श्राी रम नवमी शायरियाँ, स्टेटस, शुभकामनाएँ और कोट्स | Shri Ram Nanami Shayari, Status, Wishes and Quotes in Hindi
हमारे श्री राम, राजा दशरथ और अयोध्या की बड़ी रानी कौशल्या के पुत्र थे. हर वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को श्रीराम जयंती या राम नवमी का पर्व मनाया जाता है. श्री राम विष्णु के सातवें अवतार हैं और वह बुराई पर सचाई की जीत का प्रतीक भी माने जाता है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की नवमी पर शायरियाँ और सोशल मीडिया स्टेटस.
चप्पा चप्पा भर जाएगा
श्रीराम के दीवानों से,
सारा देश गूंज उठेगा,
जय सियाराम के जयकारों से
Happy Ram Navami
काश मैं ऐसी शायरी लिखूँ श्रीराम तेरी याद में,
तेरी तस्वीर दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में
श्री राम जयंती की शुभकामाएं
राम नाम का महत्व न
जाने वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम
बसा वो सुखद जीवन पाता हैं
जिंदगी मौत तक जाती है
और मौत भी मेरे श्रीराम के
चरणों में आकर झुक जाती है
Happy Ram Navami
राम नाम जपता रहूँ कर्म करता रहूँ,
हे प्रभु तन से सेवा करूँ मन से संयम करूँ,
सदा ही तेरे चरणों में रहूँ ! जय श्रीराम
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
लोग सारे देवताओं को देव बोलते है,
पर मेरे गुरूदेव को श्रीराम बोलते हैं
श्री राम जयंती की शुभकामाएं
आओं मिलकर करें साधना,
दिव्य शक्ति के तंत्र की…
गूँजे फिर जयकार धरा पर,
सत्य सनातन धर्म की…
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
दुश्मन बनकर मुझ से जीतने चला था,
ऐ नादान मेरे श्रीराम से मोहब्बत कर लेता तो,
मै खुद ही हार जाता जय श्रीराम
वीरों की दहाड़ होगी
हिन्दुओं की ललकार होगी,
आ रहा है वक्त जब फिर
हिन्दुओं की भरमार होगी
श्री राम जयंती की शुभकामाएं
राम को जीवन का परम सत्य मान,
जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो;
प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ,
भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
हमारी तकदीर से जलना छोड़ दे,
हम घर से दवा नही श्रीराम
की दुआ लेकर निकलते है
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
हे मेरे प्रभु श्रीराम
ना लोगों से भरी बस्ती चाहिए
ना ऊँची हस्ती चाहिए
मुझे तो हे प्रभु आपके
दिवानेपन की मस्ती चाहिए
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है.
Happy Ram Navami
राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है;
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है;
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है
Happy Ram Navami
यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती,
ये श्रीराम की मोहब्बत है,
पूछ के की नहीं जाती
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
कर से कर को जोड़कर,
श्रीराम को करू प्रणाम
हर पल श्रीराम का ध्यान धर,
सफल होवें सब काम…
Happy Ram Navami
गरज उठे गगन सारा,
समुद्र छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे जय श्रीराम का नारा…
श्रीरामचंद्र की जय
राम नाम का महत्व न
जाने वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
काश मैं ऐसी शायरी लिखूँ श्रीराम तेरी याद में,
तेरी तस्वीर दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में
Happy Ram Navami
कलम की धार तेज कर
स्याही खून की बना दो
हर एक हिन्दू के अन्दर
भगवाँ को जगा दो
Happy Ram Navami
निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी,
श्री राम जयंती की शुभकामाएं
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना
हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं,
हम श्रीराम के चरणों के वासी है,
वहाँ तेरी भी कोई औकात नही
Happy Ram Navami
राम जी आपके जीवन में प्रकाश लायें,
राम जी आपके जीवन को सुन्दर बनायें,
त्याग कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लायें !
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
सतरंज कि चाल का डर उन्हे होता है,
जो सियासत करते है
हम तो अयोध्या के राजा श्रीराम के भक्त है
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
मंगल भवन अमंगल हारी,
धुर्वे दशरथ अचर बिहारी,
राम, सिया राम, सिया राम जय जय राम
Happy Ram Navami
राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है,
Happy Ram Navami
अयोध्या के वासी राम,
रघुकुल के कहलाये राम,
पुरुषों में हैं उत्तम राम,
सदा जपों हरी राम का नाम
कलम की धार तेज
कर स्याही खून की बना दो…
हर एक हिन्दू के अन्दर
भगवाँ को जगा दो
Happy Ram Navami
ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,
राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं
Happy Ram Navami
हाथ में तलवार हैं,
वाणी की भी धार हैं,
फिर भी रहते शांत हैं,
क्योंकि श्रीराम के संस्कार हैं
Happy Ram Navami
गली-गली में ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में राम होना चाहिए !
