1 जनवरी स्टेटस, 1 जनवरी शायरियाँ और 1 जनवरी कोट्स | 1 January Status, 1 January Shayari and 1 January Quotes in Hindi
31 दिसंबर को वर्ष का अंत होने के बाद 1 जनवरी से नए अंग्रेजी कैलेंडर वर्ष की शुरूआत होती है. इसलिए इस दिन को पूरी दुनिया में नया साल शुरू होने के उपलक्ष्य के पर्व की तरह मनाया जाता है. यह दिन साल का पहला दिन है, जिसके साथ हमे नई खुशियाँ और नई प्रेरणा मिलती है.
जनवरी नये-नये सपने आँखों को दिखा देती है,
मुसीबत में कैसे मेहनत की जाती है सिखा देती है.
मेरे अंदर की प्रेरणा तुम जनवरी सी लगती हो,
उत्साह और उम्मीदों से भरी सी लगती हो,
सरसों के पीले फूलों सी प्यारी लगती हो,
कुहरे और सर्द दिन की धूप सी उजयारी लगती हो.
हमको जलाकर अपना हाथ सेंकती है,
जनवरी की ठंड तुम्हारी यादों को भी लग रही है.
जनवरी के कुहासें में भी यादें धुधली नहीं होती,
बिछड़ा हुआ प्रेम सर्द रातों में बहुत याद आता है.
मैं बिलकुल दिसम्बर की तरह हूँ,
और वो बिलकुल जनवरी की तरह है,
मुझे उस तक जाने में सिर्फ एक महीने लगते है,
पर उसे मुझ तक आने में पूरे साल लग जाते है.
आप यकीन माने या ना माने, मगर जनवरी में
सबसे ज्यादा मजा रजाई ही देती है.
साल बदलने से किस्मत नही बदलती है,
जनवरी से दिसम्बर तक मेहनत करना पड़ता है.
महसूस करना ये खूबसूरत पल और जनवरी की बारिश,
हाथों में हाथ और तेरे साथ मेरी चाय की ख्वाहिश.
अधूरी है ख्वाहिश सिमट रही है जनवरी,
खड़ी है चौखट पर इश्क़ वाली फरवरी.
इस जनवरी माह में कोहरे और
ओस की मोहब्बत को खिल जाने दो,
चलो एक बार और इतिहास में
दास्ताँ-ए-मोहब्बत लिख जाने दो.
ऐ जनवरी के तापमान बता जरा
किसके प्यार में इतना गिर रहा है.
बस कुछ इस तरह दिसम्बर का अंजाम हो,
कि मेरी आने वाली हर जनवरी में तेरा नाम हो.
कपकपाती से ठंडी दिन और कोहरे की रात,
उफ़ ये जनवरी की ठंड और उस पर तेरी याद.
जनवरी आया सपने दिखाया,
दिसम्बर आया आईना दिखाया.
अगर जिन्दगी में प्यार की कमी हो,
तो जनवरी की ठंड बड़ी तकलीफ देती है.
साल बीता और जनवरी की ठंड आई,
ना दिल की नफरत मिटी ना मोहब्बत हो पाई.
ऐ जनवरी तू बता मेरे दिल में इतनी जलन क्यों है,
इश्क़ में टूटे हुए दिल को ठंडक तू भी नही पहुंचा पाता है.
जनवरी के ठंड में अच्छा लगता है जब बाहर आग जले,
मगर आँखों से आँसू निकल आते है जब दिल के अरमान जले.
ना मुझे दिसम्बर के जाने का गम है,
ना जनवरी के आने की ख़ुशी है
वो अब भी किसी गैर की है,
वो तब भी किसी गैर की रहेगी.
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी ख़ास को याद करे,
किया जो फैसला नए साल कि शुभकामनायें देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुवात आपसे करे…
ऐ बेरहम जनवरी तू मुझे क्यों सता रही है,
मोहब्बत है उससे, उसको तू क्यों नहीं बता रही है.
साल जरूर बदल रहा है लेकिन साथ नह
सदैव स्नेह बनाये रखें
नव वर्ष की आपको एवं परिवार को
मुझे ना सर पे ताज चाहिये…
ना दुनिया पे राज चाहिये…!
साल 2022 मै बस इतनी हि मांग है भगवान से
कोई गरीब भुखा नही सोना चाहिए…!
हर बार जब भी नया साल आता हैं,
हम दुआ करते हैं
कि आपको इस साल भी
वह सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं.
हम साल के अंतिम महीने मे है
मैंने महसूस किया की,
मुझे उन सभी दोस्तों का शुक्रिया
करना चाहिए जिन्होंने ईस साल मुझे
मुस्कुराने की वजह दी और मेरा साथ दिया..
आप उन्ही मे से एक है…
आपका धन्यवाद और
नए साल की खूब खूब बधाई!
नववर्ष का यह तोहफा स्वीकार कीजिए।
सूरज की किरणों के साथ नमस्कार कीजिए।।
नववर्ष की ये दुआ है दोस्त,
न दिल कभी उदास रहे,
उज्जवल भविष्य आपका हो,
प्यार का अहसास रहे।।
पूरी करके शिक्षा अपनी,
उन्नति को गले लगाना तुम।
नववर्ष के शुभ अवसर पर,
जीवन को महकाना तुम
दिन को रात से पहले
चांद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले
और आपको सबसे पहले
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है.
इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे
इन दुआओं के साथ आपको नया साल मुबारक हो !
हर साल आता है,
हर साल जाता है;
इस नये साल में आपको वो सब मिले;
जो आपका दिल चाहता है
जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नही आएगा
मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है,
दिलो की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है
अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे,
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे
दिलों की धड़कनों को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान, अब भड़कने दो
उठो और देखो खुशी से झूमकर आया है नया साल
खिला दो फूल तमन्नाओ को, महकने दो
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही
गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया है,
गगन के पांव से घुंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमों से आया है आज नया साल
जो की तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया है
पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,
उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास।
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,
हम सोचते ही रह गए और गुजर गया साल।
लक्ष्मी जी का हाथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
और देवताओं के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
मित्रों इस लेख में 1 January का संग्रह प्रस्तुत किया है. उम्मीद है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए Notification को Allow करें.