निहारिका तिवारी (एमटीवी रोडिस) का जीवन परिचय | Niharika Tiwari Biography in Hindi

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

निहारिका तिवारी (एमटीवी रोडिस)की जीवनी, शिक्षा, परिवार (माता-पिता, पति), आयु, करियर | Niharika Tiwari Biography, Education, Family (Father-mother, Husband) and career in Hindi

निहारिका तिवारी एमटीवी पर आने वाले टेलीविज़न शो “एमटीवी रोडिस रियल हीरो” की एक प्रतिभागी हैं. वह मूल रूप से गीदम (छतीसगढ़) की रहने वाली हैं. उन्होंने रायपुर, दंतेवाडा  और भिलाई शहर में ही अपना समय बिताया हैं. निहारिका ने रोडिज के लिए इंदौर में ऑडिशन दिया था. जिसमे उनका सिलेक्शन हो गया.

परिवार और बचपन (Family and Early Life)

निहारिका तिवारी का जन्म 21 अगस्त 1997  को गीदम, छत्तीसगढ़ में हुआ था. उनके पिता का नाम आभास तिवारी और माता का नाम श्यामा तिवारी हैं. उनके परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी  अभी उपलब्ध नहीं हैं. हम इसे जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करेंगे. निहारिका बचपन से ही शिक्षा के कारण अपने परिवार से दूर रही हैं. वह बचपन से ही रोडिस बनाना चाहती थी.

असल नाम (Real Name)निहारिका तिवारी
निक नेम(Nick Name) निहारिका
पेशा (Profession)मॉडल
जन्म दिनांक (Date of Birth)21 अगस्त 1997
उम्र (2019 तक)22 साल
जन्म स्थान (Birth Place)गीदम, छत्तीसगढ़
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर ( Home Town) गीदम, छत्तीसगढ़
मौजूदा शहर (Current City)मुंबई, महाराष्ट्र
स्कूल (School)केंद्रीय विद्यालय, दंतेवाडा
कॉलेज (College) एमिटी यूनिवर्सिटी, रायपुर
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)ग्रेजुएट (मास कम्युनिकेशन )
पदार्पण (Debut)टेलीविज़न : एमटीवी रोडीज (2019)
पुरुस्कार (Awards)Not Available
परिवार ( Family)माता: श्यामा तिवारी
पिता: आभास तिवारी
बहन: Not Available
भाई: नाम ज्ञात नहीं
Niharika Tiwari Biography in Hindi
पति : Not Available
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste)Not Available
पता (Address)गीदम, छत्तीसगढ़
रूचि ( Hobbies)घूमना-फिरना, नाचना
Niharika Tiwari Biography in Hindi

शिक्षा (Education)

निहारिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दंतेवाडा स्थित केंद्रीय विद्यालय से पूरी की. 12वी तक पढाई पूरी करने के बाद वह अपना बीबीए ग्रेजुएशन पूरा करने के लिए भिलाई पहुंची. उनका इसमें मन नहीं लगा और पढाई बीच में ही छोड़ थी. जिसके बाद उन्होंने रायपुर स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में पढाई शुरू कर दी.

पढाई के दौरान ही निहारिका सपनों के शहर मुंबई पहुंची. जहाँ पर उन्होंने विडियो एडिटर के रूप में बालाजी टेलीफिल्मस के लिए भी काम किया हैं.

करियर (Career)

निहारिका बचपन से ही एक रोडिज बनाना चाहती थी. उनके पिता और दादा विजय प्रसाद तिवारी ने इसका विरोध किया लेकिन तब भी उन्होंने एमटीवी रोडिज के लिए इंदौर पहुंचकर ऑडिशन दिया. निहारिका ने 13 फ़रवरी को इंदौर में ऑडिशन दिया जिसमे सेंट्रल इंडिया के सात हजार कैंडिडेट पहुंचे थे. ग्रुप डिस्कशन के बाद पीआई यानी पर्सनल इंटरव्यू राउंड में केवल 16 लोगों का सिलेक्शन हुआ. अंत तक इसमें केवल 5 लोग ही बचे जिसमे से एक निहारिका थी. इस राउंड को रणविजय और नेहा धूपिया ने लिया था. 

ऊँचाई (Height)5’3″फीट
वजन (Weight)53 किलो
आँखों का रंग ( Eye Colour)ब्राउन
बालों का रंग (Hair Colour)डार्क ब्राउन
Niharika Tiwari Biography in Hindi
वैवाहिक स्थिति(Marital Status)अविवाहित
बॉयफ्रेंड (Boy Friends)ज्ञात नहीं
विवाद (Controversies) None
Salary(approx)Not Available
Net WorthNot Available

सोशल मीडिया (Social Media)

निहारिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट पर लाखों की संख्या में फॉलोवर हैं. निहारिका अपने दिन से जुडी हर बड़ी बातों को सोशल मीडिया पर अपने फेन्स के साथ साझा करती हैं.

FacebookNot Available
Tiktokniharikatiwari21
InstagramNiharika Tiwari
Wiki Not Available

निहारिका तिवारी से जुड़े रोचक तथ्य(जानकारी)

  • निहारिका का जन्म गीदम, छत्तीसगढ़ में हुआ था.
  • निहारिका बचपन से ही रोडिज बनना चाहती थी.
  • वह मास कम्युनिकेशन की छात्रा हैं.
  • उन्होंने मुंबई में बालाजी टेलीफिल्मस के लिए भी काम किया हैं.
  • तिवारी ने एमटीवी रोडिस के लिए 13 फ़रवरी को इंदौर में ऑडिशन दिया था.
  • उन्होंने इस शो में सिलेक्ट के लिए 1 महीने की ट्रेनिंग ली थी.
  • निहारिका ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी नाम कमाने की इच्छा हैं.
  • निहारिका को हिंदी, इंग्लिश के अलावा फ्रेंच भाषा का भी ज्ञान हैं.
निहारिका तिवारी का विडियो
यदि आपके पास निहारिका तिवारी से जुडी और जानकारी हैं तो हमें नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में लिखकर बताये. हम इसे जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करेंगे.

Leave a Comment