मीनाक्षी कंडवाल (एंकर) का जीवन परिचय | Meenakshi Kandwal Biography in Hindi

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

मीनाक्षी कंडवाल की जीवनी, शिक्षा, परिवार (माता-पिता, पति), आयु, करियर | Meenakshi Kandwal Biography, Education, Family (Father-mother, Husband) and career in Hindi

मीनाक्षी कंडवाल का भारतीय न्यूज़ एंकर हैं. जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक टैलेंट हंट कॉम्पीटिशन को जीतकर की थी. आज वह देश की सबसे प्रसिद्ध महिला न्यूज़ एंकरो  में से एक हैं. उन्होंने स्टार न्यूज़ (अब एबीपी न्यूज़), इंडिया टीवी और आज तक जैसे टेलीविज़न न्यूज़ चैनलों में काम किया हैं.

प्रारंभिक जीवन (Early Life)

मीनाक्षी कंडवाल का जन्म देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था. वह मूल रूप से गढ़वाल, उत्तराखंड से सम्बन्ध रखती हैं. मीनाक्षी पढाई में बहुत अच्छी थी. उन्हें बचपन से ही घुमने फिरने और डिबेट करने का शौक रहा हैं. मीनाक्षी खुद के बारे में कहती हैं यदि वह एक न्यूज़ एंकर नहीं बनती तो वह अपना करियर ट्रैवल ब्लॉगर, स्टोरी टेलर या मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर बनाती.  

Bio
असल नाम (Real Name)मीनाक्षी कंडवाल
निक नेम(Nick Name)मीनू
पेशा (Profession)न्यूज़ एंकर
Physical Stats & More
ऊँचाई (Height)5’8″ फीट
वजन (Weight)56 किलो
आँखों का रंग ( Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
निजी जीवन (Personal Life)
जन्म दिनांक (Date of Birth)16 मार्च
उम्र (2019 तक)ज्ञात नहीं
जन्म स्थान (Birth Place)नई दिल्ली
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर ( Home Town)नई दिल्ली
मौजूदा शहर (Current City)नई दिल्ली
स्कूल (School)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College)विवेकानंद कॉलेज
श्री अरबिंदो सेण्टर ऑफ़ आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)बी.कॉम (कॉमर्स)
मास कम्युनिकेशन
करियर पदार्पण (Career Debut)स्टार न्यूज़ से (2010)
पुरुस्कार (Awards)स्टार टैलेंट हंट (विजेता)
परिवार ( Family)माता: ज्ञात नहीं
पिता: ज्ञात नहीं
पति : ज्ञात नहीं
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste)ज्ञात नहीं
पता (Address)नई दिल्ली
शौक (Interest)घूमना-फिरना, खाना

शिक्षा (Education)

मीनाक्षी ने अपनी शुरूआती पढाई दिल्ली से ही पूरी की. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के विवेकानंद कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन और श्री अरबिंदो सेण्टर ऑफ़ आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन से मॉस कम्युनिकेशन में एमए किया हैं. मीनाक्षी को बचपन से ही पढाई लिखाई और फ़िल्में देखने का शौक रहा हैं.

करियर (Career)

मीनाक्षी कंडवाल ने अपने करियर की शुरुआत स्टार न्यूज़ के न्यूज़ एंकरिंग कॉम्पीटिशन “स्टार एंकर हंट” को जीत कर की थी. यह टाइटल उन्होंने 26 जून 2010 को जीता था. इस शो के बाद उन्होंने स्टार न्यूज़ पर काम करने का मौका मिला. उन्होंने इस न्यूज़ चैनल में अगले दो वर्ष तक न्यूज़ एंकर के रूप में काम किया. वर्ष 2012 में उन्होंने स्टार न्यूज़ की नौकरी को छोड़कर इंडिया टीवी में ज्वाइन कर लिया. जहाँ पर उन्होंने सीनियर न्यूज़ एंकर के तौर पर 2015 तक काम किया.

मीनाक्षी इस समय आज तक न्यूज़ चैनल पर एंकर/ सीनियर प्रोड्यूसर के पद पर कार्य कर रही हैं. और आज तक पर “आज-सुबह” और “एक और एक ग्यारह” शो होस्ट करती हैं. इसके अलावा वह वीकेंड पर ‘वायरल टेस्ट’ नाम से शो भी होस्ट करती हैं.

Meenakshi Kandwal Biography in Hindi
Boys, Affairs and More
वैवाहिक स्थिति(Marital Status)ज्ञात नहीं
बॉयफ्रेंड (Boy Friends)ज्ञात नहीं
विवाद (Controversies) None
Social Presence
FacebookMeenakshi Kandwal
TwitterMeenakshi Kandwal
InstagramMeenakshi Kandwal
Wiki Not Available
Meenakshi Kandwal Biography in Hindi

मीनाक्षी कंडवाल से जुड़े रोचक तथ्य

  • मीनाक्षी कंडवाल जन्म नई दिल्ली में हुआ और वहीँ पली बड़ी हैं
  • मीनाक्षी मूल रूप से गढ़वाल, उत्तराखंड से ताल्लुक रखती हैं.
  • उन्होंने आजतक के सालाना इवेंट ‘साहित्य आजतक’, ‘एजेंडा-आजतक’ और ‘पंचायत-आजतक’ का संचालन भी किया हैं.
  • मीनाक्षी की लिखने-पढ़ने और सिनेमा देखने में काफी शौक है.
मीनाक्षी कंडवाल का विडियोयदि आपके पास मीनाक्षी कंडवाल से जुडी और जानकारी हैं तो हमें नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में लिखकर बताये. हम इसे जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करेंगे.

Leave a Comment