शफक नाज़ (Actress) का जीवन परिचय | Shafaq Naaz Biography in Hindi

रोचक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोशल ग्रुप से जुड़े
Telegram
WhatsApp

शफक नाज़ (Actress) की जीवनी, जीवन परिचय, उम्र, जन्म दिनांक, विकी, बॉयफ्रेंड और अन्य जानकारियां हिंदी में

शफक नाज़ हिंदी टेलीविज़न की एक अभिनेत्री हैं. वह एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं, शफक टेलीविज़न की दुनिया में दर्जों भर सीरियल कर चुकी हैं और मुख्य रूप से टीवी धरावाहिक “चिड़ियाघर”, “महाभारत”, “कुल्फी कुमार बाजेवाला” और “महाकाली:अंत ही आरम्भ हैं” के लिए मशहूर हैं. टेलीविज़न दुनिया के अलावा शफक नाज़ 2017 में आई फिल्म गेस्ट इन लन्दन नमक फिल्म में नजर आई थी. जिसमे उन्होंने शैरी का किरदार निभाया था. 2019 में वह पहली बार एक वेबसीरीज “हलाला” में नजर आई हैं. जिसमे उनके साथ दीपिका सिंह और रवि भाटिया जैसे कलाकार भी हैं.

शफक नाज़ का जन्म और प्रारंभिक जीवन (Shafaq Naaz Birth and Early Life)

शफक नाज़ का जन्म 7 फरवरी 1992 को राजस्थान के कोटा जिले में हुआ था. उनके पिता के नाम और कार्य के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हैं. हम इसे अपडेट करने की कोशिश करेंगे. शफक अपने ननिहाल में पली बड़ी हैं और मेरठ के लिसाड़ी रोड स्थित मोहल्ला शकूरनगर में अपने परिवार के साथ रहती थी. शफ़क़ की माँ का नाम कहकशां हैं. उनके परिवार में उनके अलावा उनकी बड़ी बहन फलक़ नाज़ और दो भाई शीजान और साबीर हैं. बड़ी बहन फलक़ नाज़ भी उन्ही की तरह एक टीवी अभिनेत्री हैं और अदालत, ससुराल सिमर का जैसे शो कर चुकी हैं. उनका छोटा भाई शीजान उनसे चार साल छोटा हैं.

शफक अपनी अम्मी कहकशां से बेहद प्यार करती हैं. 2017 में उनके जन्मदिन पर शफक ने उनके नाम का अपने शरीर पर परमानेंट टैटू बनवाया. उन्होंने बताया कि “मां के जन्मदिन पर कुछ ऐसा देना चाहती थी जो मेरे पास भी रहे और उनके दिल को भी छू जाए। उनका नाम मेरे शरीर से ता उम्र जो जुड़ा रहे, इससे बड़ा क्या हो सकता है.”

Bio
असल नाम (Real Name)शफक नाज़
निक नेम(Nick Name)शफक
पेशा (Profession)एक्ट्रेस
Physical Stats & More
ऊँचाई (Height)5’7″ फीट
वजन (Weight)57 किलो
आँखों का रंग ( Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
निजी जीवन (Personal Life)
जन्म दिनांक (Date of Birth)7 फरवरी 1992
उम्र (2019 तक)27 साल
जन्म स्थान (Birth Place)कोटा, राजस्थान
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृह नगर ( Home Town)मेरठ, उत्तरप्रदेश
मौजूदा शहर (Current City)मुंबई, महाराष्ट्र
स्कूल (School)सेंट थोमस इंग्लिश मीडियम स्कूल
कॉलेज (College)Not Available
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)हाई स्कूल
पदार्पण (Debut)टीवी : सपना बाबुल का..बिदाई (2010)
फिल्म : गेस्ट इन लन्दन (2017)
वेब सीरीज : हलाला (2019)
पुरुस्कार (Awards)Not Available
परिवार ( Family)माता: कहकशां
पिता: ज्ञात नहीं
बहन: फलक़ नाज़
भाई: शीजान और साबीर
पति : Not Available
धर्म (Religion)इस्लाम
पता (Address)1. मोहल्ला शकूरनगर, मेरठ
2. मुंबई, महाराष्ट्र
रूचि ( Hobbies)डांसिंग, एक्टिंग

शफक नाज़ की शिक्षा (Shafaq Naaz Education)

शफक नाज़ ने मेरठ के सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की. टीवी की दुनिया में फेमस एक्ट्रेस शफक बचपन में डॉक्टर बनाना चाहती थी जबकि उनकी बहन फलक का बिजनेसमैन बनाने का सपना था. उन्होंने सरोज खान की डांस एकेडमी से कत्थक में प्रशिक्षण भी लिया हैं.

शफक नाज़ का करियर (Shafaq Naaz Career)

शफक नाज़ के करियर की शुरुआत सरोज खान की डांस एकेडमी से शुरू हुई. सरोज खान ने डांस करते देखकर मां कहकशां को कहा उन्हें मुंबई में सीरियल में काम करने की जरुरत हैं. जिसके बाद शफक अपनी माँ और बहनों के साथ मुंबई आ गयी. और मुंबई में टेलीविज़न में काम करना शुरू कर दिया.

टेलीविज़न की दुनिया में शफक ने मशहूर शो “सपना बाबुल का..बिदाई” से डेब्यू किया. इस शो में वह गुनी के किरदार में नजर आई. शो के 644 एपिसोड में पहली बार दिखाई थी. इसके बाद आहट, क्राइम पेट्रोल, ये इश्क है जैसे सीरियल में भी शफक का चेहरा दिखा. शफक नाज़ का सबसे मशहूर किरदार स्टार प्लस के शो महाभारत में कुंती का था. उनके अनुसार इस शो के लिए उन्हें 250 ऑडिशन देना पड़ा था.

शफक नाज़ के सबसे मशहूर रोल में चिड़िया घर का मयूरी, महाभारत का कुंती और कुल्फी कुमार बाजेवाला का नियति शमिल हैं. टेलीविज़न के अलावा वह एक बॉलीवुड फिल्म “गेस्ट इन लन्दन” और एक वेब सीरीज “हलाला” में नजर आ चुकी हैं.

Shafaq Naaz Biography in Hindi

पसंदिता खाना (Favourite Food)नॉन वेज और आइसक्रीम
पसंदिता जगह (Favourite Destination)गोवा
पसंदिता रंग (Favourite Colour)पिला
पसंदिता खेल (Favourite Sport)Not Available
पसंदिता जानवर (Favourite Animal)डॉग्स

शफक नाज़ की पसंदिता चीज़े (Shafaq Naaz Favourite Things)

शफक नाज़ नॉनवेज की शौकीन हैं. उन्हें मेरठ का खाना और वहां पर शॉपिंग करना बेहद पसंद है. नाज को मेरठ की आईसक्रीम बेहद पसंद है. वह जब भी मेरठ आती हैं आबूलेन पर आईसक्रीम खाने जरूर जाती हैं.

Shafaq Naaz Biography in Hindi

Boys, Affairs and More
वैवाहिक स्थिति(Marital Status)अविवाहित
बॉयफ्रेंड (Boy Friends)Not Available
विवाद (Controversies) None

Shafaq Naaz Biography in Hindi

Social Presence
FacebookShafaq naaz
TwitterShafaq naaz
InstagramShafaq naaz
WikiShafaq Naaz

शफक नाज़ का विडियो

यदि आपके पास शफक नाज़ से जुडी और जानकारी हैं तो हमें नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में लिखकर बताये. हम इसे जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करेंगे.

Leave a Comment