़िल्मों में काम किया था.
- रश्मि ने हिंदी, असामी, बंगाली, मणिपुरी और भोजपुरी किया हुआ है. भोजपुरी में उन्होंने बलमा बड़ा नादान, कब होइ गौना हमार नाम की फिल्मों में काम किया.
- उन्होंने टीवी शो ‘रावण’ से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने शो ‘मीत मिला दे रब्बा’ में काम किया.
- टेलीविज़न पर रश्मि को प्रसिद्धी 2009 में आये शो ‘उतरन’ से मिली. इस ही शो के दौरान उन्हें अपने को-स्टार नंदिश से प्यार हुआ था. 2012 में उन्होंने नंदिश से शादी कर ली थी.
- 2013 में में नन्दीश और रश्मि को एक बेटी मान्या हुई.
- 2015 में उन्होंने अपने पति नन्दीश के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया और तलाक ले लिया.
- वर्ष 2019 में उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया जिसे सलमान खान ने होस्ट किया था.
- रश्मि एक पशुप्रेमी है, उनके पास एक पालतू डॉग ओरिओ हैं.
यदि आपके पास रश्मि देसाई से जुडी और जानकारी हैं तो हमें नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में लिखकर बताये. हम इसे जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करेंगे.