टीचर के लिए मजाकिया, जन्मदिन शुभकामनाएँ, टीचर डे बधाई स्टेटस | Funny Status Birthday Wishes For Teacher and Teachers Day Wishes Status
भारत के सबसे सम्मानित राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने अपने शिक्षक के कारण एक महान एयरोस्पेस इंजीनियर के रूप में अपना स्थान अर्जित किया एवं वे कहते है की अगर मेरे गुरु नहीं होते तो आज में इस स्थान पर नहीं होता. शिक्षक बच्चों को ज्ञानी और संस्कारी बनाते हैं. शिक्षक छात्र के जीवन में एक ऐसा महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है, जो किसी भी सामान्य छात्र को शिक्षा देकर उसका पूरा जीवन बदल सकता है. हमारे पूजनीय शिक्षको के लिए शायरियाँ और सोशल मीडिया स्टेटस.
सही क्या है, गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते हैं आप,
सच क्या है, झूठ क्या है, ये समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को सरल बनाते हैं आप
शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार
जीवन में कुछ पाना है
तो शिक्षक का सम्मान करो
गुरु बिना ज्ञान नही ,गुरु बिना सुनी हैं जिंदगानी,
गुरु बिना न राम मिले ना मिले सत्य का राज
जब मिले गुरु का ज्ञान तो हो जाये सत्य का ज्ञान
माँ-बाप की मूरत है गुरू
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू
जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,
उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से,
समझ कल्याण में जीतने माँ-बाप होते है खास,
उतने ही गुरू के कारण होती है देश की साख
गुरूदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर ,गर्व से उठते हैं हमारे सर ,
हम रहे ना रहे कल ,याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल ,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल
सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप
वक्त और टीचर में
थोड़ा सा फर्क होता है
टीचर सीखा कर इम्तेहान
लेता है और वक्त
इम्तेहान लेकर सिखाता है
मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी ही
अच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितना कि सफलता
एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और
एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते है
साक्षर हमें बनाते हैं,जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक हैं – जो गुरु कहलाते हैं
गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां
सत्य का पाठ जो पढ़ाये
वही सच्चा गुरु कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसान
बनाये वही सच्चा गुरु कहलाये
गुरू यह दुनिया,दुनिया न होती, गर खुदा का नूर न होता
यह दुनिया कितनी बेजान होती, गर संगीत का सुर न होता
खुदा खुदा न होता, संगीत संगीत न होता,
गर इस दुनिया में गुरूओं का गुर न होता
गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार,
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार
जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप,
बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप
सही क्या है गलत क्या है ये सबकपढ़ाते है आप,
सच क्या है झूठ क्या है ये समझातेहै आप,
जब सूझता ता नहीं कुछ तो रहो को
सरल बनाते है आप
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश
को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
भगवान ने दी जिंदगी,
माँ-बाप ने दिया प्यार,
पर सीखने और पढ़ाई के
लिए ए गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान कीजोत जलाई है,
आप के साथ रहकर हमने शिक्षापाई है,
गलत राह पर भटकते थे जब हम
तो अपने ही हमे राह दिखाई है
जीवन में कभी हार न मानना
संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ
शत-शत नमन उन शिक्षकों को
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ
Status for Teacher
ज्ञान का दीपक गुरु जलाते है
अंघियारा अज्ञान मिटाते है
विघ्या रूपी घन देकर गुरु प्रगति
मार्ग पर हमें बढ़ाते है
गणित के सवालों को अपने सुलझाया
भूगोल में अटके तो रास्ता दिखाया
विज्ञान का ज्ञान आपने समझाया
शिक्षक होने का हर फर्ज आपने निभाया
देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे नमक चरणो में गुरु तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है
हैप्पी टीचर्स डे.
दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
है आभारी उन गुरूओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
एक अच्छा शिक्षक आशा की प्रेरणा
कल्पना को साकार और अघ्यन के
लिए प्रेम जगा सकता है
शिक्षक होते है ज्ञान की ज्योति
सदा देता है ज्ञान का मोती
रखे हमेशा बच्चो का घ्यान
नहीं कम होने देते कभी ज्ञान
बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार
हमे शिक्षित करने के लिए अपने
जो कड़ी मेहनत और
प्रयत्न किये है हम उसके सदा
आभारी रहेंगे
आदर्शों की मिसाल बनकर
बाल जीवन संवारता शिक्षक
सदाबहार फूल सा खिलकर
महकता और महकाता शिक्षक
नित नए प्रेरक आयाम लेकर
हर पल भव्य बनाता शिक्षक
संचित धन का ज्ञान हमें देकर
खुशियाँ खूब मनाता शिक्षक
अक्षर अक्षर हमें सिखाते,
शब्द शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते
एक बेहतरीन टीचर के साथ
गुजरा हुआ एक दिन,
दिल लगा के पढ़े हुए
1000 दिनों से बेहतर है
देते है शिक्षा शिक्षक हमारे,
नमन चरणों में गुरू तुम्हारे,
बिना शिक्षा सुना जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन हैं
गुरू गोविंद दोउ खड़े, काके लागू पाव,
बलिहारी गुरू आपने, गोविंद दियो बताय
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण,
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरू को हम करते प्रणाम
एक अच्छा सिक्षिक मोमबत्ती की तरह होता है,
जो खुद को जला कर दूसरों के लिए प्रकाश करता है
गुरू ब्रम्हा, गुरू विष्णु, गुरू देवो महेश्वरा,
गुरू साक्षात परम्ब्रम्ह तस्मय श्री गुरूवनमः
हैप्पी टीचर्स डे
हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद.
जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है,
वो रहा दिखाने वाला गुरू ही होता है,
जिसके मन में गुरू के लिए सम्मान होता है,
उसके चरणों में एक दिन पूरा जहान होता हैं
शिक्षक और सड़क दोनों एक
जैसे होते है,
खुद जहां है वहीं पर रहते है
मगर दुसरो को उनकी मंजिल तक
पहुंचा ही देते है
विद्यालय मेरे लिए मंदिर है,
गुरू मेरे ईश्वर है,
हमारे दिल में नित उनके लिए सम्मान हैं
सत्य और न्याय के पथ पर चलना
शिक्षक हमे बताते है,
संघर्षों से लड़ कर जितना शिक्षक
हमे सिखाते है
आप हमे पढ़ाते हो
हमे समझाते हो
हम बच्चो का भविष्य
आप ही तो बनाते हो
सत्य न्याय की राह पर चलना शिक्षक सिखाते है,
जीवन संघर्षों से लड़ना हमें सिखाते है,
कोटि-कोटि नमन है उस गुरू को,
जीवन को जीवन हमें सिखाते हैं
ऐ जिन्दगी तुझे भी हैप्पी
टीचर्स डे,
तूने मुझे बहुत कुछ सिखाया है
और आज भी सीखा रही है
रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरूओं को में प्रणाम करता हूँ,
जमीन से आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनर,
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ
देते है शिक्षा शिक्षक हमारे नमन चरणों में,
गुरु तुम्हारे बिना शिक्षा सुना जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है
ज्ञान का दीपक गुरू जलाते,
अँधियारा अज्ञान मिटाते,
विद्या रूपी धन देकर गुरू,
प्रगति मार्ग पर हमें बढ़ाते
लोग कहते है के काला रंग अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड
लोगों की जिन्दगी बदल देता है
जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है,
कुछ इस तरह गुरू अपना फर्ज निभाता हैं
गुरु और वक्त दोनों शिक्षा देते है
जो गुरु के शिक्षा का
अपमान करते है उन्हें वक्त सिखाता है
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया
गुरु की कोई उम्र नहीं होती
अगर आप अपने से छोटी उम्र के
व्यक्ति से भी कुछ सीखते है
तो वह आपका गुरु है
गुरू ज्ञान दीप की ज्योति से,
मन आलोकित कर देता है,
विद्या का धन देकर,
जीवन सुख से भर देता है,
प्रणाम गुरू को जो ज्ञान की
खुशबू से जीवन भर देता हैं
समय एक महान शिक्षक है लेकिन दुर्भाग्यवश
यह अपने सभी छात्रों को मार देता है
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान