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
दिल पर भगवा प्रेम छाया हैं,
राम राज फिर आया हैं,
देख ताक़त हिन्दू की
पूरा संसार घबराया हैं।
गंगा बड़ी गोदावरी, तीरथ बड़ा प्रयाग,
सबसे बड़ी अयोध्या नगरी, जहां राम लिये अवतार
श्री राम जयंती की शुभकामाएं
चिंगारियों को हवा देकर,
हम दामन नहीं जलाते
हमारे मजबूत इरादे ही,
जिहादियों में आग लगा देते हैं
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
चलता रहा हुँ अग्निपथ पर चलता चला जाऊँगा,
श्रीराम का भक्त हुँ झुकना मैने सीखा नहीं…
Happy Ram Navami
जिसके मन में श्रीराम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है.
Happy Ram Navami
हम पर ऊँगली सोच समझ कर उठाना,
हम राम भक्त है मारते नहीं, मार डालते हे…
श्री राम जन्म की शुभकामाएं
हकूमत दूसरों के दम पर तो कोई भी कर ले,
जो अपने दम पर छा जाए, वो हम राम भक्त है..!!
श्री राम जयंती की शुभकामाएं
श्रीराम का वंशज हूँ मैं,
गीता ही मेरी गाथा हैं,
छाती ठोक के कहता हूँ,
भारत ही मेरी माता हैं
Happy Ram Navami
श्री राम की भक्ति में दिन चैन से गुजरते हैं,
राम नाम की शक्ति से हम गम
रूपी सागर में भी आराम से तरते हैं
Happy Ram Navami
मन राम का मंदिर हैं,
यहाँ उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग नहीं होगा,
बस राम को थामे रखना।
राम नाम का महत्तव ना जाने,
वो अज्ञानी अभागा हैं,
जिसके दिल में राम बसा,
वो सुखद जीवन पाता हैं
Happy Ram Navami
देख तज के पाप रावण,
राम तेरे मन में हैं, राम मेरे मन में है,
मन से रावण जो निकाले,
राम उसके मन में है…
Happy Ram Navami
गली-गली में ऐलान होना चाहिए,
हर मंदिर में राम होना चाहिए,
इतना तो गुणगान होना चाहिए,
मिले किसी से तो जय श्रीराम होना चाहिए।
श्री राम जयंती की शुभकामाएं
बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर,
पर कहां से लाओगे रामभक्तों वाले तेवर…
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
प्रेम गीत गाए
राम नाम का,
लाल रंग है तन में,
क्या धन क्या मोह उसके लिये,
श्रीराम बसे जिसके मन में
श्री राम का वंशज हूँ मैं, गीता ही मेरी गाथा है,
गर्व से कहता हूँ, भारत ही मेरी माता है.
Jai Shree Ram Shayari
राम जी कोई ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता हैं राम जी के द्वार,
उसको कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं.
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
बुराई का अंत होता है हर अध्याय में,
श्री राम का ये भक्त निवास करता है अयोध्या में.
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
श्री रघुवीर भक्त हितकारी,
सुनि लीजै प्रभु अरज हमारी,
निशि दिन ध्यान धरै जो कोई,
ता सम भक्त और नाहिं होई.
Ram Shayari
जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके बैकुंठ धाम हैं,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण हैं.
हम जोर से भी PANIबोल दे जय श्री राम,
बुराई कांपने लगती है सुनकर ये नाम.
मुझे तो दौलत मिल गई राम नाम की,
मेरे लिए ये दुनिया सारी किस काम की.
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
बुराई दम तोड़ देगी,
इसमें कितना जोर है,
अब तो चारों तरफ
राम नाम का ही शोर है.
ब्राह्मण हूँ, हिंदुत्व की बात जरूर करूँगा,
एक बार नहीं, मैं हजार बार जय श्री राम कहूँगा।
श्री राम जयंती की शुभकामाएं
गरज उठे गगन सारा,
समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा,
जब गूंजे जय श्री राम का नारा।
श्री राम जयंती की शुभकामाएं
खिल उठे ये चमन सारा,
जब गूँजे जय श्री राम का नारा।
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
राम की कृपा नवजीवन हैं,
राम का नित वन्दन हैं,
राम के आशीष से मंगलमय तन मन हैं.