धुल थे हम सभी आसमां बन गये,
चाँद का नूर ले कहकंशा बन गये,
ऐसे सर को भला कैसे कर दे विदा,
जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये
जल कर भी दुनिया रौशन करना मैंने
अपने शिक्षक से सीखा है
तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से
हर काम आसान हो जाता है,
जब सच्चे शिक्षक का सनिध्य मिलता है,
फिर चाहे कितने ही आये जीवन में उतार-चढ़ाव,
शिक्षक के चरणों में ही मिलता है ठहराव
गुरू तेरी महिमा को मैं कैसे करूँ बयां,
लिखने बैठूं जो तेरी महिमा तो यह अंबर छोटा पड़ जाये,
ऐसे मेरे गुरू है जो सब को इंसानियत का पाठ पढ़ायें,
उनके चरणों में हम बस शीश झुका कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते जाये
Teacher day wishes Status
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य दिया है
हर समय आपने सहारा जब भी लगा मुझे, कि मैं हारा
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आज टीचर्स डे के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं कि
आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं
हमारा ध्यान रखते हैं
हमें प्यार करते हैं
वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है
हैप्पी टीचर्स डे
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरे आपने मुझे
कलम चलाना सिखाया ज्ञान का दीप जला मन में
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया
हैप्पी टीचर्स डे
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाती
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर है
जिनसे रौशन हुआ जमाना
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
तीन लोक नवखण्ड में गुरु से बड़ा ना कोय,
करता करे न करी सके गुरु करे सो होय.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
शिक्षक दिवस के अवसर पर,मेरे गुरू के
चरणों में प्रणाम, मेरे गुरू जी कृपा राखियों
तुझे ही अर्पण मेरे प्राण शिक्षक दिवस की
हार्दिक शुभकामनाएं.
गुरू जो सीखता है उसे सीख लो वरना वक्त की
मार खाओगे,जो शिक्षा गुरू मुफ्त में देते है,उसे
हाथ जोड़कर मांगने से भी न पाओगे
जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत
प्रणाम. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं,
वे खुद को जला कर हम स्टूडेंट्स की ज़िन्दगी
रौशन कर देते हैं ! इस दुनिया के हर एक शिक्षक
को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरूओं को में प्रणाम करता हूँ,जमीन से
आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनर,
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना आप ही को
हमने गुरु हैं माना, सीखा हैं सब कुछ आपसे
हमने, कलम का मतलब आपसे हैं जाना.
एक बेहतरीन टीचर के साथ
गुजरा हुआ एक दिन,दिल लगा के
पढ़े हुए1000 दिनों से बेहतर है
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
गुरू के बिना ज्ञान कहाँ, ज्ञान बिना मान कहाँ,
गुरु ने दी शिक्षा जहाँ, सुख की सुख हैं वहाँ.
आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य
दिया है हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी
गुरु बिना ज्ञान नही ,गुरु बिना सुनी हैं जिंदगानी,
गुरु बिना न राम मिले ना मिले सत्य का राज
जब मिले गुरु का ज्ञान तो हो जाये सत्य का ज्ञान
शिक्षक होते है ज्ञान की ज्योति सदा देता है
ज्ञान का मोती रखे हमेशा बच्चो का घ्यान
नहीं कम होने देते कभी ज्ञान
बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
वह साधारण शिक्षक बताता है अच्छा शिक्षक
बताता है श्रेष्ठ शिक्षक दर्शाता है महान शिक्षक
प्रेरित करता है शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.
तीन लोक नवखण्ड में गुरु से बड़ा ना कोय
करता करे न करी सके गुरु करे सो होय
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत
जलाई है आप संग रहकर हमने शिक्षा
पाई है,गलत राह पर भटके जब हम,
तो अपने ही हमें सही राह दिखाई है.
अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले
जाने वाले गुरू,जीवन की रहा दिखाने
वाला गुरू,इंसान को इंसान बनाता है गुरू
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
गुरू बिना ज्ञान कहाँ, उसके ज्ञान का आदि
न अंत यहाँ गुरू ने दी शिक्षा जहाँ, उठी
शिष्टाचार की मूरत वहाँ
गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,गुरु हैं मेरे अनमोल.
जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से हर गुरु,
अपना फर्ज निभाता है
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरूवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम तो गुरूवर ने राह दिखाई है
माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं
Happy Teachers Day to all.
जो बनाए हमें इंसान और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
शिक्षक हैं एक दीपक की छवि जो जलकर दे
दूसरों को रवि ना रखता वो कोई ख्वाइश बड़ी
बस शिष्य की सफलता ही हैं खुशियों की लड़ी
तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस
मुकाम पे, आज शिक्षक दिवस के दिन करते है
आभार सलाम से
Teacher Birthday Wishes Status
एक शिक्षक जो एक दोस्त, एक मार्गदर्शक,
एक संरक्षक, प्रेरणा का स्रोत से अधिक है
सर आपके साथ अब तक की यह यात्रा अचूक रही है.
अपने छात्र होने के लिए मुझे चुनने के लिए धन्यवाद
मेरे प्रिय अध्यापक जी जन्मदिन की बधाईयाँ
और आपके बताये मार्ग पर चलता हूँ
और आज मैं इसी की वजह से सफल हूँ
और मुझे सफल बनाने में आपका
बहुत योगदान रहा आपका आशीर्वाद
मुझ पर बना रहे
हैप्पी बर्थडे सर
हीरे को दे तराश तो कीमत बढ़ जाती है,
जो विद्या धन हो पास तो जिंदगी सँवर जाती है,
यदि फल-फूल रखों प्रभु के आगे तो प्रसाद बन जाता है,
अगर शिष्य झुके गुरु के आगे तो इंसान बन जाता है
Wish you a very Happy Birthday Sir
मुझे गणित सिखाकर, आपने मुझे केवल संख्याओं
को जोड़ना नहीं सिखाया बल्कि मेरे जीवन में मूल्य
कैसे जोड़ा जाए, यह भी सिखाया
जन्मदिन की बधाई गुरु जी
वह नहीं जो हमें
कक्षा में पढ़ाते हैं बल्कि हर
वो व्यक्ति जिससे हम सीखते
हैं वह हमारा गुरु है
जन्मदिन की बधाई
मैं जीने के लिए अपने
पिता का ऋणी हूँ, पर
अच्छे से जीने के लिए
अपने गुरु का
हेप्पी बर्थडे गुरु जी
आज मैं जो कुछ भी हूं
सिर्फ इसलिए हूं क्योंकि
एक ख़ास शख्स मेरी जिंदगी में है
आज आपके जन्मदिन पर शुभकामनाओं और
भावनाओं को जाहिर करने के लिए मेरे पास
अलफ़ाज़ नहीं हैं
हेप्पी बर्थ डे सर जी
आप हमारे पसंदीदा शिक्षकों में से एक हैं
आपने हमें सिखाया है कि क्या सही है
और क्या गलत है आपको जन्मदिन की
बहुत बहुत बधाई, प्रिय शिक्षक.
उम्र के इस मुकाम पर आकर मुझे
अहसास हो रहा है कि मेरी बुरी आदतों
को भी आप कैसे बर्दाश्त करते थे
मेरी जिंदगी संवारने और मुझे एक अच्छा
इंसान बनाने के लिए शुक्रिया
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत
शुभकामनाये गुरूजी
मेरे पहले गुरु, पहले मूर्ति और पहले नायक
को जन्मदिन की शुभकामनाएं
प्रिय शिक्षक मैं हमेशा आपकी
ओर देखूंगा.. आपको जन्मदिन की
बहुत बहुत शुभकामनाये गुरूजी
प्रिय सर , आप एक महान शिक्षक
और मार्गदर्शक हैं, मैं आज जो कुछ भी हूँ
उसमे आपका बहुत बड़ा योगदान है
मैं आपके स्नेह और पथ प्रदर्शन के लिए
सदैव आपक आभारी रहूँगा.
आपको जन्मदिन की बधाईया.
उन कौशल और मूल्यों के लिए धन्यवाद,
जो आपने मुझे स्कूल में दिए हैं.
जन्मदिन मुबारक
अच्छे शिक्षक किस्मत की तरह होते है,
जो ईश्वर की प्रार्थना करने से हमें मिलते है
जन्मदिन की बधाइयाँ
अगर इस जहां में Best Teacher
के लिए कोई Award होता तो हर
दिन वह आपके नाम ही होता
Happy Birthday Sir
आपने बनाया है मुझे इस योग्य
कि प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य
दिया है हर समय आपने इतना सहारा,
जब भी लगा मुझे कि मैं हारा,
आपको जन्मदिन की बधाईया
एक महान व्यक्तित्व को
जन्मदिन की, शुभकामनाएं जो
सप्ताह के हर, दिन को एक प्रेरणादायक
अनुभव बनाता है
Happy Birthday Sir
मैं आपको सफलता, भाग्य, और खुशी
की शुभकामना देता हूं! ऐसे देखभाल
करने वाले शिक्षक होने के लिए धन्यवाद
Happy Birthday Sir
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है
ये कबीर बतलाते है, क्योंकि
शिक्षक ही भक्तों को, ईश्वर
तक पहुँचाते हैं
हैप्पी बर्थडे गुरुजी
रचनात्मक अभिव्यक्ति और
ज्ञान में ख़ुशी को जगाना शिक्षक
की सर्वोच्च कला है आपको
जन्मदिन की ढेर सारी
बधाइयाँ हो सर
मेरी इच्छा है कि आप एक पूर्ण जीवन
और कई वर्षों तक आनंद, खुशी और
सफलता प्राप्त करें क्योंकि आप
ज्ञान फैलाते हैं
जन्मदिन मुबारक हो
आपके पाठों ने मुझे आगे की कई
चुनौतियों के लिए तैयार किया है.
एक प्रतिभाशाली ट्यूटर को
जन्मदिन मुबारक हो
दुनिया के लिए आप एक मिसाल हो,
एक अच्छे शिक्षक की हर खूबी आप में है
मैं कभी लफ़्ज़ों में बयां नहीं कर पाया
मगर सर, मैं भी आपके जैसा बनने का ख्वाब देखता हूं
Happy Birthday my dear Sir
मेरे पसंदीदा शिक्षक और
एक अद्भुत व्यक्ति को
जन्मदिन मुबारक हो
एक शिक्षक,
एक मित्र और एक
मार्गदर्शक भी होता
जैसे की आप सर
हैप्पी बर्थडे सर
जैसे ही आप हमारी कक्षा में प्रवेश करते हैं,
हम सभी जानते हैं कि एक मजेदार सिखने को मिलेगा,
और आप हमें ज्ञान की अद्भुत दुनिया में ले जाते हैं,
जन्मदिन मुबारक गुरु जी
माताएं देती नव जीवन,
पिता सुरक्षा करते हैं,
लेकिन सच्ची मानवता,
शिक्षक जीवन में भरते हैं
मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि
आपने मुझे बहुत सी चीजों के शिक्षा
दी और मैं आज भी आपके द्वारा दी
गयी शिक्षा का पालन करता हूँ
ज्ञान भी मिला, स्वाभिमान भी मिला
गुरु जी का आशीर्वाद से ही
जीवन का सही मुकाम मिला
जन्मदिन के अवसर पर आपको ढेरों शुभकामनाएं
हमें आपके द्वारा दिए गए असाइनमेंट की पंसद नहीं हैं,
हमें आपसे मिले डांट पंसद नहीं हैं,
लेकिन, हमें आपके पढ़ाने के अनूठे विचार पसंद हैं
अपने जन्मदिन को अनूठे विचारों के साथ मनाएं
”एक अच्छे शिक्षक को जन्मदिन मुबारक”
जो लक्ष्य है जीवन के,
सिखाया आपने कि उन्हें कैसे पाएं,
मेरी तरफ से आपको,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
मैं पहले मूर्ख था
आपने समझाकर, समझदार बना दिया
नादान था लेकिन आपने ज्ञानी बना दिया
Happy birthday to you my teacher जी
गुरु केवल वह नहीं जो हमें
कक्षा में पढ़ाते हैं बल्कि हर
वो व्यक्ति जिससे हम सीखते
हैं वह हमारा गुरु है
जन्मदिन की बधाई गुरु जी
नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद,
बस चाहिए हर पल आपका आशीर्वाद,
हूँ जहाँ आज मैं उसमें है,
आपका बड़ा योगदान जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान..