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
राम तो घर-घर में हैं,
राम हर इक आँगन में हैं
मन से जो रावण निकाले,
राम उसके मन में हैं.
श्री राम जयंती की शुभकामाएं
नहीं पता कौन हूँ,
और कहाँ मुझे जाना है,
राम का भक्त हूँ,
मुझे राम के दर पर जाना है.
राम ही तो करूणा में हैं, शांति में राम हैं
राम ही हैं एकता में, प्रगति में राम हैं,
राम बस भक्तो के नही, शत्रुओं के भी चिंतन में हैं,
देख तज के पाप रावण, राम तेरे मन में हैं.
श्री राम जयंती की शुभकामाएं
इतना मत सजाओ मेरे
श्री राम को नजर लग जायेगी,
उस नीबू और मिर्ची की
क्या औकात जो आपकी नजर उतारेगी।
रघुकुल रीति सदा चलि आई,
प्राण जाए पर वचन न जाई.
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी,
उस प्रभु श्री राम से क्या छिपावे जिसके हाथ में हैं सब की डोरी।
श्री राम जयंती की शुभकामाएं
राम नाम का महत्व न जाने,
वो अज्ञानी अभागा हैं,
जिसके दिल में राम बसे,
वो ही सुखद जीवन पाता हैं.
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मैं श्री राम की मस्ती में।
Jai Shri Ram Shayari
राम जिनका नाम हैं,
अयोध्या जिनका धाम हैं,
ऐसे रघु नन्दन को हमारा प्रणाम हैं.
राम जन्म की शुभकामनाएँ
मैं झुक नही सकता, मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ,
जला दे जो अधर्म की रुह को,
मैं वही श्री राम का दास हूँ।
Ram Shayari in Hindi
ध्यान धरे शिवजी मन माहीं,
ब्रम्हा इंद्र पार नहिं पाहीं,
जय जय जय रघुनाथ कृपाला,
सदा करो सन्तन प्रतिपाला.
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
धन दौलत की चाह रखने वाला बिखर जाता है,
प्रभु श्रीराम को चाहने वाला निखर जाता है.
Happy Ram Navami
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी,
सारा खजाना छोड़ दिया,
श्रीराम के प्यार में दिवानों ने,
राज घराना छोड़ दिया
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
कोई मिटा न सके जिसकी हस्ती,
हम करते है उसकी भक्ति,
हम प्रभु श्री राम के दास है
हम भी रखते है भुजाओ में
बुराई मिटाने की शक्ति।
Happy Ram Navami
माला से मोती तुम मत तोड़ो,
धर्म से मुँह तुम मत मोड़ो,
बहुत कीमती हैं जय श्री राम का नाम,
जय श्री राम बोलना तुम मत छोड़ो।
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
ना गिनकर देते हैं,
ना तोलकर देते हैं,
जब भी प्रभु श्रीराम देते हैं,
दिल खोल कर देते हैं।
Happy Ram Navami
हम प्रभु राम नाम की
शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे
हम तो श्रीराम के दीवाने है.
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
जय श्रीराम का नारा लगाकर,
पूरा दुनिया पर छा जाते है,
दुश्मन भी छुपकर देखता है
जब श्रीराम के भक्त आ जाते है.
Happy Ram Navami
मन राम का मंदिर हैं
यहाँ उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा
बस राम को थामे रखना.
राम नाम की ज्योति मन में जगा ले,
बर्षो से सोये तू अपने भाग्य जगा ले.
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
दुखो में भी निकलेगा रास्ता,
तू सिर्फ प्रभु राम में रख आस्था।
Happy Ram Navami
बुराई कितनी भी कोशिश करें सच्चाई को दबाने की,
जिसके साथ श्रीराम हो उसे क्या डर जमाने की.
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
राम नाम की लूट है,
लूट सको तो लूट,
पछताये क्या होत है
जब प्राण जाए छूट.
बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़े और जेवर,
लेकिन कहाँ से लाओगे राम भक्तों वाले तेवर।
श्री राम नवमी की शुभकामाएं
मित्रों इस लेख में Shri Ram का संग्रह प्रस्तुत किया है. उम्मीद है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए Notification को Allow करें.