हेप्पी बर्थडे सर
शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,
गुरू का आशीर्वाद मिले,
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है
Happy birthday sir
जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से,
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता शिक्षक वो दांव है,
हेप्पी बर्थ डे सर..
एक शिक्षक ही हमें जिंदगी की,
तमाम उलझन से लड़ने में,
हमारा व्यतित्व निर्माण करता है
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं गुरु जी
मैं जीने के लिए अपने पिता का ऋणी हूँ,
पर अच्छे से जीने के लिए अपने गुरु का..
जन्मदिवस की ढेरो शुभकामनाएँ गुरु जी
आज का दिन है बहुत प्यारा
कभी प्यार से सिखाया और कभी मारा
लेकिन आप ही हो जिसने मेरे जीवन को संवारा
मेरी तरफ से आपके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
जब भी आप महान शिक्षको का अध्यन करेगे,
आप उनकी जीवन शैली से बहुत कुछ सीख सकते है..
हेप्पी बर्थडे गुरुजी
गुरू का ज्ञान अनंत होता है,
यह बात कभी नहीं निकलेगी दिलों से,
आपने बनाया है मुझे इस काबिल,
कि मैं लड़ सकूं हजार मुश्किलों से..
हेप्पी बर्थडे गुरुजी
हमें बर्दाश्त करना मुश्किल था,
लेकिन आज आप आराम कर लेते थे,
और हमें इस काबिल बनाने के लिए,
मेरे सबसे अच्छे शिक्षक को जन्मदिन मुबारक हो..
घने अंधकार में हमें एक ही
आदमी रास्ता दिखाता है,
वो है हमारे गुरु आपको
जन्मदिन मुबारक हो..
लाख कर लें कोशिश,
तो भी नहीं उतरेगा आपका उपकार,
आप महान हैं आपने हमें सिखाया,
कैसे करना है जीवन से प्यार..
जन्मदिवस ढेरो शुभकामनाएँ गुरु जी
गुरु का ज्ञान आनंद होता है,
गुरु देश का भविष्य बनाता है,
और गुरु के सारे ही देश का निर्माण होता है
हैप्पी बर्थडे गुरु जी
शिक्षक उस कुम्हार की भाति होता है
जो विद्यार्थी रुपी घड़े को बनाने के लिए
बाहरी हाथ से हल्का चोट तो देता है
लेकिन घड़े के अंदर यानी हमारे आत्मा को सहारा भी देता है
हेप्पी बर्थडे गुरूजी
मुझे आपकी कक्षाएं इतनी पसंद हैं,
कि मैं इसे खत्म नहीं करना चाहता,
आपने मुझे इस विषय के बारे में बहुत कुछ सिखाया है,
और यह निश्चित रूप से भविष्य में मेरी मदद करेगा..
जन्मदिवस की ढेरो शुभकामनाएँ गुरु जी
एक बेहतरीन शिक्षक के साथ गुजरा हुआ,
एक दिन दिल लगा कर पढ़े हुए 1000 दिनों से बेहतर है,
जन्मदिन मुबारक हो सर..
वो दिन बड़े सुहाने थे
जब आप हमें पढ़ाते थे
आपने खूब कराई पढ़ाई
आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई
आपने हमारे भाग्य को फलित किया है
तुमने हमारे जीवन से सारी धूल मिटा दी है
आप हमारे जीवन के पसंदीदा और
र्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं
हर जन्म में आप मेरे गुरु हो
यही दुआ है मेरी, मेरे रब से
बहुत अच्छा पढ़ाती हैं आप
आपसे जितना सीखे उतना कम है
हैप्पी बर्थ डे टू मय डियर मैम
जीवन के पथ पर चलना सिखाया,
मुश्किलों से लड़ना सिखाया,
कैसे जी जाती है जिंदगी
यह खुद इन्होंने उदाहरण बनके समझा
Happy Birthday My Dear Gurujii
मेरे गुरु ही मेरे लिए भगवान हैं,
उन्होंने ही बनाया मुझे इंसान है
Happy Birthday My Dear गुरुजी
Funny Teacher Status
अरमान में काली घटा छाई है,
आज फिर टीचर से मार खाई है,
सब कहते है सुधर जा सुधर जा
पर क्या करे आज मैडम फिर
कैटरीना बनके आई है
गुरूजी ने पूछा जिसको सुनाई नही देता
उसको हम क्या कहेंगे,
छात्र बोला उससे कुछ भी बोल दीजिये
फर्क क्या पड़ेंगे.
शिक्षक ने पूछा घर पर क्या बताओगे बेटा,
मैंने तो तुम्हारे लंच बॉक्स का खाना खा लिया,
छात्र ने बड़े मासूमियत सी बोला गुरूजी
घर पर बोल दूँगा इक कुत्ते ने खा लिया
मोटा मरता मोती पे
भूखा मरता रोटी पे
मास्टरजी की दो लडकियाँ
मैं मरता हूँ छोटी पे
मेम जबसे आपको देखा
क्या कॉपी और क्या पेन,
तेरे मस्त-मस्त दो नैन,
मेरे दिल का ले गये चैन,
खो गई कॉपी, गुम गया पेन
मास्टर जी एक होटल में खली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे
वेटर ने पूछा : मास्टरजी खाली कटोरी में कैसे खा रहे है?
मास्टर जी : भईया, हम गणित के अध्यापक है
दाल हमने मान ली है
एक दिन मैडम ने बच्चे से पूछा
स्कूल क्या है
बच्चे ने जवाब दिया :
स्कूल वो जगह है जहाँ पर
हमारे पापा को लुटा और हमे कुटा जाता है
सत्य न्याय के पाठ पर चलना, शिक्षक हमें बताते हैं
जीवन संघर्षों से लड़ना, यही हमे शिक्षक सिखाते हैं
शिक्षक ने पूछा : घर पर क्या बताओगे बीटा
मैंने तो तुम्हारे लंच बॉक्स का खाना खा लिया
छात्र ने बड़े मासूमियत से बोला
गुरूजी घर पर बोल दूंगा एक कुत्ते ने खा लिया
गणित के टीचर ने खाली कटोरी में रोटी को डुबाया,
यह देखकर मेरा दिमाग बहुत ही चकराया,
मैंने पूछा यह क्या है गुरू जी
माना कि दाल है उन्होंने मुझे समझाया
शिक्षक न देखे जात-पात, शिक्षक न करता पक्षपात
निर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक सामान
शिक्षक माझी नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए सहारा
शिक्षक का सदा ही कहना, श्रम लगन है सच्चा गहना
शिक्षक है शिक्षा का सागर, शिक्षक बांटें ज्ञान बराबर
शिक्षक मंदिर जैसी पूजा, माता – पिता का नाम हैं दूजा
प्यासे को जैसा मिलता पानी, शिक्षक है वो ही जिंदगानी
सांता बंता 8वी क्लास में 8 बार फ़ैल हो गये
सांता : चल यार बनता हु सुसईट कर लेते है
बंता : पागल है क्या अगले जन्म में फिर L.K.G. से पढना पड़ेगा
अगर मैं तेरी माँ बन जाऊ तो तुझे 2 दिन में सुधार दू
बच्चा : मैडम मैं अभी जाकर मेरे बापू को बताता हु की
बापू तेरी लौटरी लगने वाली है
मित्रों इस लेख में Teacher का संग्रह प्रस्तुत किया है. उम्मीद है, आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. हमारी वेबसाइट से जुड़ने के लिए Notification को Allow करें.